backup og meta

Reswas Syrup : रेसवास सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 17/07/2020

Reswas Syrup : रेसवास सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

mkmkm

फंक्शन

रेसवास सिरप (Reswas Syrup) कैसे काम करती है?

रेसवास सिरप (Reswas Syrup) का उपयोग सूखी खांसी के उपचार में किया जाता है। यह एक केमिकल मैसेंजर के प्रभावों को ब्लॉक करके एलर्जी से जुड़ी खांसी को कम करने में मदद करता है। यह सिरप एलर्जी के लक्षण जैसे-बहती नाक, छींक आना, खुजली और आंखों से पानी आना आदि को भी कम करती है। इसके मुख्य इंग्रिडेंट क्लोरफेनीरामाइन मेलिएट(Chlorpheniramine Maleate) और लेवोड्रोप्रोपेजिन (Levodropropizine) हैं। क्लोरफेनीरामाइन मेलिएट एंटीहिस्टेमिन नामक दवाओं की श्रेणी से सम्बन्ध रखता है। वहीं, लेवोड्रोप्रोपेजिन एंटीट्यूसिव एजेंट नामक दवाओं की एक श्रेणी से संबंधित है।

और पढ़ें :  Ondem: ओंडम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

डोसेज

रेसवास सिरप (Reswas Syrup) की सामान्य खुराक क्या है?

इस दवा के डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।

  • 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों और वयस्कों के लिए : 1 से 2 चम्मच (5 एमएल से 10 एमएल)।
  • 6 से 12 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए : आधा से 1 चम्मच (2.5 एमएल से 5 एमएल)।
  • ये खुराक आवश्यकतानुसार हर 4 से 6 घंटे दी जा सकती हैं।

यह सिरप 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में उपयोग के लिए निर्देशित नहीं है।

और पढ़ें : Dexorange: डेक्सोरेंज क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

रेसवास सिरप (Reswas Syrup) की खुराक छूट जाए तो क्या करें?

रेसवास सिरप (Reswas Syrup) की खुराक अगर छूट जाए तो जितनी जल्दी आपको याद आ सके, उतने जल्दी ही आपको दवा का सेवन कर लेना चाहिए। अगर आपके अगले डोज का समय हो गया है तो मिस हुई डोज को छोड़ दें। लेकिन सिरप का डबल डोज एक साथ ना लें। इससे आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है।

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

अगर गलती से आपने इस रेसवास सिरप (Reswas Syrup) का ओवर डोज ले लिया है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। किसी भी दवा का ओवरडोज होना खुद में एक मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है।

और पढ़ें : Aceclo Plus: एसिक्लो प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

उपयोग

रेसवास सिरप (Reswas Syrup) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

  • इस सिरप का सेवन आप चाहें तो खाना खाने के पहले या खाना खाने के बाद कर सकते हैं। लेकिन, भोजन के बाद इसका इस्तेमाल करना फायदेमंद होगा।
  • डॉक्टर के परामर्श के बाद ही सिरप का इस्तेमाल करना शुरू करें।
  • डॉक्टर के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन दवा के डोज लेते समय जरूर करना चाहिए। ध्यान रखें डोज न कम और न ही ज्यादा करें। मेजरिंग कंटेनर से ही दवा को नापकर पियें।
  • सिरप का सेवन बिना डॉक्टर से पूछे बंद ना करें। डॉक्टर की सलाह से ही दवा को लेना बंद करें।
  • सिरप को सुरक्षित तरीके से प्रयोग करने के लिए दवा पर लिखे दिशा-निर्देशों को चेक आवश्यक करें।
और पढ़ें : Dexorange Syrup: डेक्सोरेंज सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

साइड इफेक्ट्स

रेसवास सिरप (Reswas Syrup) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

यदि आपको एलर्जी की प्रतिक्रिया के इन लक्षणों में से कोई भी दिखे, तो आपातकालीन चिकित्सा सहायता प्राप्त करें जैसे- पित्ती, सांस लेने में परेशानी, चेहरे, होंठ, जीभ या गले में सूजन। तेज या असमान हृदय गति, असामान्य कमजोरी, बहुत कम या यूरिनेशन न होना आदि लक्षण दिखते ही तुरंत दवा का इस्तेमाल करना बंद कर दें और डॉक्टर को दिखाएं।

सिरप के आम दुष्प्रभावों में शामिल हैं:

