backup og meta

Placida: प्लेसिडा क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Shivam Rohatgi द्वारा लिखित · अपडेटेड 29/09/2020

Placida: प्लेसिडा क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

फंक्शन

प्लेसिडा (Placida ) कैसे काम करती है?

प्लेसिडा दवा में फ्लूपेंथिक्सॉल (Flupenthixol) और मेलीट्रासेन (Melitracen) तत्व मौजूद होते हैं जो एंटीसायकोटिक दवा की तरह काम करते हैं जिससे सिजोफ्रेनिया व डिप्रेशन कम होने लगता है। इस दवा को मुख्य रूप से डिप्रेशन, उत्तेजना, चिंता और सिजोफ्रेनिया (Schizophrenia) के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है।

इस ड्रग को एंटीडिप्रेंसेंट (अवसाद विरोधक) भी कहा जाता है। यह मस्तिष्क के डोपामाइन डी1 और डी2 के रिसेप्टर्स को रोक कर सेरोटोनिन और नॉरएड्रेनालीन को बढ़ाने में मदद करती है।

डोपामाइन मस्तिष्क में मौजूद एक ऐसा रसायन होता है जो मूड और ख्यालों को प्रभावित करता है। प्लेसिडा टैबलेट इन संकेतों को ब्लॉक कर के व्यक्ति के अवसाद व अन्य मानसिक समस्याओं को कम करती है।

कुछ मामलों में डॉक्टर आपको किसी अन्य परिस्थितियों में भी इसका सेवन करने की सलाह दे सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर के निर्देशों का पालन करें।

और पढ़ें – Rifagut: रिफागट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

डोसेज

प्लेसिडा (Placida) का सामान्य डोज क्या है?

प्लेसिडा टैबलेट की खुराक डॉक्टर द्वारा निर्धारित की जाती है। इसका सामान्य डोज आपकी उम्र, रोग और इलाज की वृद्धि पर निर्भर करता है। कृपया इसकी खुराक में खुद से बदलाव करने की कोशिश न करें।

प्लेसिडा टैबलेट को तोड़ने व चबाने की बजाए सीधा निगलने की कोशिश करें। इस दवा को आप चाहें तो खाने के साथ व पहले या बाद में भी ले सकते हैं। हालांकि, बेहतर यही रहेगा की आप दवा लेने का कोई नियमित समस्य तय कर लें।

और पढ़ें – Diclowin Plus Tablet : डाइक्लोविन प्लस टैबलेट प्लस टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

प्लेसिडा को एक सुरक्षित दवा माना जाता है अगर इसका इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा निर्धारित विधि अनुसार किया जाए, लेकिन ओवरडोज के कारण व्यक्ति को कई प्रकार के दुष्प्रभाव और आपातकालीन स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।

ओवरडोज होने पर निम्न लक्षण दिखाई दे सकते हैं ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

और पढ़ें – Saridon: सेरिडॉन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

यदि आप गलती से प्लेसिडा का अधिक सेवन कर लेते हैं तो तुरंत किसी निकटतम अस्पताल या आपातकालीन कक्ष से संपर्क करें।

प्लेसिडा की अधिक खुराक का सेवन करने से यहां नहीं बताई गईं मानसिक और शारीरिक असुविधाएं भी महसूस हो सकती हैं। तुरंत डॉक्टर या निकटतम अस्पताल में संपर्क करें।

प्लेस्डीए (Placida) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?

