के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी · डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist
साइट्रिजिन एक एंटीहिस्टामाइन है, जिसका उपयोग एलर्जी के लक्षणों जैसे कि आंख आना, बहती नाक, आंख या नाम में खुजली होना, छींक आना और खुजली जैसी समस्याओं से राहत पाने के लिए किया जाता है। हमारे शरीर में एलर्जी की प्रतिक्रिया के लिए जिम्मेदार प्राकृतिक पदार्थ हिस्टामाइन को रोकने का काम करता है।
हालांकि साइट्रिजिन पित्त की रोकथाम या गंभीर एलर्जी जैसे आसनफैलेक्सिस की समस्याओं से राहत नहीं दिलाता है। इसलिए, अगर आपके डॉक्टर ने एलर्जी के उपचार के लिए एपिनेफ्रीन की सलाह दी है, तो हमेशा अपने पास एपिनेफ्रिन इंजेक्टर साथ रखें। इसकी जगह पर किसी दूसरी दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
अगर सिट्रिरिजिन (Cetirizine) का इस्तेमाल सीधे काउंटर से कर रहें हैं यानी डॉक्टर की सलाह के बगैर अगर इसका इस्तेमाल कर रहें हैं, तो इस दवा को लेने से पहले उसके पैकेज पर लिखे सभी दिशा-निर्देशों को अच्छे से पढ़ें। अगर कोई प्रश्न है, तो अपने फार्मासिस्ट से बात करें।
अगर चबाने वाली गोली का सेवन कर रहें हैं, तो इस्तेमाल करने से पहले गोली को अच्छी तरह से चबाएं उसके बाद ही गोली को निगलें। इसके अलावा अगर घुलने वाली टैबलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो टैबलेट को जीभ पर घुलने दें और फिर पानी के साथ या बिना पानी के निगल लें। वहीं अगर लिक्विड के तौर पर उपयोग कर रहे हैं, तो खुराक की मात्रा नापने के लिए दिए गए उपकरण से ही खुराक लें।
दवा की प्रत्येक खुराक उम्र, चिकित्सा स्थिति और उपचार की प्रतिक्रिया पर आधारित हो सकती है। इसलिए अपनी खुराक को बढ़ाएं या घटाएं नहीं।
अगर इसके लगातार सेवन से आपके एलर्जी के लक्षणों में सुधार नहीं होता है, तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें : Pulmoclear: पलमोक्लिअर क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
साइट्रिजिन (Cetirizine) के रखरखाव के लिए कमरे का तापमान सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाना होता है। साइट्रिजिन को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में साइट्रिजिन के अलग-अलग ब्रांड है, जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी साइट्रिजिन खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
बिना निर्देश के साइट्रिजिन को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है, तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।