के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
शरीर के अलग अलग हिस्सों में होने वाले बैक्टीरियल इंफेक्शन के इलाज में एम्पीसिलिन और सलबैक्टम का कॉम्बिनेशन इस्तेमाल होता है।
इंजेक्टेबल
एम्पीसिलिन और सलबैक्टम को प्रकाश और नमी से दूर कमरे के तापमान पर स्टोर करना बेहतर होता है। ऐम्पीसिलिन और सलबैक्टम को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में ऐम्पीसिलिन और सलबैक्टम के अलग-अलग ब्रांड है जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी इस दवा को खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने फार्मासिस्ट से इसके बारे में पूछें।
और पढ़ें: Hifenac P : हिफेनेक पी क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।बिना निर्देश के एम्पीसिलिन और सलबैक्टम को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसे नष्ट कर दें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने फार्मासिस्ट से संपर्क कर सकते हैं।
एम्पीसिलिन और सलबैक्टम का इस्तेमाल करने से पहले आप अपने डॉक्टर को बताएं अगर आपको निम्नलिखित समस्याएं हों;
प्रेगनेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान महिलाओं में ऐम्पीसिलिन और सलबैक्टम के इस्तेमाल को लेकर अभी पर्याप्त जानकारी नहीं है। ऐम्पीसिलिन और सलबैक्टम लेने से पहले इसके फायदों और नुकसान के बारे में जानने के लिए डॉक्टर से जरुर सलाह लें। युएस फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) के अनुसार एम्पीसिलिन और सलबैक्टम प्रेगनेंसी रिस्क कैटेगरी बी (pregnancy risk category B) के अंतर्गत आती है।
एफडीए प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी का संदर्भ नीचे दिया गया है,
और पढ़ें : हार्ट अटैक और कार्डिएक अरेस्ट में क्या अंतर है ?
ऐम्पीसिलिन और सलबैक्टम के साथ दूसरी दवाइयां लेने से कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इनमें से ज्यादातर साइड इफेक्ट्स कभी कभी होते हैं जिनके इलाज की जरूरत नहीं होती है। अगर उस दवा को लेने के बाद आपको कोई समस्या आती है तो बेहतर यही होगा कि आप डॉक्टर से संपर्क करें।
कुछ साइड इफेक्ट्स इस प्रकार हैं;
सभी लोगों को ये साइड इफेक्ट्स महसूस नहीं होते हैं। कुछ साइड इफेक्ट्स यहाँ बताये नहीं गए हैं। अगर आपको साइड इफेक्ट्स को लेकर चिंता है तो डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
अगर आप वर्तमान में कोई दवा ले रहें हैं तो ऐम्पीसिलिन और सलबैक्टम उसके साथ इंटरैक्ट कर सकता है जिससे दवा का एक्शन प्रभावित होगा या फिर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इस चीज को रोकने के लिए आप उन दवाओं (जिनमे प्रेस्क्रिप्शन ड्रग, नॉनप्रेस्क्रिप्शन ड्रग और हर्बल प्रोडक्ट शामिल हैं) की लिस्ट रखें और उन्हें डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ शेयर करें। सुरक्षा के लिहाज से आप बिना डॉक्टर के सहमति के ना तो कोई दवा अपने से शुरू करें, ना ही बन्द करें और ना ही उसकी खुराक को बदलें, जैसे ऐलोप्यूरीनॉल या प्रोबेनेसिड।
ऐम्पीसिलिन और सलबैक्टम आपके भोजन या ऐल्कोहल के साथ इंटरैक्ट कर सकता है जिससे दवा का एक्शन प्रभावित हो सकता है या फिर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसलिए भोजन या ऐल्कोहल के साथ इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सम्पर्क करें।
एम्पीसिलिन और सलबैक्टम आपके स्वास्थ्य स्थिति के साथ इंटरैक्ट कर सकता है। इससे आपकी स्वास्थ्य स्थिति और अधिक खराब हो सकती है या दवा का एक्शन प्रभावित हो सकता है। इसलिए अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति के बारे में डॉक्टर या फार्मासिस्ट को बताएं खासकर जब निम्नलिखित समस्याएं हों जैसे
और पढ़ें: Moxicip Eye Drop : मॉक्सिप आई ड्रॉप क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
ऐम्पीसिलिन और सलबैक्टम निम्नलिखित खुराकों और क्षमता में उपलब्ध है;
और पढ़ें: Nootropics : नूट्रोपिक्स, ये दवाएं आपके दिमाग को बना सकती हैं एवेंजर्स
इमरजेंसी या ओवरडोज़ की स्थिति में आप अपने लोकल इमरजेंसी सेवाओं को कॉल करें या फिर अपने नजदीकी इमरजेंसी वार्ड पर जाएं।
आपको फिक्स शेड्यूल के अंतर्गत ही इस दवा का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप अपनी खुराक को भूल जाएं तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को कॉल करें।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और एम्पीसिलिन और सलबैक्टम से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।