backup og meta

Renerve Plus: रिनर्व प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Bhawana Awasthi द्वारा लिखित · अपडेटेड 08/06/2020

Renerve Plus: रिनर्व प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

फंक्शन

रिनर्व प्लस (Renerve Plus) कैसे काम करती है?

रिनर्व प्लस मल्टीविटामिन, मिनिरल सप्लिमेंट है। रिनर्व प्लस का उपयोग कई प्रकार की समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। न्यूरोलॉजिकल कंडिशन, नर्व में दर्द, डायबिटिक पॉलीन्यूरोपैथी, ऑस्टियोअर्थराइटिस, ब्लड सर्कुलेशन और ऑक्सीजन सेचुरेशन की समस्या, शरीर में न्यूट्रिएंट्स की कमी को पूरा करने, डिप्रेशन की समस्या से छुटकारा पाने आदि के इस दवा का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा रिनर्व प्लस डॉक्टर आपको निम्न प्रकार की बीमारियों में लेने की सलाह दे सकता है।

रिनर्व प्लस  (Renerve Plus) का कैमिकल कंपोजिशन क्या है ?

  • अल्फा लिपोइक एसिड (Alpha lipoic acid),
  • बेनफोटियामाइन (Benfotiamine)
  • क्रोमियम (Chromium)
  • सेलेनियम ( Selenium)
  • फोलिक एसिड (Folic acid)
  • इनोसिटॉल (Inositol)
  • मेकोबलामिन (Mecobalamin)

और पढ़ें : Cyra D: सायरा डी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

डोसेज

 रिनर्व प्लस (Renerve Plus)  का सामान्य डोज क्या है?

रिनर्व प्लस ओवर द काउंटर ड्रग है, लेकिन फिर भी इसे डॉक्टर की सलाह के बाद ही लेना चाहिए। अगर आपको उपरोक्त दी गई समस्याओं या लक्षणों में कुछ भी नजर आता है तो डॉक्टर आपको रिनर्व प्लस लेने की सलाह दे सकता है। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। दो साल से कम उम्र के बच्चों को इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।

रिनर्व प्लस खुराक मरीज की स्थिति और उपचार के प्रति उसकी प्रतिक्रिया पर निर्भर करती है। ड्रग के किसी तरह के साइड इफेक्ट्स से बचने के लिए डॉक्टर की ओर से बताई गई डोज लें और दवा का सेवन लंबे समय तक न करें। अगर आपके लक्षणों में सुधार होगा तो डॉक्टर डोज को बंद या फिर कम कर सकता है।

वयस्कों के लिए रिनर्व प्लस डोज -दिन में एक से दो कैप्सूल (0.05 mg/kg)

दो साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए – 0.03 mg/kg

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

रिनर्व प्लस को डॉक्टर ने जिस समय लेने की सलाह दी है, उसी समय लें। ड्रग का ओवरडोज होने पर आपको कुछ लक्षण नजर आ सकते हैं। अगर ऐसा हो तो फिर तुरंत अस्पताल जाएं और डॉक्टर को इस बारे में जानकारी दें। रिनर्व प्लस डोज को तय समय पर लेने की कोशिश करें और ज्यादा दवा का सेवन न करें। अगर आप दवा सही समय पर नहीं लेते हैं तो आपको समस्या से छुटकारा नहीं मिल पाएगा। आप चाहे तो अलार्म का यूज करके भी सही समय पर दवा ले सकते हैं।

रिनर्व प्लस (Renerve Plus) का डोज मिस होने पर क्या करना चाहिए?

