आपने कई रेस्पायरेटरी कंडीशंस के बारे में सुना होगा जैसे अस्थमा (Asthma), ब्रोंकाइटिस (Bronchitis), पल्मोनरी फाइब्रोसिस (Pulmonary Fibrosis), क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD)आदि। लंग्स और छाती से संबंधित इन समस्याओं के कारण खांसी (Coughing), व्हीजिंग (Wheezing), छाती में कसाव (Chest Tightness) और सांस लेने में समस्या (Breathing Problems) जैसी कई परेशानियां हो सकती हैं। अस्थमा और ब्रोंकाइटिस दोनों के लक्षण एक ही तरह के होते हैं। इसलिए, अक्सर लोग अस्थमा और ब्रोंकाइटिस एक ही बीमारी समझ लेते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। लक्षण भले ही एक समान हों, लेकिन इन दोनों के कारण और ट्रीटमेंट सभी कुछ अलग है। आइए जानते हैं अस्थमा और ब्रोंकाइटिस (Asthma and Bronchitis) के बारे में और जानते हैं इन दोनों के बीच के अंतर को।