के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
Shivam Rohatgi द्वारा लिखित · अपडेटेड 02/07/2020
इस दवा का इस्तेमाल आमतौर आयरन की कमी को दूर करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा इसमें मौजूद अन्य दवाएं शरीर को ऊर्जा प्रदान करने व स्वस्थ बनाने में मदद करती हैं।डेक्सोरेंज कैप्सूल में विटामिन बी 12 (7.2 mcg), फेरिक अमोनियम सिट्रट (160 एमजी), जिंक सल्फेट मोनोहाइड्रेट (20.61 एमजी) और फोलिक एसिड (0.5 एमजी) मुख्य रूप से शामिल होते हैं।
डेक्सोरेंज कैप्सूल का इस्तेमाल निम्न स्थिति में करने की सलाह दी जाती है –
इसके अलावा आपके डॉक्टर आपको इसकी सलाह अन्य समस्याओं में भी दे सकते हैं। डेक्सोरेंज की अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें – Drug allergy : ड्रग एलर्जी क्या है?
डेक्सोरेंज की खुराक डॉक्टर द्वारा निर्धारित की गई खुराक के अनुसार लें। डेक्सोरेंज की खुराक इलाज की स्थिति व उम्र और रोग पर आधारित होती है। दो खुराक के बीच पर्याप्त समय अंतराल रखने की कोशिश करें।
इस दवा का सेवन केवल डॉक्टर द्वारा बताई गई खुराक अनुसार ही करें। हालांकि, ओवरडोज होने पर सबसे पहले लक्षणों को समझें, यदि आपको निम्न लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें –
इसके अलावा अगर आपको लगता है कि आप ने डेक्सोरेंज कैप्सूल का अधिक सेवन कर लिया है और आपको गंभीर लक्षण व स्थिति महसूस हो रही है तो तुरंत किसी पास के अस्पताल या आपातकालीन सेवा से संपर्क करें।
और पढ़ें – Drug overdose : ड्रग ओवरडोज क्या होता है?
डेक्सोरेंज कैप्सूल (Dexorange Capsule) की खुराक मिस होने पर जल्द से जल्द उसे लेने की कोशिश करें, लेकिन अगर आपकी अगली खुराक का समय पास आ चुका है तो भूले हुए डोज को छोड़कर, पहले से तय किए गए नियमित समय पर अगली खुराक लें। एक साथ दो खुराक का सेवन न करें।
डेक्सोरेंज कैप्सूल का इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा निर्धारित किए गए तरिके अनुसार ही करना चाहिए। इसके साथ ही आप चाहें तो इसके इस्तेमाल करने की विधि के बारे में आप लेबल पर छपे निर्देशों से भी जान सकते हैं। इस प्रकार किसी भी तरह की कंफ्यूजन या सवाल के जवाब आपको मिल जाएंगे।
खुराज और उसको लेने के समय में खुद से कोई बदलाव न करें। एनीमिया की परेशानी होने पर इसका सेवन डॉक्टर द्वारा बताई गई अवधि तक ही करें।
और पढ़ें – Antibiotic-associated diarrhea : एंटीबायोटिक से संबंधित दस्त क्या है?
इस दवा का उपयोग किडनी की समस्या, लिवर रोग, अतिसंवेदनशीलता और इसमें मौजूद किसी रसायन से एलर्जी होने वाले व्यक्ति को नहीं करना चाहिए।
इसके अलावा अगर आप गर्भवती हैं या स्तनपान करवाती हैं तो भी इस कैप्सूल का इस्तेमाल न करें। जब तक डॉक्टर आपको इसकी सलाह न दे दें।
[mc4wp_form id=”183492″]
डेक्सोरेंज कैप्सूल में फोलिक एसिड, जिंक सल्फेट, फेरिक अमोनियम सिट्रेट और विटामिन बी 12 एक्टिव इंग्रेडिएंट के रूप में मौजूद होते हैं। ऐसे में डेक्सोरेंज कैप्सूल का उपयोग करते समय आपको कई बातों का ध्यान रखना पड़ सकता है।
अन्य दवाओं की तरह डेक्सोरेंज कैप्सूल की खुराक के भी दुष्प्रभाव होते हैं। इनमें से कई साइड इफेक्ट्स हल्के होते हैं तो कुछ बेहद गंभीर भी हो सकते हैं। वैसे तो डेक्सोरेंज कैप्सूल को एक सुरक्षित दवा माना जाना है, लेकिन अगर इसे सही तरीके से न लिया जाए तो निम्न साइड-इफेक्ट्स सामने आ सकते हैं –
इनमें से किसी भी प्रकार के लक्षण व साइड इफेक्ट्स दिखाई देने पर तुंरत डॉक्टर से संपर्क करें या अपने किसी पास के आपातकालीन कक्ष में जाएं।
ध्यान रहे कि हर व्यक्ति को दवा अलग प्रकार से प्रभावित करती है। कुछ मामलों में हो सकता है आपको ऐसे दुष्प्रभाव दिखाई दें जो इस सूची में शामिल नहीं हैं। हालांकि, किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट्स दिखाई देने पर चिंतित न हों और तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें।
और पढ़ें – Ibuprofen : आइबूप्रोफेन क्या है?