  • चक्कर आना,
  • उनींदापन,
  • मुंह में सूखापन,
  • कब्ज,
  • धुंधला दिखना,
  • घबराहट या बेचैनी महसूस होना।

यह दुष्प्रभावों की पूरी लिस्ट नहीं है और इसके अलावा भी कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। दुष्प्रभावों के विषय में अपने डॉक्टर से बात करें।

और पढ़ें : Mahacef Plus: महासेफ प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सावधानी और चेतावनी

रेसवास सिरप (Reswas Syrup) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

  • अगर आपको क्लोरफेनीरामाइन मेलिएट (Chlorpheniramine Maleate) और लेवोड्रोप्रोपेजिन (Levodropropizine) से एलर्जी हो तो इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • इस दवा के उपयोग से कुछ रोगियों में उनींदापन या चक्कर आ सकता है। यह सलाह दी जाती है कि यदि आप इस सिरप का प्रयोग के दौरान इनमें से किसी भी लक्षण का अनुभव करते हैं, तो आप व्हीकल्स या ऑपरेटिंग मशीनरी चलाने जैसी कोई भी गतिविधि न करें।
  • रोगी की स्थिति बिगड़ने के जोखिम के कारण मधुमेह की मेडिकल हिस्ट्री वाले रोगियों में इस दवा का उपयोग सावधानी से किया जाना चाहिए। ऐसे पेशेंट्स ब्लड शुगर के लेवल की निगरानी की आवश्यकता होती है।
  • गंभीर प्रतिकूल प्रभावों के जोखिम के कारण किडनी की गंभीर समस्या वाले लोगों में सावधानी के साथ इस दवा का उपयोग किया जाना चाहिए। इस दवा को लेने के दौरान किडनी फंक्शन टेस्ट की निगरानी आवश्यक है।
  • गंभीर साइड इफेक्ट्स के बढ़ते जोखिम के कारण 65 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग रोगियों में डॉक्टर की सलाह के बिना इस दवा का उपयोग करने की अनुशंसा नहीं की जाती है।
  • इस दवा का उपयोग मिर्गी के रोगियों में सावधानी के साथ किया जाना चाहिए।
  • यह दवा 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों में उपयोग के लिए अनुशंसित नहीं है।
और पढ़ें : Febrex Plus : फेब्रेक्स प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

रिएक्शन

कौन-सी दवाइयां रेसवास सिरप (Reswas Syrup) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

किसी भी दवाई को अन्य किसी दवा के साथ लेने से साइड इफेक्ट का जोखिम बढ़ सकता है। इस दवा के साथ रिएक्ट करने वाली कुछ दवाएं इस प्रकार हैं-

और पढ़ें : Grilinctus syrup: ग्रिलिंक्टस सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

क्या रेसवास सिरप (Reswas Syrup) भोजन या शराब के साथ रिएक्शन करती है?

ये दवा भोजन के साथ रिएक्ट करती है या नहीं, अभी तक इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें। इस सिरप के सेवन के दौरान शराब का सेवन गंभीर दुष्प्रभावों के जोखिम को बढ़ा सकता है। इन दुष्प्रभावों में भ्रम, चक्कर आना, मतली, उल्टी, कमजोरी और बेहोशी शामिल हो सकते हैं। यह सलाह दी जाती है कि आपको एल्कोहॉल से बचना चाहिए।

और पढ़ें : Deriphyllin: डेरिफीलिन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

स्टोरेज

रेसवास सिरप (Reswas Syrup) को कैसे स्टोर करें?

इस सिरप को रूम टेंप्रेचर में ही स्टोर करें। इसे सूरज की रोशनी, धूप और नमी से बचाकर रखें। सुरक्षा के लिए सिरप को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें। रेसवास सिरप (Reswas Syrup) दवा एक्सपायर होने के पहले ही इसका सेवन करें, वहीं अगर दवा का लंबे समय तक सेवन करना हो तो डॉक्टरी सलाह लें। सिरप एक्सपायरी हो जाए तो उसे कैसे डिस्पोज करना है उसको लेकर फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए।

[mc4wp_form id=’183492″]

रेसवास (Reswas ) किस रूप में उपलब्ध है?

ये दवा सिरप के रूप में उपलब्ध है।

हम उम्मीद करते हैं कि ये आर्टिकल आपके लिए बेहद मददगार साबित होगा। इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस दवा का सेवन करें।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 17/07/2020

advertisement iconadvertisement

Was this article helpful?

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement