रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां ट्राजेंटा (Trajenta) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
एक से अधिक दवाओं का सेवन करने से ड्रग रिएक्शन का जोखिम बढ़ जाता है। ऐसी कई दवाएं हैं जिन्हें ट्राजेंटा के साथ नहीं लेना चाहिए। निम्न दवाओं के साथ इसका सेवन न करें, इससे ड्रग रिएक्शन हो सकता है।
- रिफाम्पिन (Rifampin)
- रिटोनावीर (Ritonavir)
- गेटस (Gatus)
- एसी मॉक्स (Ac Mox)
- डोपामाइन (Dopamine)
- गैटीफ्लौक्सासिन (Gatifloxacin)
अगर आप इनमें से किसी दवा का सेवन पहले से ही करते आ रहे हैं तो इस बात की जानकारी अपने डॉक्टर को जरूर दें। ड्रग रिएक्शन के कारण कई गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं जिनकी गणना यहां नहीं की जा सकती है। ऐसे में ट्राजेंटा दवा का उपयोग बेहद सावधानी के साथ करें।
और पढ़ें – Ganaton Total: गेनटॉन टोटल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
क्या ट्राजेंटा (Trajenta) भोजन या एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन करती है?
इस विषय में पर्याप्त शोध न होने के कारण ट्राजेंटा और खाद्य पदार्थ के बीच होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताना मुश्किल है। अगर आप किसी विशेष आहार के बारे में जानना चाहते हैं तो डॉक्टर से परामर्श करें। ट्राजेंटा का सेवन करते समय शराब पीने पर आपको हल्के दुष्प्रभाव महसूस हो सकते हैं।
और पढ़ें – Asthakind: अस्थाकाइंड क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
ट्राजेंटा (Trajenta) हेल्थ कंडिशन पर क्या असर डालती है?
ट्राजेंटा टैबलेट का आपके स्वास्थ्य पर अच्छा और बुरा दोनों प्रभाव पड़ सकता है। आमतौर पर केवल अधिक खुराक का सेवन करने पर दुष्प्रभाव का जोखिम बढ़ता है। यह आपकी हेल्थ कंडिशन को कई तरह से प्रभावित कर सकती है जैसे कि अगर आपको डायबिटीज, हृदय रोग, साइनस, लिवर रोग या अवसाद है तो इस दवा का इस्तेमाल करने से कुछ रिएक्शन होने का खतरा रहता है। इसके अलावा सावधानी न बरतने पर इसका असर हेल्थ पर कुछ दुष्प्रभाव के रूप में भी पड़ सकता है।
- सिर दर्द
- सुस्ती
- एलर्जी
- मुंह सूखना
- सीने में जलन
- लिवर रोग
- गुर्दे की बीमारी
- पेट दर्द
- थकान
- चिंता
- अग्नाशयशोथ
- दस्त या कब्ज
- नींद आना
- सीने में दर्द या जलन
उपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। ड्रग रिएक्शन से बचने के लिए दवा का उपयोग लेबल पर दिए गए निर्देशों व डॉक्टर द्वारा बताई गई विधि के अनुसार ही करें।
और पढ़ें – Caripill: कैरिपिल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
स्टोरेज
मैं ट्राजेंटा (Trajenta) को कैसे स्टोर करूं?
ट्राजेंटा को कमरे के तापमान पर नमी से दूर रखें। ट्राजेंटा टैबलेट को स्टोर करने की अधिक जानकारी आपको लेबल पर लिखी मिल जाएगी। इस दवा को बच्चों और पालतू जानवर से दूर रखें।
ट्राजेंटा टैबलेट को नाली या बाथरूम में न फैंके। इससे पर्यावरण को हानि पहुंच सकती है। दवा को सही तरीके से नष्ट करने के लिए कैमिस्ट या डॉक्टर से परामर्श करें।
ट्राजेंटा (Trajenta) किस रूप में उपलब्ध है?
ट्राजेंटा मार्केट में केवल टैबलेट के रूप में ही उपलब्ध है।
यहां दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें। हैलो स्वास्थ्य किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।