और पढ़ें: Osteoarthritis :ऑस्टियोअर्थराइटिस क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
[mc4wp_form id=”183492″]
रूमेटाइड गठिया (Rheumatoid Arthritis)
बहुत से लोग ऑस्टियोआर्थराइटिस की बीमारी को लेकर भ्रमित रहते हैं। रुमेटीइड गठिया एक ऑटोइम्यून बीमारी है, जिसमें प्रतिरक्षा प्रणाली जोड़ों पर हमला करती है। ग्लूकोसामाइन सप्लिमेंट का सेवन आपके रूमेटाइड गठिया जैसी बीमारी काे आगे न बढ़ने देने में मदद करता है।
और पढ़ें: Reactive Arthritis: रिएक्टिव अर्थराइटिस क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
अन्य दवाओं के साथ ग्लूकोसामाइन का प्रभाव (Glucosamine Effect)
यदि आप एक ही समय पर ग्लूकोसामाइन सप्लिमेंट का किसी अन्य दवाओं के साथ सेवन कर रहे हैं, तो वह ग्लूकोसामाइन को प्रभावित कर सकता है। इसके दुष्प्रभावों के प्रति आप में जोखिम को भी बढ़ा सकता है। इसकी वजह से शायद, जो दवा आपके वर्तमान समय में चल रही है, वो प्रभावित हो सकती है। यदि आप कोई अन्य सप्लिमेंट ले रहे हैं, तो पहले चिकित्सक को इसके बारे में बताएं। ग्लूकोसामाइन का सेवन निम्नलिखित दवाओं और उत्पादों के साथ किया जा सकता है
- डिक्यूमरोल Dicumarol
- एनिसोडाइन Anisindione
- वारफ्रीन Warfarin
ग्लूकोसामाइन का इस्तेमाल कब न करें
ग्लूकोसामाइन का प्रयोग विभिन्न समस्याओं के होने पर नहीं करना चाहिए, जैसे कि-
- डायबिटीज की समसया होने पर
- हाय बीपी की समस्या होने पर
- डिप्रेशन की समस्या में
- हार्ट प्रॉब्लम होने पर
- अन्य कई समस्याओं पर इसे लेने से।
और पढ़ें:अर्थराइटिस के दर्द से ये एक्सरसाइज दिलाएंगी निजात
ग्लूकोसामाइन के इस्तेमाल के दौरान विशेष सावधानियां (Glucosamine precautions)
यदि आप इसकी खुराक लेन भूल जाएं, तो आप एक साथ दो खुराक लेने की गलती बिल्कुल भी न करें, जैसे कि पहले खुराक के दौरान आप दवा लेना भूल गये हों, तो दूसरी खुराक के दौरान पहले की खुराक की बची हुई डोज भी न खाएं। यदि आप नियमित रूप से दवा का खुराक लेना भूल जाते हैं, तो अलॉर्म लगा लें। एक साथ दो डोज का सेवन आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है।
और पढ़ें: Arthritis : संधिशोथ (गठिया) क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
ग्लूकोसामाइन की अधिक मात्रा लेने की गलती न करें
किसी भी दवा की अधिक खुराक शरीर के लिए नुकसानदेह हो सकता है। डॉक्टर द्वारा बताए गए खुराक से ज्यादा इसका सेवन न करें। ऐसा करना आपके लिए नुकसानदेह साबित हाे सकता है। अधिक डोज के सेवन से आपके लक्षणों में कोई जल्दी आराम नहीं आएगा, लेकिन एक्सट्रा डोज में इसके कई गंभीर परिणाम सामने देखने को मिल सकते हैं। यदि आपने ग्लूकोसामाइन की खुराक ज्यादा ले ली है, तो तुरंत अपने डॉक्टर से मिलें।
ग्लूकोसामाइन को कैसे स्टोर करें
ग्लूकोसामाइन को स्टोर करने के लिए गर्मी ओर तेज रोशनी वाली जगह पर न रखें। इसे रूम टैम्परेचर पर रखें। इसके अलाव इसे बच्चों की पहुंच से भी दूर रखना चाहिए। घर में मौजूद पालतू जानवरों से भी।