के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
shalu द्वारा लिखित · अपडेटेड 20/01/2021
बैंडी प्लस प्रिस्क्रिप्शन पर मिलने वाली एक दवा है। इसे प्रिस्क्रिप्शन के अनुसार ही लेने की सलाह दी जाती है। बैंडी प्लस (Bandy Plus Tablet) एक संयोजन दवा है। इसमें इवेरमेक्टिन (6mg), एल्बेंडाजोल (400mg) का समायोजन होता है। जिसका मुख्य उपयोग आंतों के कीड़ों के संक्रमण के उपचार के लिए किया जाता है। यह दवा संक्रमण के इलाज के लिए कीड़ों से लड़ती है। इसके साथ ही यह राउंडवॉर्म (माइक्रोफिलरेमिया) के कारण होने वाले रक्त के संक्रमण के लिए उपयोग की जाती है। यह दवा 30 किलोग्राम से कम वजन वाले रोगियों में उपयोग करने के लिए अनुशंसित नहीं है। बैंडी प्लस का उपयोग निम्न कारणों से किया जा सकता है।
नोट: बैंडी प्लस को अन्य स्वास्थ्य स्थितियों को ठीक करने के लिए अन्य दवाओं के साथ संयोजन में भी निर्धारित किया जा सकता है।
और पढ़ें – Sucralfate : सुक्रालफेट क्या है? जानिए उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
बैंडी प्लस की सामान्य खुराक मरीज की उम्र और स्थिति पर निर्भर करती है। बच्चों में इसका उपयोग करने से पहले चिकित्सक से सलाह लेना बेहद जरूरी है।
बैंडी प्लस की निर्धारित खुराक से कभी गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं। दवा की उच्च खुराक नुकसानदायक हो सकती है। डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक को ठीक से लेना महत्वपूर्ण है। आपात या ओवरडोज की स्थिति में तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर या आपातकालीन सेवा से संपर्क करें।
यदि किसी मरीज की बैंडी प्लस की खुराक मिस हो गई हो, तो उसे जल्द से जल्द याद आने पर ले लें। अगर अगली खुराक का समय हो गया है तो छूटी हुई खुराक को छोड़ दिया जाना चाहिए और निर्धारित की गई दूसरी खुराक लें। भले ही आपकी खुराक मिस हो गई हो, लेकिन आपको ओवरडोज या डबल डोज नहीं लेना है।
और पढ़ें – Clonidine : क्लोनिडीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
और पढ़ें – Chymotrypsin: कायमोट्रिप्सिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
कब्ज एक ऐसी स्थिति होती है जिसमें व्यक्ति को बेहद असुविधाजनक महसूस हो सकता है। सप्ताह में 3 बार से कम दफा मल त्याग करने का मतलब होता है आप कब्ज से पीड़ित हैं। ऐसे में इसके केवल ही इलाज होते हैं, पहला डायट और जीवनशैली में बदलाव और दूसरा मेडिकेशन।
बैंडी प्लस उन्हीं दवाओं में से एक है जो कब्ज से राहत दिलाने में मदद करती है। अगर आप भी कब्ज से पीड़ित हैं तो डॉक्टरी सलाह के बाद आप इसका सेवन कर सकते हैं।
और पढ़ें – Meganeuron OD Plus Capsule : मेगान्यूरॉन ओडी प्लस कैप्सूल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
बैंडी प्लस के सेवन से जुड़े कुछ सबसे सामान्य दुष्प्रभाव हैं। ये दुष्प्रभाव सभी व्यक्तियों में दिखाई नहीं देते हैं। ज्यादातर अपने आप ही ठीक हो जाते हैं। यदि इसमें त्वचा पर खुजली या चकत्ते जैसी समस्या दिखाई दे रही है तो ऐसे में आपको दवा बंद करके डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
[mc4wp_form id=”183492″]
और पढ़ें:Paracetamol : पैरासिटामोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
और पढ़ें: Dolo 650MG Tablet : डोलो 650 एमजी टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
और पढ़ें – Diclowin Plus Tablet : डाइक्लोविन प्लस टैबलेट प्लस टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
यदि आप पहले से ही किसी प्रकार की दवा, हर्बल, सप्लिमेंट का प्रयोग करते हैं तो आपको डॉक्टर से इसके बारे में परामर्श करने की आवश्यकता है। कुछ ऐसी दवाएं हैं जिन्हें बैंडी प्लस के साथ लेने से बचना चाहिए। इसके कई दुष्प्रभाव हो सकते हैं। इसके साथ यह बैंडी प्लस प्रभाव को कम कर सकता है। ये दवाएं इस प्रकार से हैं।
और पढ़ें – Meganeuron OD Plus Capsule : मेगान्यूरॉन ओडी प्लस कैप्सूल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
