की जीमेदारी के प्रति जागरूक करके एक साथ मिलकर कार्य कर सकते हैं। अपने समुदाय में सक्रिय नागरिकता और स्वंयसेवक के रूप में कार्य करने से आपका बच्चा दूसरों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की अपनी क्षमता अपने अंदर महसूस कर सकता है।
और पढ़ें : बच्चों की स्वस्थ खाने की आदतें डलवाने के लिए फ्रीज में रखें हेल्दी फूड्स
बच्चों को जानवरों के लिए दयालु कैसे बनाएं: जानवरों के प्रति सम्मानजनक व्यवहार करें
क्योंकि वो जानवर हैं इसलिए आप अपने बच्चे को उनका सम्मान करना नहीं सिखाते हैं, तो आपका बच्चा किसी को सम्मान नहीं देगा। भले ही आपके घर में एक जानवर हो अपने बच्चे को उनका सम्मान करना सिखाएं। जानवरों के प्रति उनके व्यवहार को सॉफ्ट रखने की कोशिश करें। कुछ जानवर आपके अच्छे व्यवहार के बाद भी बहुत अजीब बर्ताव करते हैं। छोटे बच्चों को उनसे दूर रखें, जब तक वह उन्हें संभालना न सीख लें। आप जो भी व्यवहार करते हैं और जो उन्हें सिखाते हैं, यह आपके बच्चे के लिए एक उदाहरण का कार्य करता है। यह आपके बच्चे का स्वभाव (Child behaviours) शात कुशल बनाते हैं, और शांतिपूर्ण, विचारशील और सम्मानजनक व्यवहार सीखाता है।
और पढ़ें: क्या आप जानते हैं बच्चों को खुश रखने के टिप्स?
बच्चों को जानवरों के लिए दयालु कैसे बनाएं: जानवरों की आदतों का सम्मान करें
बच्चों को सिखाएं कि रोड़, जंगल, पेड़ पौधे जीवों का घर है। इसलिए अपने मन की सुनने के लिए उन्हें कभी भी पेड़ों से घोंसला नहीं निकालना चाहिए और न ही छोटी-छोटी गिलहरियों को परेशान करना चाहिए। बच्चों को यह एहसास कराए की कभी भी किसी को तकलीफ देकर या परेशान करके खुशी नहीं पाई जाती है। जानवरों के जीवन की देखभाल करने और उनका सम्मान करने के लिए बच्चों को पढ़ाना (Babies education), उन्हें सभी प्राणियों के प्रति दयालु होने के महत्व को जानने देता है, चाहे वह बड़ा हो या छोटा। कम उम्र में जानवरों के लिए दयालुता सीखने से बच्चों को फायदा हो सकता है क्योंकि यह उन्हें बढ़ने के साथ बेहतर और अधिक दयालु व्यक्ति बनने में मदद करता है।
और पढ़ें: बच्चों को अनुशासन सिखाने के लिए सख्त रवैया अपनाना कितना सही
क्या घर में एक जानवर पालने से बच्चे को दयालु बनाया जा सकता है?
जी हां, यदि आप वाकई अपने बच्चे को दयावान बनाना चाहते हैं, तो बच्चे के जन्म के साथ ही हो सके तो अपने घर में एक छोटा पालतू जानवर रखें। इसमें सकारात्मक पहलु यह है की जब कोई बच्चे जन्म (Baby’s birth) से ही अपना बचपन एक पालतु जानवर के साथ खेलकर बड़ा होता है तो उसका स्वभाव पहले से ही दयालु और काइंड रहता है। कुछ मामलों में यह देखा गया है, जो लोग शुरू से अपने घरों में एक जानवर के साथ खेलकर बड़े हुए हैं या उन्होंने अपने घर में एक जानवर के साथ अच्छा व्यवहार होते हुए देखा है। तो वह न केवल अपने घर के पालतू जानवर बल्कि स्ट्रीट डॉग, कैट (Cat) ,पक्षिओं, हर जीव जन्तु और इंसानों के प्रति और मददगार और दयावान स्वभाव के होते हैं।अपने बच्चों के दिमाग (Child’s brain) में आप कुछ बातें शुरू से डालें तो उनका व्यवहार जानवर और सभी जीव-जंतु के साथ बहुत नम्र होता है। बच्चों को बताएं-