प्लेसिडा का सेवन भूलने पर खुराक की याद आते ही उसे लेने की कोशिश करें। हालांकि, अगर आपकी अगली डोज का समय होने वाला है तो भूले हुए डोज की बजाए, अगली खुराक का सेवन पहले से तय किए गए समय पर करें। एक साथ दो खुराक का सेवन न करें।

और पढ़ें – CTD-T 12.5 Tablet : सीटीडी-टी 12.5 टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

उपयोग

प्लेसिडा (Placida) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

प्लेसिडा की गोली का सेवन करने से पहले किसी विशेषज्ञ जैसे कैमिस्ट या डॉक्टर से सलाह लेनी बेहद जरूरी होती है। यह दवा अन्य ड्रग के साथ लेने पर बुरे प्रभाव भी पहुंचा सकती है।

इसके प्रभाव प्रत्येक व्यक्ति पर अलग-अलग पड़ सकते हैं। जिसके कारण इसकी खुराक और इस्तेमाल करने की विधि भी विभिन्न होती हैं। प्लेसिडा के इस्तेमाल करने का तरीका मरीज की उम्र, बीमारी की स्थिति और डॉक्टर द्वारा बताए जाने पर निर्भर करता है।

प्लेसिडा टैबलेट को चबाने व तोड़ने की बजाए सीधा निगलने की कोशिश करें। अगर आपको दो टेबलेट लेने की सलाह दी गई है तो दोनों के बीच पर्याप्त समय का अंतराल रखें। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।

और पढ़ें – Ondem: ओंडम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

बिना किसी डॉक्टरी सलाह के लंबे समय तक ड्रग का इस्तेमाल करना हानिकारक हो सकता है। अगर प्लेसिडा के इस्तेमाल से स्थिति ठीक नहीं हो पाती है या अधिक गंभीर होने लगती है तो तुरंत डॉक्टर या आपातकालीन कक्ष से संपर्क करें।

[mc4wp_form id=’183492″]

साइड इफेक्ट्स

प्लेसिडा (Placida) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

प्लेसिडा एक ऐसी दवा है जिसके कई दुष्प्रभाव हो सकते हैं। यह साइड इफेक्ट्स व्यक्ति दर व्यक्ति निर्भर करते हैं। कुछ लोगों में इसके सामान्य दुष्प्रभाव नजर आते हैं तो कुछ को यह दवा गंभीर रूप से भी प्रभावित कर सकती है। हालांकि, डॉक्टर की मानें तो प्लेसिडा के गंभीर साइड इफेक्ट्स दुर्लभ मामलों में ही देखने को मिलते हैं।

निम्न दुष्प्रभाव महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर या निकटतम आपातकालीन कक्ष से संपर्क करने की कोशिश करें।

  • सिर दर्द
  • लो बीपी
  • थकान
  • वजन बढ़ना
  • नींद आना
  • लार बहना
  • पेशाब करने में समस्या आना
  • धुंधला दिखाई देना
  • उत्तेजित रहना
  • मांसपेशियों में ऐंठन
  • दस्त या कब्ज
  • बेचैनी
  • मुंह रखना
  • जी मचलना
  • भ्रमित होना

इसके अलावा आपको इसके सेवन से अतिसंवेदनशीलता, एलर्जी, खारिश और जलन जैसे लक्षण भी महसूस हो सकते हैं। किसी भी प्रकार के शारीरिक और मानसिक लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टर से परामर्श करें।

इस दवा के दुष्प्रभावों चलते यह आपको कैमिस्ट की शॉप पर बिना डॉक्टरी प्रिस्क्रिप्शन (पर्चे) के नहीं मिल सकती है। इसलिए पहले डॉक्टर से अपनी समस्या के बारे में विचार-विमर्श करें और उसके बाद ही प्रिक्रिप्शन के साथ दवा को लें।

और पढ़ें – Meganeuron OD Plus Capsule : मेगान्यूरॉन ओडी प्लस कैप्सूल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

सावधानियां और चेतावनी

प्लेसिडा (Placida) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

प्लेसिडा दवा का सेवन करने से पहले चिकित्सक को अपनी पहले से चली आ रही दवाओं, बीमारी और इलाज या सर्जरी के बारे में बताएं। अगर आपको इसका सेवन करने से कोई असुविधा जैसे सिर दर्द, थकान, बार-बार पेशाब आना, धुंधला दिखाई देना या बेचैनी महसूस होती है तो घबराएं नहीं क्योंकि ऐसे साइड इफेक्ट्स आमतौर पर अपने आप कुछ देर में चले जाते हैं।

हालांकि, स्थिति या लक्षण में सुधार न आने पर डॉक्टर से परामर्श करें। निम्नलिखित परिस्थितियों में अधिक सावधानी बरतें –

  • यदि आप किसी अन्य दवा का सेवन कर रहे हैं फिर चाहे वह आयुर्वेदिक हो या हर्बल बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी दवा का उपयोग न करें।
  • यदि आपको दवा के एक्टिव या इनएक्टिव पदार्थ से एलर्जी है तो इसका सेवन न करें व डॉक्टर से परामर्श कर के किसी अन्य विकल्प को चुनने की सलाह लें।
  • कोई बीमारी, डिसऑर्डर या मेडिकल कंडिशन होने पर इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टरी सलाह जरूर लें।
  • प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान आपको सिर्फ उन्हीं दवाइयों का सेवन करना चाहिए, जिनकी सलाह डॉक्टर द्वारा दी गई हो।
  • गुर्दे और लिवर डिजीज वाले व्यक्ति को इसका सेवन करते समय अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता पड़ सकती है। लिवर व गुर्दे पर किसी भी प्रकार की असुविधा महसूस होने पर डॉक्टर से संपर्क करें।
  • डॉक्टर की सलाह के बिना दवा की खुराक में फेरबदल न करें व साथ ही इसका सेवन डॉक्टर द्वारा बताई गई अवधि तक करें।

और पढ़ें – Dexorange Syrup: डेक्सोरेंज सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान प्लेसिडा (Placida) को लेना सुरक्षित है?

गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान महिलाओं को डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाओं का ही सेवन करना चाहिए। रिसर्च के अनुसार गर्भवती महिलाओं के लिए प्लेसिडा का सेवन करना हानिकारक हो सकता है। अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के मुताबिक, प्लेसिडा प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी में ‘C’ में है।

FDA प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी की लिस्ट नीचे दी गई है:

  • A= कोई खतरा नहीं
  • B= कुछ अध्ययनों में खतरा पाया गया
  • C= कुछ खतरे हो सकते हैं
  • D= खतरे के पॉजिटिव एविडेंस मौजूद हैं
  • X= Contraindicated, (कॉन्ट्रेनडिकेटेड)
  • N= पता नहीं
  • अगर आप गर्भधारण करने की सोच रही हैं तो इस दवा का सेवन शुरू करने से पहले एक बार डॉक्टरी सलाह जरूर ले लें।

    और पढ़ें – Candibiotic Plus Ear Drop: कैंडीबायोटिक प्लस इयर ड्रॉप क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

    रिएक्शन

    कौन-सी दवाइयां प्लेसिडा (Placida) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

    एक से अधिक दवाओं का सेवन करने से ड्रग रिएक्शन का जोखिम बढ़ जाता है। ऐसी कई दवाएं हैं जिन्हें प्लेसिडा के साथ लेने से मना किया जाता है। निम्न दवाओं के साथ प्लेसिडा का सेवन न करें, इससे ड्रग रिएक्शन हो सकता है –

    • सेलेगिलीन (Selegiline)
    • ऐल्डेप्रिल (Eldepryl)
    • बार्बीचुरेट्स (Barbiturates)
    • ऐलेगेलिन (Elegelin)
    • अल्प्रेक्स (Alprax)
    • सीएनएस डिप्रेस्सेंट (CNS Depressants)
    • अल्प्राजोलम (Alprazolam)
    • हिपनॉटिक्स (Hypnotics)
    • एन्जिट (Anxit)
    • अलप्रोप (Alprop)

    और पढ़ें – Avil: एविल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

    क्या प्लेसिडा (Placida) भोजन या एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन करती है?

    प्लेसिडा को खाने के साथ व बाद लिया जा सकता है। इसके साथ में सेवन करने से किसी भी खाद्य पदार्थ से नुकसान नहीं पहुंचता है। हालांकि, अगर आप किसी विशेष आहार के बारे में जानना चाहते हैं तो एक बार डॉक्टर से जरूर परामर्श कर लें।

    प्लेसिडा टैबलेट का एल्कोहॉल युक्त पदार्थ के साथ सेवन करना खतरनाक हो सकता है। इससे थकान, दौरा, सिर दर्द, बेचैनी और भर्मित होने का जोखिम बढ़ सकता है।

    और पढ़ें – Unienzyme: युनिएंजाइम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

    प्लेसिडा (Placida) हेल्थ कंडिशन पर क्या असर डालती है?

    प्लेसिडा के आपके स्वास्थ्य पर अच्छे व बुरे दोनों प्रभाव पड़ते हैं। हालांकि, इसकी अधिक खुराक के कारण दुष्प्रभाव का जोखिम बढ़ जाता है। शरीर में इसके गंभीर रिएक्शन हो सकते हैं और साथ ही व्यक्ति दर व्यक्ति प्लेसिडा का प्रभाव अलग होता है। सावधानी न बरतने पर इसका असर हेल्थ पर कुछ इस प्रकार पड़ सकता है। जो निम्न हैं।

  • दौरा
  • एलर्जी
  • रोशनी से अतिसंवेदनशीलता
  • थकान
  • कमजोरी
  • धुंधला दिखाई देना
  • बहुत तेजी से काम करना
  • मांसपेशियों में ऐंठन
  • जी मिचलाना
  • एनरजिया
  • कंफ्यूजन
  • बांझपन
  • दस्त या कब्ज
  • बेचैनी
  • लिवर को क्षति पहुंचना
  • ऑर्थोस्टैटिक हाइपोटेंशन (Orthostatic Hypotension)
  • गर्भावस्था में बच्चे व मां को नुकसान पहुंचना
  • अगर पहले से ही किसी गंभीर रोग से ग्रस्त हैं तो आपकी हेल्थ पर प्लेसिडा के दुष्प्रभाव पड़ने की आशंका अधिक हो सकती है।

    और पढ़ें – Caripill: कैरिपिल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्

    स्टोरेज

    मैं प्लेसिडा (Placida) को कैसे स्टोर करूं?

    प्लेसिडा को हमेशा रूम टेम्प्रेचर पर ही स्टोर करना चाहिए। इसे धूप के सीधे प्रकाश या नमी से दूर रखें।डैमेज होने से बचाने के लिए कभी भी इसे फ्रीज में स्टोर न करें।

    प्लेसिडा के संग्रहण के बारे में जानने के लिए दवा के पैकेज पर लिखे हुए जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें। इसके साथ ही आप चाहें तो अपने डॉक्टर से भी पूछ सकते हैं। सुरक्षा के लिए, आपको सभी दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए।

    प्लेसिडा का इस्तेमाल न करने पर या उसके एक्सपायर होने पर, डॉक्टर के निर्देश के बिना इसे न ही टॉयलेट में फ्लश करें और न ही नाली में फेकें। सुरक्षित रूप से दवा को नष्ट करने के बारे में अपने फार्मासिस्ट से पूछें।

    और पढ़ें – Meganeuron OD Plus Capsule : मेगान्यूरॉन ओडी प्लस कैप्सूल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

    प्लेसिडा किस रूप में उपलब्ध है?

    प्लेसिडा दवा केवल टैबलेट की फॉर्म में ही उपलब्ध है।

    उपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसके रिएक्शन से बचने के लिए दवा का उपयोग लेबल पर दिए गए निर्देशों या डॉक्टरी सलाह के अनुसार ही करें।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    Shivam Rohatgi द्वारा लिखित · अपडेटेड 29/09/2020

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement