backup og meta

Streptokinase: स्ट्रेपटोकाइनेज क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Anoop Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 15/03/2021

Streptokinase: स्ट्रेपटोकाइनेज क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

स्ट्रेपटोकाइनेज का उपयोग किसके लिए किया जाता है? (Uses of Streptokinase)

स्ट्रेपटोकाइनेज का इस्तेमाल रक्त वाहिकाओं से ब्लड क्लॉटिंग को खत्म करने के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल हार्ट अटैक के तुरंत बाद मरीज की स्थिति को सुधारने के लिए और फेफड़ों और पैरों में ब्लड क्लॉटिंग के इलाज के लिए भी होता है।

इसके अलावा स्ट्रेपटोकाइनेज का इस्तेमाल ब्लड वेसेल्स में डाली जाने वाले ट्यूब से ब्लड क्लॉटिंग को खत्म करने के लिए किया जाता है। इसके अन्य उपयोग भी हैं। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें।

मैं स्ट्रेपटोकाइनेज (Streptokinase) को कैसे इस्तेमाल करूं?

यह दवा डॉक्टर या हेल्थ प्रोफेशनल द्वारा सीधे ब्लड वेसल्स में सुई या ट्यूब के जरिए दी जाती है।

[mc4wp_form id=’183492″]

मैं स्ट्रेपटोकाइनेज को कैसे स्टोर करूं? (How to store Streptokinase?)

स्ट्रेपटोकाइनेज (Streptokinase) के रखरखाव के लिए कमरे का तापमान सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाना होता है। स्ट्रेपटोकाइनेज को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में स्ट्रेपटोकाइनेज के अलग-अलग ब्रांड हैं जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा-निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी स्ट्रेपटोकाइनेज खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।

बिना निर्देश के स्ट्रेपटोकाइनेज को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।

और पढ़ें: गर्भावस्था में दवाएं नुकसानदायक है भ्रूण के लिए?

स्ट्रेपटोकाइनेज

स्ट्रेपटोकाइनेज (Streptokinase) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें अगर आप:

  • पहले से ही किसी अन्य दवा का सेवन कर रहे हैं तो अपने डॉक्टर से बात करें। साथ ही अगर किसी तरह के घरेलू नुस्खे या बिना डॉक्टर की देख-रेख में काउंटर पर मिलने वाली दवाइयों का सेवन कर रहें तो अपने डॉक्टर से इसकी जानकारी साझा करें।
  • आपको इस दवा या अन्य दवाओं से किसी तरह की कोई एलर्जी है तो इसके बारे में डॉक्टर को जानकारी दें।
  • अगर आपको कोई बीमारी, डिसऑर्डर है तो इसके बारे में डॉक्टर को जानकारी दें।

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान स्ट्रेपटोकाइनेज लेना सुरक्षित है? Is it safe to take streptokinase during pregnancy or breastfeeding?

प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इसके इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से पहले हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें। क्योंकि यह ऐसी अवस्था है जब महिलाओं को सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही किसी तरह की दवा का सेवन करना चाहिए।

यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) के अनुसार प्रेग्नेंसी के दौरान स्ट्रेपटोकाइनेज का इस्तेमाल करना जोखिम की कैटेगरी C में आता है।

एफडीए गर्भावस्था जोखिम श्रेणी:

A = कोई जोखिम नहीं

B = कुछ अध्ययनों में कोई जोखिम नहीं

C = कुछ जोखिम हो सकते हैं

D = जोखिम के सकारात्मक प्रमाण हैं

X = निषेध

N = कोई जानकारी नहीं।

गर्भावस्था के दौरान और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को किसी भी तरह की दवा का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

और पढ़ें: सीफोटेक्सीम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

स्ट्रेपटोकाइनेज के क्या साइड इफेक्ट हो सकते हैं? (Side effects of Streptokinase)

ऐसे किसी भी लक्षण को आप महसूस करते हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

बुखार

ठंड लगना

पीठ दर्द

पेट में दर्द

जी मिचलाना

उल्टी

चोट

रैशेज

खुजली

 ब्लीडिंग के कारण किडनी की विफलता

एलर्जी

लिवर एंजाइम संबंधी असामान्यताएं

हाइपोटेंशन

संभावित रूप से घातक: ब्लीडिंग, एनाफिलेक्टिक अटैक।

इनके अलावा कई ऐसे दुष्प्रभाव भी हैं, जिसकी जानकारी यहां नहीं दी गई है। दवा का इस्तेमाल करने के बाद आपको किसी तरह की परेशानी होती है तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

और पढ़ें: Sickle Cell Anemia : सिकल सेल एनीमिया क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और इलाज

कौन सी दवाएं स्ट्रेपटोकाइनेज (Streptokinase) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?

