नॉरमोज ( NORMOZ) एक टैबलेट है, जिसका उपयोग पीरियड्स प्रॉब्लम को दूर करने के लिए, प्रेग्नेंसी प्लानिंग के लिए, टाइप 2 डायबिटीज, पीसीओडी और हड्डी रोग के इलाज के लिए यह टैबलेट प्रभावकारी है। पीसीओडी के इलाज के लिए डॉक्टर द्वारा रिकमंड की जाती है।
क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
नॉरमोज ( NORMOZ) एक टैबलेट है, जिसका उपयोग पीरियड्स प्रॉब्लम को दूर करने के लिए, प्रेग्नेंसी प्लानिंग के लिए, टाइप 2 डायबिटीज, पीसीओडी और हड्डी रोग के इलाज के लिए यह टैबलेट प्रभावकारी है। पीसीओडी के इलाज के लिए डॉक्टर द्वारा रिकमंड की जाती है।
नॉरमोज टैबलेट ( NORMOZ TABLET) एक सप्लिमेंट टैबलेट है।
नॉरमोज ( NORMOZ ) एक प्रिस्क्रिप्शन ड्रग है, कुछ विशेष स्थितियों में इसका इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा पर्चे पर लिखे जाने के बाद ही किया जा सकता है।
इसका एक्टिव इनग्रिडिएंट आइनोसिटॉल (inositol) , डी-कायरो आइनोसिटॉल (D-chiro-Inositol), क्रोमियम (Chromium) ,विटामिन D2 (Vitamin D2) है।
और पढ़ें : Rebamipide: रेबामिपाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स, डोज और सावधानियां
नॉरमोज टैबलेट का इस्तेमाल पीसीओएस (PCOS), वेट लॉस (Weight Loss), मेटाबॉलिज्म (Metabolism) को अच्छा बनाने और टाइप-2 डायबिटीज (Type-2 Diabetes) के इलाज में किया जाता है। पीसीओडी के कारण होने वाली पीरियड्स की प्रॉब्लम को दूर करता है। प्रेग्नेंसी प्लानिंग में लिए भी डॉक्टर इसकी सलाह देते हैं। जिन महिलाओं को पीरिड्स प्रॉब्ल्म काफी लंबे समय से चल रही है, उसके लिए भी नॉरमोज टैबलेट दी जाती है। इसके अलावा, इसमें पायी जाने वाली इंग्रिडेंट का विभिन्न स्थितियों में उपयोग हा सकता है:
इसके मौजूद आइनोसिटॉल का उपयोग इन बीमारियों के लिए फायदेमंद है:
बांझपन(Infertility)
और पढ़ें: पीसीओडी से ग्रस्त महिलाओं की सेक्स लाइफ पर हो सकता है खतरा, जानें कैसे
इसमें मौजूद आइनोसिटॉल का उपयोग इन बीमारियों के लिए फायदेमंद है:
इसमें मौजूद आइनोसिटॉल का उपयोग इन बीमारियों के लिए फायदेमंद है:
और पढ़ें: पीसीओडी में प्रेग्नेंसी प्लान कर रही हैं तो ध्यान रखें ये बातें
इसमें मौजूद विटामिन-2 का उपयोग इन बीमारियों के लिए फायदेमंद है:
और पढ़ें:Cinnarizine: सिनेरीजीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
नॉरमोज टैबलेट ( NORMOZ TABLET) का एक्टिव इनग्रिडिएंट आइनोसिटॉल (inositol) , डी-कायरो इनोसिटोल (D-chiro-Inositol), क्रोमियम (Chromium) ,विटामिन D2 (Vitamin D2) है। यह मासिक धर्म की समस्या को दूर करने के लिए मां बनने में भी मदद करता है। जिन महिलाओं के पीरियड्स अनियमित रहते हैं, उन्हें इसका सेवन करना चाहिए। यह शरीर में मेटबॉलिज्म को भी अच्छा बनाए रखता है। इसके अलावा यह शरीर में विटामिन डी की कमी को भी पूरा करती है। डिप्रेशन के इलाज के लिए भी इस्का इस्तेमाल किया जाता है।
महिलाओं में गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान नॉरमोज टैबलेट ( NORMOZ TABLET) इस्तेमाल केवल डाॅक्टर की सलाह पर ही करें। इसे ऐसे इस्तेमाल न करें। ब्रस्टफीडिंग कराने वाली मां भी इसका सोच समझकर चुनाव करें।
और पढ़ें: Asthma: अस्थमा क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और इलाज
इस दवा के इस्तेमाल से निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं;
सभी लोगों को ये सारे साइड इफेक्ट्स महसूस नहीं होते हैं। आपको यहां कुछ साइड इफेक्ट्स के बारे में नहीं बताया गया है। अगर आपको इन साइड इफेक्ट्स को लेकर कोई चिंता है तो इस बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को जरूर बताएं।
और पढ़ें : अस्थमा रोग से हमेशा के लिए पाएं छुटकारा, रोजाना करें ये आसन
नॉरमोज टैबलेट ( NORMOZ TABLET) को अल्कोहॉल के साथ लेना नुकसानदायक हो सकता है। इससे आपकी स्वास्थ्य स्थिति पहले से अधिक बिगड़ सकती है। इसलिए अल्कोहॉल साथ इस दवा को इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें।
और पढ़ें: Omee Tablet: ओमी टेबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
आमतौर पर व्यस्कों को इसकी दिन में 1 टैबलेट या कुछ विशेष स्थितियों में डॉक्टर द्वारा जो खुराक रिकमेंड की जाती है, वो लेनी चाहिए।
नॉरमोज टैबलेट के रूप में उपलब्ध है।
इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में आपने निकट इमरजेंसी सर्विस को कॉल करें या फिर अपने नजदीकी इमरजेंसी वार्ड पर जाएं।
अगर आप नॉरमोज टैबलेट ( NORMOZ TABLET) की खुराक लेना भूल जाते हैं, तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें। डबल खुराक न लें।
यह दवा 100 MG टैबलेट के रूप में मार्केट में अवेलेबल है।
दवा की उपलब्धता की स्थिति : यह टैबलेट भारत में प्रतिबंधित नहीं है।
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
https://www.ncbi.nhlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5655679 Accessed 30 Marc,2021
https://care.diabetesjournals.org/content/29/2/300 Accessed 30 Marc,2021
https://www.nejm.org/doi/full/10.1056/NEJM199904293401703 Accessed 30 Marc,2021
https://www.europeanreview.org/article/18223 Accessed 30 Marc,2021