के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
ऑट्रिन कैप्सूल्स को फेरस फ्यूमरेट (ferrous fumarate) विटामिन बी 12 (Vitamin B12) और फॉलिक एसिड (folic acid) के कॉम्बिनेशन से तैयार किया जाता है। मुख्य रूप से इसमें विटामिन बी 12 (12 एमसीजी), फेरस फ्यूमरेट (300 एमजी) और 1.5 एमजी फॉलिक एसिड होता है। विटामिन और मिनरल की पूर्ति करने के लिए इस दवा का यूज किया जाता है। ऑट्रिन (Autrin) कैप्सूल का सेवन सिर्फ व सिर्फ डॉक्टरी सलाह के अनुसार ही करना चाहिए।
इस दवा को प्रेग्नेंसी, एनीमिया, शरीर में रेड ब्लड सेल्स के प्रोडक्शन के लिए, विटामिन बी12 डेफिशिएंसी, सेल्स डैमेज, एनीमिया या न्यूट्रिशन कमी के साथ, पर्निशियस एनीमिया, भोजन का एब्जॉर्प्शन ठीक से न होने की वजह से होने वाली कमियों व परेशानियों को दूर करने के लिए उपयोग की सलाह दी जाती है।
कुछ मरीजों को एक ऑट्रिन कैप्सूल्स तो कुछ को दो दिए जाते हैं, लेकिन डॉक्टरी सलाह के अनुसार ही दवा का सेवन करना चाहिए।
सुझाए गई दवा से यदि कोई ज्यादा डोज ले लेता है तो उस स्थिति में डॉक्टरी सलाह जरूरी हो जाता है, कई मामलों में मेडिकल इमरजेंसी तक की जरूरत पड़ती है।
ऑट्रिन कैप्सूल का सेवन भूलने पर खुराक की याद आते ही उसे लें। हालांकि, अगर आपकी अगली डोज का समय होने वाला है तो भूले हुए डोज की बजाए, अगली खुराक का सेवन पहले से तय किए गए समय पर करें। एक साथ दो खुराक का सेवन न करें।
[mc4wp_form id=”183492″]
और पढ़ें : Candiforce 200: कैंडिफोर्स 200 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
सामान्य तौर पर डॉक्टर इस दवा को खाली पेट लेने की सलाह देते हैं। खाना खाने के एक घंटे पहले या फिर खाना खाने के दो घंटे बाद इस दवा का सेवन करने की सलाह दी जाती है। ताकि बेहतर परिणाम मिल सके। इस दवा का सेवन पानी के साथ किया जाता है। दवा का सेवन करके 10 मिनटों तक सोने की सलाह नहीं दी जाती है। खाना के साथ यदि आप इस दवा का सेवन करते हैं तो संभावनाएं रहती हैं कि आपका पेट कहीं न बिगड़ जाए। इसलिए जरूरी है कि दवा का सेवन करने के पूर्व डॉक्टरी सलाह लेना चाहिए। वहीं डॉक्टर से बिना पूछे न तो दवा को शुरू करना चाहिए और न ही बंद करना चाहिए।
इन बीमारियों का इलाज करने के लिए ऑट्रिन (Autrin) का होता है इस्तेमाल
ऑट्रिन कैप्सूल के जरिए विभिन्न प्रकार की बीमारियों, समस्याओं और कमियों को ठीक किया जाता है।
इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए डाॅक्टरी सलाह लें। हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
और पढ़ें : Acotiamide: अकोशियामाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
संभावनाएं हैं कि ऑट्रिन कैप्सूल का सेवन करने से विभिन्न प्रकार की समस्याएं हो सकती हैं। शरीर में होने वाले बदलाव को लेकर जरूरी है कि जल्द से जल्द डॉक्टरी सलाह ली जाए। यदि डॉक्टरी सलाह न ली जाए तो मामला और बिगड़ सकता है। दवा का सेवन करने से होने वाले साइड इफेक्ट्स ;
और पढ़ें : Becosules z: बीकासूल जेड क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
ऑट्रिन कैप्सूल्स का सेवन करने के पूर्व जरूरी है कि डॉक्टरी सलाह ली जाए। वर्तमान में आप जितनी दवाओं का सेवन करते हैं उसके बारे में डॉक्टर को बताना जरूरी होता है। इतना ही नहीं यदि आप विटामिन, हर्बल सप्लिमेंट्स लेते हैं। आपको एलर्जी, पूर्व की कोई बीमारी, प्रेग्नेंसी या हाल में सर्जरी होने वाली हो इनके बारे में डॉक्टर को जरूर बताना चाहिए। वहीं उनके कहे अनुसार दवा का सेवन करना चाहिए। कुछ हेल्थ कंडिशन में संभावनाएं रहती हैं कि दवा सुचारू रूप से काम न करें। हमेशा डॉक्टरी सलाह के अनुसार ही दवा का सेवन करें। दवा का सेवन करने से स्थिति में सुधार होता है तब और स्थिति बिगड़ती है तो उस स्थिति में डॉक्टर को अपडेट देते रहें। इन मामलों में बरतें सावधानी, जैसे ;
ड्राइविंग और हैवी मशीनरी चलाने के संबंध में : इस दवा सेवन करने पर यदि आपका सिर चकराए, नींद न आए और सिर दर्द जैसे लक्षण महसूस हो तो उन स्थिति में बेहतर यही होगा कि आप ड्राइविंग न करें और हेवी मशीनरी ऑपरेट न करें। ऑट्रिन कैप्सूल का सेवन कर गाड़ी चलाने से संभावनाएं रहती है कि आपको सुस्ती आने के साथ चक्कर और ब्लड प्रेशर कम हो सकता है।
गर्भवती महिलाओं की बात करें तो ऑट्रिन कैप्सूल कुछ मामलों में गर्भवती महिलाओं को दिया जा सकता है, लेकिन ऐसे मरीजों पर खास निगरानी भी रखी जाती है। विटामिन बी 12 बेहद ही खास मामलों में मरीजों को दिया जाता है। शिशु को दूध पिलाने वाली महिलाओं के केस में भी यह एहतियात बरती जाती है।
और पढ़ें : Veltam Plus: वेलटम प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
यदि आप एक ही समय पर ऑट्रिन के साथ अन्य दवाओं का सेवन करते हैं तो संभावनाएं रहती हैं कि दवा ठीक से काम न करे। साथ ही साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में सही यही है कि आप दवा का सेवन करने से पहले यदि आप अन्य दवा, विटामिन या हर्बल सप्लीमेंट लेते हैं तो उसके बारे में डॉक्टर को जरूर बताएं। ऐसे में आपका डॉक्टर ड्रग्स के कारण होने वाले रिएक्शन को रोकने में आपकी मदद कर सकता है।
इन दवाओं के साथ हैं रिएक्शन की संभावनाएं
दवा का सेवन करने के साथ शराब का सेवन न करें, खासतौर पर जब आपको एलकोहलिक सिरोसिस हो। यदि आप नियमित तौर पर शराब का सेवन करते हैं तो उस मामले में डॉक्टरी सलाह जरूर लें।
यदि आप निम्न हेल्थ कंडिशन से जूझ रहे हैं तो आपको इस दवा का सेवन कतई नहीं करना चाहिए।
और पढ़ें : Acenext P: एसनेक्स्ट पी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
ऑट्रिन कैप्सूल को ठंडे व सूखे क्षेत्र में रखना चाहिए। ध्यान रखना चाहिए कि इसे ओरिजनल पैकेजिंग से न निकाला जाए। कोशिश यही रहनी चाहिए कि इस दवा को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें। इस दवा को सूर्य की सीधी किरणों से भी बचाकर रखना चाहिए। दवा के निष्पादन की बात करें तो उसके लिए फार्मासिस्ट से बात करें। दवा के एक्सपारयरी होने के पूर्व ही इसका सेवन करें। दवा को टॉयलेट में फ्लश न करें इससे प्रकृति को नुकसान पहुंच सकता है।
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।