कुछ दवाओं के साथ इसका उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। अगर आप पहले से ही किसी अन्य दवा का सेवन कर रहे हैं तो अपने डॉक्टर से बात करें। साथ ही अगर किसी तरह के घरेलू नुस्खे या बिना डॉक्टर की देख-रेख में काउंटर पर मिलने वाली दवाइयों का सेवन कर रहें तो (कोई भी दवा या हर्बल प्रोडक्ट्स) अपने डॉक्टर से इसकी जानकारी साझा करें। बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी दवा की खुराक कम या ज्यादा ना करें और ना ही दवा का सेवन बंद करें।

स्ट्रेपटोकाइनेज एंटीप्लेटलेट एजेंटों और एंटीकोआगुलंट्स के साथ मिलकर ब्लीडिंग का कारण बन सकता है।

क्या भोजन और एल्कोहॉल के साथ स्ट्रेपटोकाइनेज (Streptokinase) का इस्तेमाल किया जा सकता है?

अगर किसी भी भोजन और एल्कोहॉल के साथ इस दवा का सेवन किया जाए तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें।

स्ट्रेपटोकाइनेज (Streptokinase) खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?

स्ट्रेपटोकाइनेज (Streptokinase) आपकी स्वास्थ्य की स्थिति के अनुसार काम करता है। कई मामलों में यह दवा घातक भी साबित हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि इसके इस्तेमाल से पहले अपने स्वास्थ्य की मौजूदा स्थिति के बारे में डॉक्टर को बताएं। अगर इनमें से किसी भी तरह की कोई बीमारी आपको है तो:

शरीर के किसी हिस्से में ब्लीडिंग की समस्या हो या कभी रही हो।

ब्लड क्लॉटिंग डिसऑर्डर, अनियंत्रण

मानसिक बीमारी, ट्यूमर

हाई ब्लड प्रेशर या लो ब्लड प्रेशर

स्ट्रोक (दो महीने के भीतर)

इन स्थितियों में इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए: दो महीने के भीतर दिमाग या रीढ़ की सर्जरी या चोट।

कैथेटर (ट्यूब) इंफेक्शन

डायबिटीज मेलेटस और डायबिटीज से आंखों की समस्याएं;

हार्ट प्रॉब्लम या इंफेक्शन

किडनी की बीमारी

लिवर की बीमारी

लंग्स (फेफड़ों) की बीमारी

शरीर में किसी भी ट्यूब का प्लेसमेंट

हार्ट रिदम में प्रॉब्लम

हाल ही में हुए स्ट्रेप्टोकोकल इंफेक्शन

और पढ़ें: बढ़ते वजन की गाड़ी में ब्रेक लगा सकती हैं होम्योपैथिक दवाएं

डॉक्टर की सलाह

नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

स्ट्रेपटोकाइनेज (Streptokinase) कैसे उपलब्ध है?

स्ट्रेपटोकाइनेज निम्नलिखित खुराकों के तौर पर उपलब्ध है:

स्ट्रेपटोकाइनेज लायोफिलिजेड व्हाइट पाउडर बोतल (1,500,000 आईयू)।

स्ट्रेपटोकाइनेज लायोफिलिजेड व्हाइट पाउडर 6.5 मिलीलीटर बोतल (ग्रीन लेबल: 250,000 आईयू; ब्लू लेबल: 750,000; आईयू; लेबल रेड: 1,500,000)।

इमरजेंसी या ओवरडोज (overdose) होने की स्थिति में क्या करना चाहिए?

इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड में जाएं।

याद रहें कि इमरजेंसी की स्थिति में आपको डॉक्टर के पास जाते वक्त अपनी सभी दवाओं के पर्चे और दवाओं की लिस्ट को साथ रखें।

क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?

अगर स्ट्रेपटोकाइनेज की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें। इस दवा का डबल डोज ना लें।

उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और स्ट्रेपटोकाइनेज से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Anoop Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 15/03/2021

advertisement iconadvertisement

Was this article helpful?

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement