के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
फ्लूका 150 एक एंटी फंगल दवा है जिसे अलग-अलग तरह के फंगल और यीस्ट इंफेक्शन को रोकने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। फ्लूका 150 दवाओं के एजोल एंटीफंगल वर्ग से संबंध रखती है। यह कई तरह के फंगल को बढ़ने से रोकने में मदद करती है। इसका इस्तेमाल एथलीट्स फुट के इलाज में भी किया जाता है।
फ्लूका 150 को डॉक्टर द्वारा निर्धारित तरीके व समय के अनुसार ही लेना चाहिए। इसमें मौजूद सक्रिय पदार्थ फ्लुकोनाजोल शरीर में बने फंगस को नष्ट करने व रोकने के लिए सेल मेम्ब्रेन (कोशिकाओं की झिल्ली) को खत्म करता है जिससे त्वचा के संक्रमण के इलाज में तेजी आती है।
और पढ़ें – Prolomet XL: प्रोलोमेट एक्सएल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
फ्लूका 150 की खुराक डॉक्टर द्वारा निर्धारित की जाती है और इसका सेवन हर व्यक्ति को उसी मात्रा के अनुसार करना चाहिए। आमतौर पर दिन में एक बार अपने डॉक्टर की सलाह पर खाली पेट या कुछ खाने के बाद भी फ्लूका 150 की खुराक ले सकते हैं।
व्यस्कों के लिए डोज- वयस्कों को प्रतिदिन रोग के आधार पर 150 एमजी से 800 एमजी का इस्तेमाल करने की आवश्यकता होती है। ज्यादातर मामलों में फ्लूका 150 को फंगल संक्रमण के कम होने तक कई हफ्तों तक लेना पड़ सकता है।
बच्चों के लिए डोज- बच्चों को उनके वजन के आधार पर इसका डोज देनी चाहिए। बच्चों को प्रतिकिलो 3 एमजी से 150 एमजी तक रोजाना सेवन करवाना चाहिए। बच्चों की खुराक भी रोग पर निर्भर करती है इसलिए इसकी अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से सलाह लें।
आपके डॉक्टर ने इसकी जितनी मात्रा आपको दी है, आपको उतनी ही खुराक का सेवन करना है। खुद से दवा लेने के तरीके व समय में बदलाव न करें। यदि इलाज के दौरान फंगस खत्म हो गया है, तब भी इसका सेवन न छोड़ें क्योंकि, अगर बीच में ही आपने इसके सेवन को रोक दिया, तो फंगस फिर से बढ़ सकता है। अगर इसके सेवन के बाद भी फंगस दूर नहीं होता हैं, तो अपने डॉक्टर को बताएं।
और पढ़ें – Apcod Sachet: एप्कोड सैशे क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
ओवरडोज होने पर जल्द से जल्द नजदीक के अस्पताल या इमरजेंसी वार्ड में संपर्क करें।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।