और पढ़ें – मल्टी ड्रग रेजिस्टेंस टीबी के इलाज लिए WHO ने जारी की नई गाइडलाइन
गर्भवती महिलाएं डेक्सोरेंज कैप्सूल का सेवन कर सकती हैं। इसके अलावा अगर आप गर्भधारण करने की सोच रही हैं तो भी इस दवा का सेवन आपके लिए सुरक्षित रहेगा। हालांकि, गर्भावस्था व गर्भधारण के दौरान डॉक्टरी सलाह के बिना इसका उपयोग बिलकुल न करें।
डेक्सारेंज का सेवन शुरू करने से पहले ध्यान रहे कि खुराक शुरू होने के बाद आप इनमें से किसी भी ड्रग का सेवन न करें –
अगर आप डेक्सारेंज कैप्सूल लेने से पहले किसी अन्य विटामिन या ड्रग का सेवन कर रहे हैं तो अपने डॉक्टर को इसकी जानकारी जरूर दें। इसके साथ ही डॉक्टर को बताए बिना किसी अन्य दवाई का इस्तेमाल शुरू न करें।
और पढ़ें – Ibugesic Plus : इबुगेसिक प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
डेक्सोरेंज कैप्सूल और भोजन – इस दवा के सेवन के दौरान किसी भी प्रकार के भोजन से कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। हालांकि, किसी विशेष प्रकार के आहार को लेकर विस्तृत जानकारी के लिए आप डॉक्टर से परामर्श कर सकते हैं।
डेक्सोरेंज कैप्सूल और एल्कोहॉल – इस दवा के साथ एल्कोहॉल का सेवन करना निषेध है। डेक्सोरेंज दवा के इलाज में शराब का सेवन करने से चक्कर आना और उनींदापन (नींद आना) महसूस हो सकता है।
डेक्सोरेंज कैप्सूल आपके स्वास्थ्य पर कई प्रकार के प्रभाव डाल सकता है। इनमें से कई प्रभाव शरीर के लिए गंभीर भी हो सकते हैं। इसके संभावित रिएक्शन से बचने के लिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर विचार-विमर्श जरूर कर लें। खासतौर से निम्न परिस्थितियों में बिना डॉक्टरी सलाह के डेक्सोरेंज कैप्सूल का सेवन बिलकुल शुरू न करें ।
लिवर या किडनी की समस्या से ग्रस्त मरीजों को इसका सेवन करते समय अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है।
डेक्सोरेंज कैप्सूल हमारे शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं के स्तर को बढ़ाने का काम करती हैं। हालांकि, कई बार इसके कारण लाल रक्त कोशिकाओं का उत्पादन पर्याप्त मात्रा से अधिक हो जाता है।
स्वास्थ्य पर इस प्रकार के प्रभाव पड़ने पर डॉक्टर से नियमित रूप से चेक-अप करवाते रहना चाहिए।
डेक्सोरेंज कैप्सूल को स्टोर करने का निर्देश आमतौर पर दवाई की बोतल के लेबल पर दिया गया होता है। हालांकि, इसको ठंडे तापमान और नमी-मुक्त कमरे में स्टोर करने का तरीका सबसे बेहतर होता है। इसके अलावा इसे सूर्य की किरणों और नमी से दूर रखें।
दवा को खराब होने से बचाने के लिए आपको डेक्सोरेंज कैप्सूल को लाइट और गर्मी में नहीं रखना है। इसे स्टोर करने के लिए आप चाहें तो कैमिस्ट या डॉक्टर से पूछ सकते हैं।
इसके साथ ही दवा को बच्चों और पालतू जानवरों के संपर्क से दूर रखें। एक्सपायर होने पर संपूर्ण सावधानी बरतने के लिए दवा को बाथरूम या नाली में न फेंके। दवा को फेंकने के लिए बोतल पर लिखे गए निर्देश का पालन करें।
और पढ़ें – Dicyclomine : डाईसाइक्लोमीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की कोई भी मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है। अगर इससे जुड़ा आपका कोई सवाल है, तो अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Oral Vitamin B12 Replacement for the Treatment of Pernicious Anemia/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4993789/accessed on 02/06/2020
Vitamin B12 in Health and Disease/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3257642/accessed on 02/06/2020
Cyanocobalamin/https://pubchem.ncbi.nlm.nih.gov/compound/Cyanocobalamin/accessed on 02/06/2020
Ferric Ammonium Citrate/https://www.drugs.com/international/ferric-ammonium-citrate.html/accessed on 02/06/2020
Zinc sulfate/https://www.drugs.com/mtm/zinc-sulfate.html/https://www.drugs.com/mtm/zinc-sulfate.html/accessed on 02/06/2020
Folic Acid/https://www.drugs.com/folic_acid.html/accessed on 02/06/2020
Current Version
02/07/2020
Shivam Rohatgi द्वारा लिखित
के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील
Updated by: Nidhi Sinha