के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
न्यूरोकाइंड प्लस दवा में मिथाइलकोबालैमिन (Methylcobalamin), अल्फा लिपोएक एसिड (Alpha Lipoic Acid), विटामिन बी6 और फोलिक एसिड होता है। आमतौर पर इस दवा को विटामिन और मिनरल्स की कमी को पूरा करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
न्यूरोकाइंड प्लस शरीर की कार्यप्रणाली को सही रखने में मदद करती है। यह दवा शरीर में जरूरी पोषक तत्व प्रदान करके उनकी कमी को पूरा करती है। इसे डायबिटिक और तंत्रिकाओं संबंधी विकार वाले मरीजों को भी दिया जाता है।
यह एक सुरक्षित दवा है जिसके बेहद कम दुष्प्रभाव होते हैं। हालांकि, कुछ लोगों में इसके मुख्य घटक से एलर्जी होने पर डायरिया, कब्ज या उल्टी जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं।
और पढ़ें – Aceclo Plus: एसिक्लो प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
न्यूरोकाइंड प्लस टेबलेट की खुराक डॉक्टर द्वारा निर्धारित की जाती है और उसी के अनुसार मरीज को इसका सेवन करना चाहिए। दवा की खुराक मरीज की उम्र, स्वास्थ्य स्थिति, रोग और इलाज की वृद्धि पर निर्भर करती है।
आमतौर पर इस दवा की टेबलेट को दिन में दो बार लेने की सलाह दी जाती है। इसका सेवन डॉक्टरी सलाह से खाना खाने और रात को सोने से पहले किया जा सकता है। दवा के सेवन का नियमित समय तय करें और रोजाना उसी समय पर लें।
दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श करें। इसके अलावा खुराक लेने का तरीका लेबल पर दिया होता है उसे ध्यानपूर्वक पढ़ें।
और पढ़ें – Perinorm: पेरिनोर्म क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
ओवरडोज की स्थिति में निम्न लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर या निकटतम आपातकालीन कक्ष से संपर्क करें।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।