के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
कोल्डैक्ट (Coldact) को कई तत्वों से मिलाकर तैयार किया जाता है। इनमें पैरासिटामॉल (Paracetamol), सेडोएफेरेडीन (Pseudoephedrine), क्लोरफेनिरेमीन (Chlorpheniramine) जैसे तत्व शामिल हैं। सामान्य तौर पर इस दवा का इस्तेमाल माइल्ड एनलजिसिक (mild analgesic) यानी कम दर्द को मिटाने के लिए होता है। बुखार और दर्द से निजात पाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। बुखार के कारण शरीर में होने वाले दर्द को यह दवा कम करती है।
पीठ दर्द, सिर दर्द, अर्थराइटिस, दांतों के दर्द से निजात पाने के लिए एक्सपर्ट इसका सेवन करने की सलाह देते हैं। मरीज जिनको कैंसर की बीमारी है या फिर जिनकी आने वाले दिनों में सर्जरी होने वाली है उन लोगों को इस दवा का सेवन करने की सलाह नहीं दी जाती है। वैसे तो यह दवा कैप्सूल के रूप में उपलब्ध है, लेकिन दर्द से तुरंत निजात दिलाने के लिए यह दवा इंजेक्शन के फॉर्म में भी उपलब्ध है। कॉमन कोल्ड के लक्षण दिखने पर भी डॉक्टर इस दवा का सुझाव दे सकते हैं।
वैसे तो यह दवा एक्सपर्ट उम्र, हाइट, वेट शारिरिक व मानसिक स्थिति को देखते हुए देते हैं। बुखार और दर्द होने पर व्यस्कों के सामान्य डोज की बात करें तो उन्हें 325 से 650 एमजी टैबलेट हर चार से छह घंटे के अंतराल पर लेने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा हजार एमजी टैबलेट हर छह से आठ घंटों में लेने की सलाह दी जाती है। दवा का सेवन डॉक्टरी सलाह के अनुसार ही करना चाहिए। उनके बताए डोज से ज्यादा मात्रा में दवा का सेवन हानिकारक हो सकता है।
इस दवा का ओवरडोज लेने से लिवर फेल्योर हो सकता है। इसलिए डॉक्टर ने जितना सुझाया उतनी ही मात्रा में दवा का सेवन करना चाहिए। सुझाए गए दवा से यदि कोई ज्यादा डोज ले लेता है तो उस स्थिति में डॉक्टरी सलाह जरूरी हो जाती है, कई मामलों में मेडिकल इमरजेंसी तक की जरूरत पड़ती है।
कोल्डैक्ट कैप्सूल्स का सेवन भूलने पर खुराक की याद आते ही उसे लें। हालांकि, अगर आपकी अगली डोज का समय होने वाला है तो भूले हुए डोज की बजाए, अगली खुराक का सेवन पहले से तय किए गए समय पर करें। एक साथ दो खुराक का सेवन न करें।
[mc4wp_form id=”183492″]
और पढ़ें : Benfomet Plus: बेन्फोमेट प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।