रिनर्व प्लस दवा का डोज मिस होने पर जैसे ही याद आए दवा का सेवन करें। अगर दूसरी खुराक का समय हो गया है तो छुटी हुई खुराक को छोड़ दें और उस समय की खुराक का सेवन करें। अगर दवा का सेवन भूल जाते हैं तो एक बार इस बारे में आप डॉक्टर से भी सलाह ले सकते हैं।

और पढ़ें : Nicotex: निकोटेक्स क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

उपयोग

रिनर्व प्लस (Renerve Plus)  का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

रिनर्व प्लस ड्रग का यूज मुख्य रूप से नर्व डैमेज के ट्रीटमेंट में किया जाता है। साथ ही शरीर में फोलिक एसिड के कम हो जाने पर भी रिनर्व प्लस लेने की सलाह डॉक्टर दे सकते हैं। रिनर्व प्लस कैप्सूल को पानी के माध्यम से (ओरल) लिया जाता है। अक्सर इस दवा का सेवन करने की सलाह सुबह दी जाती है, ताकि दिनभर व्यक्ति खुद को एनर्जेटिक महसूस कर सके। दवा का सेवन खाने के बाद किया जाता है। दवा का उपयोग कैसे करना है, इस बारे में डॉक्टर से परामर्श करें।

और पढ़ें : Dolonex DT: डोलोनेक्स डीटी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

साइड इफेक्ट्स

 रिनर्व प्लस (Renerve Plus) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं ?

रिनर्व प्लस दवा का सेवन करने से शरीर में कुछ साइड इफेक्ट्स भी दिख सकते हैं। कुछ साइड इफेक्ट्स जैसे कि,

  • चक्कर आना
  • चिड़चिड़ापन
  • नींद का पैटर्न में चेंज होना
  • मतली की समस्या
  • पेट खराब होना
  • विटामिन बी 12 के लेवल में कमी
  • एलर्जी की समस्या
  • शरीर में चकत्ते पड़ना
  • भूख में कमी होना
  • पेट फूलने की समस्या
  • गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिस्कंफर्ट
  • पेट में ऐंठन
  • दस्त की समस्या

ऐसा जरूरी नहीं है कि रिनर्व प्लस के सेवन के बाद शरीर में साइड इफेक्ट्स दिखें। कुछ लोगों को इस तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है। अगर आपको ड्रग लेने के बाद किसी भी प्रकार की समस्या दिख रही है तो तुरंत डॉक्टर से इलाज कराएं और समस्या से राहत पाएं।

और पढ़ें : Unwanted 72: अनवांटेड 72 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

सावधानियां और चेतावनी

 रिनर्व प्लस (Renerve Plus)  का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

रिनर्व प्लस लेने के साथ ही कुछ सावधानियां भी जरूर रखनी चाहिए। रिनर्व प्लस का सेवन करने से पहले डॉक्टर कसे इस बारे में जानकारी दें कहीं आपको पहले से कोई बीमारी तो नहीं है। अगर आपको एलर्जी की समस्या है तो इस बारे में डॉक्टर को जरूर बताएं।

  • इस ड्रग का अधिक समय तक सेवन करने से एल्युमीनियम टॉक्सीसिटी का खतरा बढ़ जाता है।
  • अगर किसी व्यक्ति को ब्लीडिंग डिसऑर्डर हो तो पहले डॉक्टर से इस बारे में जानकारी लें, फिर दवा का सेवन करें।
  • क्रोनिक डिजीज होने पर भी बिना डॉक्टर की सलाह के दवा का सेवन न करें वरना आपको अधिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
  • अगर आपको डायबिटीज की समस्या है तो सिर्फ रिनर्व प्लस का सेवन न करें बल्कि अन्य दवाओं का भी सेवन करें, जिसकी सलाह आपको डॉक्टर ने दी है।
  • डॉक्टर ने आपको दवा का जितना कोर्स बताया है, उसे जरूर पूरा करें। दवा को कम मात्रा में लेने से समस्या का निदान नहीं होगा। वहीं दवा को अधिक मात्रा में लेने से दुष्प्रभाव सामने आ सकते हैं।
  • अगर आपको दवा खाने से किसी भी प्रकार की एलर्जी महसूस हो रही है तो इस बारे में तुरंत डॉक्टर को बताएं। ऐसी समस्या जरूरी नहीं है कि सभी लोगों को हो, लेकिन कुछ व्यक्तियों में एलर्जी की समस्या दिख सकती है।
  • जब आप दवा का सेवन कर रहे हो तो पर्याप्त मात्रा में पानी के साथ ही लिक्विड भी लें।
  • दवा को मेडिकल स्टोर से खरीदते समय एक बार एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लें। अगर आपको दवा के पैकेज में किसी भी प्रकार का डिफेक्ट दिख रहा हो तो तुरंत मेडिसिन को चेंज करा लें।
  • जब फूड से जरूरी पोषण नहीं मिल पाता है तो शरीर कमजोर होने लगता है। अगर आपको भी इस दवा को लेने की सलाह डॉक्टर ने दी है तो रोजाना समय से इसका सेवन करें और साथ ही खाने में भी पोषक तत्वों को शामिल करें।
  • अगर किसी व्यक्ति को इस दवा के सेवन के बाद साइडइफेक्ट्स नजर आते हैं तो बेहतर रहेगा कि दवा खाने के बाद ड्राइविंग न करें। साथ ही कोई अधिक मेहनत का काम भी न करें।

