backup og meta

Neorelax MR : निओरिलैक्स एमआर क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Shayali Rekha द्वारा लिखित · अपडेटेड 11/08/2020

Neorelax MR : निओरिलैक्स एमआर क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

फंक्शन

निओरिलैक्स एमआर (Neorelax MR) कैसे काम करता है?

निओरिलैक्स एमआर (Neorelax MR) एक पेनकिलर है। इस दवा का इस्तेमाल मांसपेशियों में खिंचाव के कारण होने वाले दर्द को कम करने के लिए किया जाता है, जैसे- कमर में दर्द, गर्दन में दर्द, मोच आदि। जो तीन जेनेरिक फॉर्मूला से मिल कर बना होता है – एसिक्लोफेनाक (Aceclofenac) 100 mg, पैरासिटामोल (Paracetamol) 325 mg और थायोकॉल्चिकोसाइड (Thiocolchicoside) 4 mg। एसिलोफेनाक और पैरासिटामोल दर्द और सूजन पैदा करने वाले कारकों को रोकते हैं। थायोकॉल्चिकोसाइड सेंट्रल नर्वस सिस्टम के रिसेप्टर्स को मांसपेशियों में संकुचन करने से रोकता है और मांसपेशियों में खिंचाव को कम कर के राहत देता है। इस तरह से एसिलोफेनाक, पैरासिटामोल और थायोकॉल्चिकोसाइड का कॉम्बिनेशन दर्द, सूजन और जलन से राह पहुंचाता है। ये दवा 16 से कम उम्रे के बच्चों के लिए नहीं है।

और पढ़ें : Loxof 500 : लोक्सॉफ 500 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

डोसेज

इस दवा के डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।

[mc4wp_form id=’183492″]

निओरिलैक्स एमआर (Neorelax MR) की खुराक मिस हो जाए तो क्या करें?

निओरिलैक्स एमआर (Neorelax MR) की खुराक अगर छूट जाए या मिस हो जाए तो जितनी जल्दी आपको याद आ सके, उतने जल्दी ही आपको दवा का सेवन कर लेना चाहिए। अगर आपके अगले डोज का वक्त हो गया है तो मिस हुई डोज को छोड़ दें। लेकिन दवा का डबल डोज एक साथ ना लें। इससे आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है।

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

अगर गलती से आपने इस टैबलेट का ओवर डोज ले लिया है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। किसी भी दवा का ओवरडोज होना खुद में एक मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है।

और पढ़ें : Lupituss Syrup : लूपिटस सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

उपयोग

निओरिलैक्स एमआर (Neorelax MR) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

निओरिलैक्स एमआर (Neorelax MR) दवा का सेवन खाना खाने के बाद अपने डॉक्टर के परामर्श के अनुसार पानी के साथ कर सकते हैं। डॉक्टर के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन दवा के डोज लेते समय जरूर करना चाहिए। वहीं इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि डॉक्टर के द्वारा बताए गए डोज से न कम और न ही ज्यादा मात्रा का सेवन करना चाहिए। वहीं, इस दवा का सेवन करने के बाद रिएक्शन हो सकता है। इसके अलावा कोई स्वास्थ्य समस्या भी हो सकती है। ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर के पास जा कर अपना इलाज कराना चाहिए। वहीं दवा का सेवन बिना डॉक्टर से पूछे बंद ना करें। डॉक्टर से पूछने के बाद और जांच के बाद ही दवा के डोज को बंद करें।

इस दवा का उपयोग इस स्वास्थ्य समस्या के इलाज के लिए किया जाता है :

मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दर्द

इस दवा का इस्तेमाल मांसपेशियों में खिंचाव के कारण होने वाले दर्द में किया जाता है। ये दर्द किसी भी प्रकार का हो सकता है, जैसे- कमर दर्द, गर्दन में दर्द, एन्काइलॉसिंग स्पॉन्डिलाइटिस, मोच आदि होना।

और पढ़ें : Levolin Respules : लेवोलिन रेसपुल्स क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

साइड इफेक्ट्स

निओरिलैक्स एमआर (Neorelax MR) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

इस दवा का सेवन करने से निम्न साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जैसे :

और पढ़ें : Stalopam : स्टालोपम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

सावधानी और चेतावनी

निओरिलैक्स एमआर (Neorelax MR) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

कब इस दवा का सेवन न करें?

एलर्जी

अगर आपको एसिक्लोफेनाक, पैरासिटामोल और थायोकॉल्चिकोसाइड के कॉम्बिनेशन से एलर्जी हो तो इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि इससे आपको सेहत संबंधी समस्या हो सकती है। 

किडनी इम्पेयरमेंट 

अगर आपको किडनी की कोई भी समस्या है तो आप इस टैबलेट का सेवन ना करें। इससे आपकी हेल्थ और अधिक बिगड़ सकती है। अगर आपको किडनी की कोई भी समस्या है तो दवा को लेने से पहले डॉक्टर को जरूर बता दें।

गंभीर लिवर की समस्या

अगर आपको पहले कभी या फिलहाल में गंभीर लिवर फंक्शन या इम्पेयरमेंट से जुड़ी समस्या रही है तो आप इस दवा का सेवन ना करें। इसके लिए आप अपने डॉक्टर से मिल कर के दवा के डोज में बदलाव करा सकते हैं।

ब्लीडिंग डिसऑर्डर

अगर आपको ब्लीडिंग डिसऑर्डर या पेप्टिक अल्सर की परेशानी है तो इस दवा का सेवन कत्तई ना करें। इससे आपकी स्थिति और ज्यादा बिगड़ सकती है। 

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान निओरिलैक्स एमआर (Neorelax MR) को लेना सुरक्षित है?

कोई भी डॉक्टर इस टैबलेट को प्रेग्नेंसी में तब तक लेने की सलाह नहीं देते हैं, जब तक कि बहुत जरूरी ना हो। जिससे मां और गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए परेशानी पैदा हो सकती है। वहीं, स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी बिना डॉक्टर के परामर्श पर इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे बच्चे में कई तरह से साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। 

हैवी मशीन ऑपरेशन या ड्राइविंग करना

अगर दवा का सेवन कर आप ड्राइविंग या हैवी मशीन चलाते हैं तो अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। क्योंकि दवा के सेवन के बाद ऊपर बताए गए साइड इफेक्ट्स, जैसे- सिरदर्द, चक्कर आना आदि में से कोई भी लक्षण महसूस हो सकते हैं। ऐसे में सही यही होगा कि दवा का सेवन करने के बाद ड्राइविंग ना करें और ना ही कोई भारी मशीन को ऑपरेट करें।

बच्चों के लिए नहीं है ये दवा

इस दवा का इस्तेमाल 16 साल से कम उम्र के बच्चों में नहीं करना चाहिए। इससे बच्चों में साइड इफेक्ट देखने को मिल सकता है।

और पढ़ें : Cifran CTH : सिफ्रान सीटीएच क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

रिएक्शन

कौन-सी दवाइयां निओरिलैक्स एमआर (Neorelax MR) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

यूं तो हर दवा हर व्यक्ति पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट करती है। इस दवा को लेने से पहले भी इसके रिएक्शन को लेकर डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

क्या निओरिलैक्स एमआर (Neorelax MR) भोजन या शराब के साथ रिएक्शन करती है?

ये टैबलेट फूड के साथ रिएक्ट करती है या नहीं, अभी तक इसकी कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें। 

शराब के साथ इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। दवा के साथ शराब का सेवन करने से पेट और आंतों में ब्लीडिंग हो सकती है, चक्कर आना, थकान होने जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। इसके अलावा शराब के साथ अगर गलती से आपने इस दवा का सेवन कर लिया है तो कुछ स्वास्थ्य समस्या हो सकती है। ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से मिलें।

इन दवाओं के साथ हो सकता है रिएक्शन

इन बीमारियों के साथ भी इस दवा के रिएक्शन की संभावनाएं हैं

अस्थमा

अगर आपको अस्थमा की समस्या है तो आप इस दवा का सेवन ना करें। इससे आप की सेहत में समस्या देखने को मिल सकती है। इसलिए डॉक्टर से इस दवा का कोई अन्य विकल्प जरूर पूछ लें।

और पढ़ें : Melacare Cream : मेलाकेयर क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

स्टोरेज

निओरिलैक्स एमआर (Neorelax MR) को कैसे स्टोर करें?

निओरिलैक्स एमआर (Neorelax MR) को रूम टेम्प्रेचर पर रखना चाहिए, कोशिश करें कि उसे सीधे धूप में ना रखें। निओरिलैक्स एमआर (Neorelax MR) को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। इसके साथ ही इस दवा को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें। निओरिलैक्स एमआर (Neorelax MR) एक्सपायर होने के पहले ही इसका खा लें, वहीं अगर टैबलेट का लंबे समय तक सेवन करना हो तो डॉक्टर का सलाह जरूर लें। दवा एक्सपायर हो जाए तो उसे कैसे डिस्पोज करना है उसको लेकर फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए। टैबलेट के रैपर को डस्टबिन में डिस्पोज करें ताकि बाद में इसे रिसाइकिल किया जा सके। 

किस रूप में उपलब्ध है?

निओरिलैक्स एमआर (Neorelax MR) टैबलेट के रूप में उपलब्ध है।

उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार होगा। इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस टैबलेट का सेवन करें।

REVIEWED

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Shayali Rekha द्वारा लिखित · अपडेटेड 11/08/2020

advertisement iconadvertisement

Was this article helpful?

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement