के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
Shivam Rohatgi द्वारा लिखित · अपडेटेड 25/06/2020
टिक्सीलिक्स अलर्ट सिरप को मुख्य रूप से सूखी खांसी, उल्टी/मतली, चक्कर आने, नाक बहने और बलगम के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है।
टिक्सीलिक्स अलर्ट सिरप में मौजूद तत्व :
यह दवा खांसी के इलाज की प्रक्रिया में तेजी लाने के अलावा खुजली, सूजन और एलर्जी को भी कम करने में मदद करती है। टिक्सीलिक्स अलर्ट सिरप में मौजूद प्रोमेथाजीन एक एंटीएलर्जिक पदार्थ होता है जो बलगम व खांसी के कारण होने वाली एलर्जी को कम करता है। इसके साथ ही फोलकडिन हिस्टामाइन के संकेतों को ब्लॉक कर के खांसी और एलर्जी को बढ़ने से रोकता है। इन दोनों ही रसायनों का प्रभाव मस्तिष्क में खांसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं होने देता है जिससे व्यक्ति के इलाज में तेजी आती है।
खांसी और बलगम के अलावा डॉक्टर आपको इसके सेवन की सलाह अन्य समस्याओं में भी दे सकते हैं जिनके बारे में यहां नहीं बताया गया है। टिक्सीलिक्स अलर्ट सिरप की अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
और पढ़ें – Veltam Plus: वेलटम प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
टिक्सीलिक्स अलर्ट सिरप को डॉक्टर द्वारा बताए गए निर्देश अनुसार ही लेनी चाहिए। इसकी खुराक डॉक्टर आपकी हेल्थ कंडिशन, उम्र और इलाज की प्रकिया के अनुसार तय करते हैं।
अधिकतर मामलों में टिक्सीलिक्स अलर्ट सिरप की खुराक 10 से 15 एमजी लेने की सलाह दी जाती है। आप चाहें तो दवा के इस्तेमाल करने की जानकारी बोतल पर छपे लेबल से भी ले सकते हैं।
अगर आपको डॉक्टर ने दिन में दो बार सिरप का सेवन करने को कहा है तो ध्यान रखें कि दोनों खुराक के बीच हमेशा पर्याप्त समय का अंतराल रखना बेहद जरूरी है।
टिक्सीलिक्स अलर्ट सिरप को एक सुरक्षित दवा माना जाता है, लेकिन ओवरडोज के कारण व्यक्ति को कई प्रकार के दुष्प्रभाव और आपातकालीन स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। इस दवा का सेवन डॉक्टर द्वारा निर्धारित की गई खुराक अनुसार ही करें। हालांकि, ओवरडोज होने पर सबसे पहले निम्न लक्षणों की पहचान करें और उसके अनुसार ही डॉक्टर से संपर्क करें।
यदि आप गलती से टिक्सीलिक्स अलर्ट सिरप का ओवरडोज कर लेते हैं व ऊपर दिए गए लक्षण महसूस होते हैं तो जल्दी किसी निकटतम अस्पताल या आपातकालीन कक्ष से संपर्क करें।
और पढ़ें – Nexpro Rd: नेक्सप्रो आरडी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
टिक्सीलिक्स अलर्ट सिरप की खुराक का सेवन भूलने पर तुरंत उसे लेने की कोशिश करें। हालांकि, अगर आपकी अगली खुराक का समय होने वाला है तो भूले हुए डोज की बजाए अगली खुराक का सेवन पहले से तय किए गए समय पर पर करें। एक साथ दो खुराक का सेवन न करें।
[mc4wp_form id=”183492″]
और पढ़ें – Frisium: फ्रीसियम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
टिक्सीलिक्स अलर्ट सिरप को एक सुरक्षित दवा माना जाता है। हालांकि, निम्न परिस्थितियों में इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
इसके अलावा प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इस सिरप का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से जरूर परामर्श करें। साथ ही दो वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों को इसे न दें।
टिक्सीलिक्स अलर्ट सिरप में मौजूद एक्टिव इंग्रेडिएंट कुछ लोगों पर दुष्प्रभाव डाल सकते हैं। हालांकि, अधिकतर मामलों में देखा गया है कि डॉक्टर द्वारा बताई गई टिक्सीलिक्स अलर्ट की डोज, समय और लेने का तरीका अपनाने पर कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं।
हालांकि, फिर भी टिक्सीलिक्स अलर्ट सिरप के कारण होने वाले निम्न दुष्प्रभाव दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें –
इनके अलावा भी टिक्सीलिक्स अलर्ट सिरप के साइड इफेक्ट्स होते हैं। उनकी अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें। इसके कई अन्य गंभीर दुष्प्रभाव भी हो सकते है ऐसे में किसी भी प्रकार की असुविधा महसूस होने पर तुंरत आपातकालीन सेवा से संपर्क करें।
और पढ़ें – Fluka 150: फ्लूका 150 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
टिक्सीलिक्स अलर्ट सिरप शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर से अपनी सभी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को लेकर विचार-विमर्श करें। अगर आपको कोई गंभीर बीमारी या उसका इलाज चल रहा है तो इसके बारे में डॉक्टर को जरूर बताएं।
गर्भावस्था में होने पर बच्चे पर पड़ने वाले प्रभाव और अन्य स्थिति के बारे में पूछें। यदि आप किसी अन्य दवा का सेवन कर रहे हैं तो उनके बारे में भी डॉक्टर से एक बार जरूर परामर्श करें।