यह दवा गर्भवती महिलाओं में उपयोग के लिए अनुशंसित नहीं है। जब तक कि आवश्यक न हो। इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर के साथ सभी जोखिमों और लाभों पर चर्चा की जानी चाहिए। आपका डॉक्टर आपकी स्थिति के आधार पर एक सुरक्षित विकल्प लिख सकता है। यह दवा स्तनपान कराने वाली महिलाओं में उपयोग करने के लिए भी अनुशंसित नहीं है । इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर के साथ सभी जोखिमों और लाभों पर चर्चा की जानी चाहिए।
अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के मुताबिक, बैंडी प्लस दवा को प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी की श्रेणी ‘N’ में रखा गया है।
FDA प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी की लिस्ट नीचे दी गई है:
बैंडी प्लस का शराब के साथ सेवन नहीं किया जाना चाहिए। एल्कोहॉल के साथ दवा को लेने से गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं। जैसे कि त्वचा पर चकत्ते, सिर दर्द, उल्टी, पेट में दर्द, दस्त आदि। एल्कोहॉल भी दवा के उनींदापन प्रभाव को बढ़ाता है जिससे रोगी को ध्यान केंद्रित करना मुश्किल हो जाता है। ऐसी स्थिति में आपको ड्राइविंग करने से भी बचना चाहिए।
और पढ़ें – Clonidine : क्लोनिडीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
बैंडी प्लस को हमेशा रूम टेम्प्रेचर पर ही स्टोर करना चाहिए। इसे धूप के सीधे प्रकाश या नमी से दूर रखें। इसे डैमेज होने से बचाने के लिए कभी भी इसे फ्रीज में स्टोर न करें।
बैंडी प्लस के संग्रहण के बारे में जानने के लिए दवा के पैकेज पर लिखे हुए जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें। इसके साथ ही आप चाहें तो अपने डॉक्टर से भी पूछ सकते हैं। सुरक्षा के लिए, आपको सभी दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए।
सेरेनेस का इस्तेमाल न करने पर या उसके एक्सपायर होने पर, डॉक्टर के निर्देश के बिना इसे न ही टॉयलेट में फ्लश करें और न ही नाली में फेकें। सुरक्षित रूप से दवा को नष्ट करने के बारे में अपने फार्मासिस्ट से पूछें।
और पढ़ें – Candibiotic Plus Ear Drop: कैंडीबायोटिक प्लस इयर ड्रॉप क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
बैंडी प्लस मार्केट में टैबलेट और सिरप के रूप में उपलब्ध है।
ऊपर दी गई जानकारी किसी भी तरह की डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं है। इस दवा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अपने डाॅक्टर से संपर्क करें।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Effectiveness of Combined Albendazole and Ivermectin Treatment for Intestinal Worm Infections
https://clinicaltrials.gov/ct2/show/NCT00207753
08-06-2020
Bandy Plus
https://www.medicineindia.org/medicine-brand-details/20122/bandy-plus
08-06-2020
Ivermectin (Topical Application Route)
08-06-2020
Efficacy of High-Dose Albendazole with Ivermectin for Treating Imported Loiasis, Italy
https://wwwnc.cdc.gov/eid/article/25/8/19-0011_article
08-06-2020
Program: Mass Administration of Albendazole and Ivermectin to Eliminate Lymphatic Filariasis
https://www.givewell.org/international/technical/programs/lymphatic-filariasis
08-06-2020
Albendazole +Ivermectin information from DrugsUpdate
http://www.drugsupdate.com/generic/view/85/Albendazole-+Ivermectin
08-06-2020
Albendazole and ivermectin for the control of soil-transmitted helminths in an area with high prevalence of Strongyloides stercoralis and hookworm in northwestern Argentina: A community-based pragmatic stud
https://www.givewell.org/international/technical/programs/lymphatic-filariasis
08-06-2020
Current Version
20/01/2021
shalu द्वारा लिखित
के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील
Updated by: Nikhil deore