के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
इटिजोला प्लस दवा में एटिजोलम + एस्किटालोप्राम ऑक्सालेट (Etizolam+Escitalopram Oxalate नाम के सक्रिय पदार्थ मौजूद होते हैं। इस दवा का इस्तेमाल मुख्य रूप से अवसाद और चिंता के इलाज के लिए किया जाता है।
एसिटालोप्राम ऑक्सालेट 5 एमजी – यह एक सेरोटोनिन रिअपटेक इनहिबिटर होता है मस्तिष्क की मनोदशा को नियंत्रित करने वाले रसायनों में सेरोटोनिन के स्तर को बढ़ाता है। इससे व्यक्ति के मूड में बदलाव आता है जिससे अवसाद के कम होने की संभावना बढ़ जाती है।
और पढ़ें – Escitalopram Oxalate: एसिटालोप्राम ऑक्सलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
एटिजोलम 0.5 एमजी – यह एक बेंजोडाइजेपाइन होता है जो मस्तिष्क तक असामान्य संकेतों को नहीं पहुंचने देता है। यह सक्रिय पदार्थ अवसाद और चिंता भरे संकेत को संकुचित करके उन्हें तंत्रिकाओं से पास नहीं होने देता है।
डॉक्टर आपको अवसाद और चिंता के अलावा अनिद्रा (नींद न आना), पैनिक अटैक, तनाव और अन्य मनोदशा संबंधित विकार के लिए भी इटिजोला प्लस के सेवन की सलाह दे सकते हैं।
अपने रोग के अनुसार दवा की अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
और पढ़ें – Trajenta: ट्राजेंटा क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
इटिजोला प्लस की खुराक डॉक्टर द्वारा निर्धारित की जाए तो परिणाम बेहतर और जल्दी दिखाई देते हैं। इस दवा की खुराक मरीज के इलाज की स्थिति, उम्र और रोग पर आधारित होती है। आप खुराक की जानकारी दवा के पते पर लिखे लेबल पर भी पढ़ सकते हैं।
आमतौर पर इटिजोला प्लस 5 की सामान्य खुराक 10 से 20 एमजी प्रतिदिन लेने की सलाह दी जाती है। हालांकि, स्थिति की गंभीरता के अनुसार अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।