लिवर, किडनी और हृदय रोग वाले मरीजों को इसका इस्तेमाल करते समय अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है। टिक्सीलिक्स अलर्ट सिरप में मौजूद किसी भी पदार्थ से एलर्जी होने पर इसका सेवन न करें और अन्य विकल्प चुनने की कोशिश करें। इसके लिए आप डॉक्टर की राय ले सकते हैं।
और पढ़ें – Mala D: माला डी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
गर्भवती और स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को डॉक्टरी सलाह के बिना किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। प्रेग्नेंसी में टिक्सीलिक्स अलर्ट सिरप का सेवन करने से कुछ दुष्प्रभाव हो सकते हैं। इसकी जटिलताओं से बचने के लिए डॉक्टर से परामर्श करें बिना सिरप का सेवन न करें।
इसके साथ ही अगर आप गर्भधारण करने की सोच रही हैं तब भी एक बार डॉक्टर सलाह जरूर ले लें।
टिक्सीलिक्स अलर्ट सिरप के साथ दूसरी दवाओं का इस्तेमाल करने से ड्रग रिएक्शन हो सकता है। किसी भी तरह के दुष्प्रभावों से बचने के लिए आपको उन सभी दवाओं की एक लिस्ट रखनी चाहिए जिनका आप उपयोग कर रहे हैं (जिसमें डॉक्टर के पर्चे वाली दवाएं, गैर-पर्चे वाली दवाएं और हर्बल प्रोडक्ट्स शामिल हैं) और इसे डॉक्टर और फार्मासिस्ट को दिखाएं।
सुरक्षा के लिए डॉक्टर की सलाह के बिना किसी-भी दवा की खुराक को शुरू न करें, न ही दवा लेना बंद करें और खुराक को बदलें। निम्न दवाओं के साथ टिक्सीलिक्स अलर्ट सिरप के रिएक्शन की आशंका सबसे अधिक होती है।
और पढ़ें – Asthakind Dx: अस्थाकाइंड डीएक्स क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
आप इस दवा के साथ किसी भी प्रकार के भोजन का सेवन कर सकते हैं। हालांकि, अगर आप किसी विशेष प्रकार के आहार की जानकारी चाहते हैं तो एक बार डॉक्टर से उस आहार और दवा के बीच होने वाले रिएक्शन के बारे में अवश्य जान लें।
एल्कोहॉल के साथ टिक्सीलिक्स अलर्ट सिरप का सेवन करना मना है। इसके कारण साइड इफेक्ट्स की गंभीरता और आशंका दोनों बढ़ सकती है।
टिक्सीलिक्स अलर्ट सिरप आपके स्वास्थ्य को विभिन्न तरह से प्रभावित कर सकती है और इसके गलत इस्तेमाल से स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
इसके संभावित रिएक्शन से बचने के लिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से विचार-विमर्श जरूर कर लें। खासतौर से निम्न परिस्थितियों में बिना डॉक्टरी सलाह के टिक्सीलिक्स अलर्ट सिरप का सेवन बिलकुल न करें।
इस सिरप का सेवन अधिकतर सूखी खांसी में किया जाता है, लेकिन इसके अधिक इस्तेमाल के कारण यह शरीर के अन्य अंगों व स्वास्थ्य स्थिति को भी प्रभावित कर सकता है। ऐसे में किसी भी प्रकार की असुविधा या कोई पुराने रोग की स्थिति होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें – Prolomet XL: प्रोलोमेट एक्सएल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
टिक्सीलिक्स अलर्ट सिरप को ठंडे और गर्म तापमान और नमी से दूर रखें। इसका संग्रहण कमरे के तापमान पर करना चाहिए। इसके साथ ही बोतल पर सूरज की किरणों और रोशनी को न पड़ने दें। टिक्सीलिक्स अलर्ट सिरप को स्टोर करने का तरीका दवाई की बोतल के लेबल पर भी लिखा होता है, आप चाहें तो वहां लिखे निर्देश को भी पढ़ सकते हैं।
सभी दवाओं की तरह इसे भी बच्चों से दूर रखें। यदि घर में कोई पालतू जनावर है तो उसे भी इसके संपर्क में न आने दें। दवाई के एक्सपायरी डेट का खास ध्यान रखें और एक्सपायर होने के बाद इसका सेवन बिलकुल न करें। दवा को फेंकने के लिए सही तरीके का इस्तेमाल करें इसे सीधा बाथरूम या नाली में न फेंके। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या केमिस्ट को संपर्क करें।
और पढ़ें – Apcod Sachet: एप्कोड सैशे क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
टिक्सीलिक्स अलर्ट मार्केट में केवल सिरप के ही रूप में उपलब्ध है।
ऊपर दी गई जानकारी कोई डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं है। अगर इससे जुड़ा आपका कोई सवाल है, तो अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Phenergan/https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a682284.html/accessed on 25/06/2020
Promethazine/https://www.drugs.com/promethazine.html/accessed on 25/06/2020
TIXYLIX USES/https://www.ndrugs.com/?s=tixylix/accessed on 25/06/2020
Active ingredient: pholcodine + promethazine/
https://www.healthdirect.gov.au/medicines/medicinal-product/aht,23409/pholcodine-+-promethazine/25/06/2020
PROMETHAZINE HCL SYRUP/
https://www.rxlist.com/promethazine-hcl-syrup-drug.htm/25/06/2020
Pholcodine + Promethazine Pharmacology/
https://www.medicineindia.org/pharmacology-for-generic/999/pholcodine-promethazine/25/06/2020
Current Version
25/06/2020
Shivam Rohatgi द्वारा लिखित
के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील
Updated by: Manjari Khare