इन दवाओं के साथ सेवन करने से बढ़ सकता है खतराः
- बार्बीट्युरेट्स (Barbiturates)
- एल्कोहल (Alcohol)
- एंटी-कन्वल्सेंट ड्रग्स (Anticonvulsant drugs)
- मोनोएमीन आक्सीडेज इन्हिबिटर्स (Monoamine oxidase inhibitors)
- सेडिटिव ह्यपोटिक्स (SEDATIVE HYPNOTICS)
- सोडा ऑक्साइट (SODIUM OXYBATE)
और पढ़ें : Bipolar Disorder :बाईपोलर डिसऑर्डर क्या है?जाने इसके कारण लक्षण और उपाय
क्या भोजन या अल्कोहल के साथ क्लोनाज़ेपाम (Clonazepam) का इस्तेमाल किया जा सकता है?
अगर किसी भी भोजन या अल्कोहल के साथ क्लोनाज़ेपाम का सेवन किया जाए तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें।
क्लोनाज़ेपाम (Clonazepam) खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?
क्लोनाज़ेपाम (Clonazepam) का इस्तेमाल आपके सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें। इसका अधिक सेवन किडनी और लीवर के लिए खतरनाक हो सकता है। अगर इसके इस्तेमाल से किसी भी तरह के लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत इसका सेवन बंद कर दें और डॉक्टर की सलाह लें।
इस तरह के लक्षण दिखाई देने पर इसका सेवन बंद कर देः
- चक्कर आना
- मुंह सूखना या लार न बनना
- सिरदर्द
- बोलने में कठिनाई महसूस करना
- कब्ज होना
- थकान महसूस करना
और पढ़ें : Conjunctivitis : कंजेक्टिवाइटिस क्या है? जाने इसके कारण ,लक्षण और उपाय
खुराक को समझें
नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह पर नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
एक वयस्क को क्लोनाज़ेपाम (Clonazepam) की कितनी मात्रा लेनी चाहिए?
- दवा के लेबल पर लिखे दिशा-निर्देशों अनुसार या डॉक्टर की सलाह अनुसार।
एक बच्चे को क्लोनाज़ेपाम (Clonazepam) की कितनी मात्रा लेनी चाहिए?
- डॉक्टर की परामर्श के बाद ही बच्चों को इसकी खुराक देनी चाहिए।
क्लोनाजेपाम (Clonazepam) कैसे उपलब्ध है?
क्लोनाजेपाम (Clonazepam) निम्नलिखित खुराकों के तौर पर उपलब्ध है:
इमरजेंसी या ओवरडोज़ होने की स्थिती में क्या करना चाहिए?
इमरजेंसी या ओवरडोज़ होने की स्थिती में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं।
और पढ़ें : Loperamide : लोपेरामाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?
अगर क्लोनाज़ेपाम की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।
हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सक सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।