अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के मुताबिक, वेटलम दवा को प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी की श्रेणी ‘D’ में रखा गया है।
FDA प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी की लिस्ट नीचे दी गई है:
- A= कोई खतरा नहीं
- B= कुछ अध्ययनों में खतरा पाया गया
- C= कुछ खतरे हो सकते हैं
- D= खतरे के पॉजिटिव एविडेंस मौजूद हैं
- X= कॉन्ट्रेनडिकेटेड (Contraindicated)
- N= पता नहीं
और पढ़ें – Apcod Sachet: एप्कोड सैशे क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां वेलटम प्लस (Veltam Plus) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
वेलटम दवा के साथ दूसरी दवाओं का इस्तेमाल करने से ड्रग रिएक्शन हो सकता है। किसी भी तरह के दुष्प्रभावों से बचने के लिए आपको उन सभी दवाओं की एक लिस्ट रखनी चाहिए जिनका आप उपयोग कर रहे हैं (जिसमें डॉक्टर के पर्चे वाली दवाएं, गैर-पर्चे वाली दवाएं और हर्बल प्रोडक्ट्स शामिल होने चाहिए) और इसे डॉक्टर और फार्मासिस्ट को दिखाएं। सुरक्षा के लिए डॉक्टर की सलाह के बिना किसी-भी दवा की खुराक को शुरू न करें, न ही दवा लेना बंद करें और खुराक को बदलें।
निम्न दवाओं के साथ वेलतम का सेवन न करें –
- प्राजोसिन (Prazosin)
- टेराजोसिन (Terazosin)
- सिल्डेनाफिल (Sildenafil)
- टाडालाफिल (Tadalafil)
- एजोल एंटी-फंगल दवाएं
- इट्राकोनाजोल (Itraconazole)
- केटोकोनाजोल (Ketoconazole)
- बोसेप्रेविर (Boceprevir)
- क्लेरिथ्रोमाइसिन (Clarithromycin)
- कोबोसिस्टेट (Cobicistat)
- एचआईवी प्रोटीज इन्हिबिटर्स
- लोपिनवीर (Lopinavir)
- रिटोनावीर (Ritonavir)
- राइबोसिक्लिब (Ribociclib)
दवा का इस्तेमाल करने से पहले लेबल की जांच करें क्योंकि उनमें ऐसे इंग्रीडेंट्स हो सकते हैं जिससे आपको एलर्जी हो सकती है। इन उत्पादों के सुरक्षित उपयोग के बारे में डॉक्टर से सलाह लें।
ऊपर बताई गई दवाओं के साथ वेलटम प्लस का सेवन करने पर लो बीपी और चक्कर आने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए इसका सेवन शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को पहले से चली आ रही दवाओं के बारे में बताएं।
क्या वेलतम प्लस (Veltam Plus) भोजन या एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन करती है?
वेलटम प्लस को किसी भी आहार के साथ लिया जा सकता है। हालांकि, अगर आप किसी विशेष प्रकार के आहार के बारे में जानना चाहते हैं तो डॉक्टर से संपर्क करें। इसके साथ ही शराब का सेवन करने से दुष्प्रभावों की स्थिति गंभीर हो सकती है।
वेलटम प्लस (Veltam Plus) हेल्थ कंडिशन पर क्या असर डालती है?
वेलतम का इस्तेमाल कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसलिए इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें।
स्टोरेज
मैं वेलटम प्लस (Veltam Plus) को कैसे स्टोर करूं?
वेलटम प्लस को हमेशा कमरे के तापमान (20 से 25 डिग्री) पर रखना चाहिए। दवा को खराब होने से बचाने के लिए इसे धूप, रोशनी और गर्म तापमान से दूर रखें। इसके साथ ही आप चाहें तो वेलटम प्लस को स्टोर करने की जानकारी के बारे में लेबल पर भी पड़ सकते हैं।
दवा को बच्चों का पालतू जनवरों के संपर्क में न आने दें। उनको इससे खतरा हो सकता है। इसके अलावा पर्यवरण को नुकसान न पहुंचे इसके लिए दवा के एक्सपायर होने पर उसे नाली या बाथरूम में न फेंके। वेलटम प्लस दवा को नष्ट करने की सही जानकारी के लिए डॉक्टर या केमिस्ट से संपर्क करें।
और पढ़ें – Mala D: माला डी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
वेलटम प्लस (Veltam Plus) किस रूप में उपलब्ध है?
वेलटम प्लस मार्केट में केवल टैबलेट के रूप में ही उपलब्ध है।
ऊपर दी गई जानकारी किसी भी तरह की डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं है। इस दवा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अपने डाॅक्टर से संपर्क करें।