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान रिनर्व प्लस (Renerve Plus) को लेना सुरक्षित है?

अगर आप प्रेग्नेंसी के बारे में सोच रही हैं तो इस बारे में डॉक्टर को जरूर बता दें क्योंकि ये दवा गर्भवती महिला या प्रेग्नेंसी के बारे में सोच रही महिला को दी जा सकती है, लेकिन इस बारे में पहले डॉक्टर से जरूर बात कर लें। स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए भी  रिनर्व प्लस का सेवन सुरक्षित है या फिर नहीं, इस बारे में डॉक्टर से जानकारी लें। इसके जोखिमों के बारे में अपने डॉक्टर से बात करें।

और पढ़ें : Vizylac: विजीलैक क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

रिएक्शन

कौन-सी दवाइयां रिनर्व प्लस (Renerve Plus) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

रिनर्व प्लस ड्रग कुछ दवाओं के साथ रिएक्शन कर सकती हैं। रिनर्व प्लस कई दवाओं के संयोजन से मिलकर बनी है। ऐसे में कुछ अन्य दवाओं के साथ इस दवा का रिएक्शन हो सकता है। फोलिक एसिड का कुछ दवाओं के साथ रिएक्शन हो सकता है, जैसे कि,

  • 5 फ्लूरोयूरेसिल (5- flurouracil)
  • फेनिटोइन (Phenytoin)
  • फॉस्फिटोइन(fosphytoin)
  • केपीसीटाबिन (capecitabine)
  • प्राइमिडोन और पिरिमेथमाइन (primidone and pyrimethamine)

रिनर्व प्लस अन्य दवाओं के साथ ही रिएक्शन कर सकती है जैसे कि,

  • एल्कोहॉल
  • एंटीबायोटिक्स (Antibiotics)
  • अमीनोसैलिसिलिक एसिड (Aminosalicylic acid)
  • ग्लीपीजाइड (Glipizide)
  • कोल्चेसीन (colchicine)
  • डाइमेकाप्रॉल (Dimercaprol)
  • गैमीफ्लोक्सिन (Gemifloxacin)

क्या रिनर्व प्लस (Renerve Plus) भोजन या एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन करती है?

रिनर्व प्लस लेने पर एल्कोहॉल का सेवन न करें। अगर आपने एल्कोहॉल का सेवन किया तो सीरियस साइड इफेक्ट भी दिख सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।

स्टोरेज

मैं रिनर्व प्लस (Renerve Plus) को कैसे स्टोर करूं?

रिनर्व प्लस को कूल और ड्राई प्लेस में रखना चाहिए। साथ ही इसे खुले स्थान यानी जहां सूर्य का सीधा प्रकाश आता हो, वहां न रखें। दवा लेने के बाद उसे सुरक्षित स्थान में रखना बहुत जरूरी है। आप चाहे तो उसे किसी सुरक्षित बॉक्स में रखें। बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर दवा को रखें। रिनर्व प्लस को कैसे स्टोर करना है, इस बारे में डॉक्टर से जानकारी जरूर प्राप्त करें।

 रिनर्व प्लस (Renerve Plus) किस रूप में उपलब्ध है?

  • कैप्सूल

अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें। हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सा सलाह, निदान और उपचार प्रदान नहीं करता है।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Bhawana Awasthi द्वारा लिखित · अपडेटेड 08/06/2020

advertisement iconadvertisement

Was this article helpful?

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement