हर्ब्स या औषधियों का प्रयोग कई बीमारियों के उपचार के लिए सदियों से किया जाता रहा है। कई हेल्थ प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने का यह प्रभावी और बेहतरीन उपाय है। इन्हीं में से एक हर्बल सप्लीमेंट है हॉर्नी गोट वीड (Horny Goat Weed), जिसका प्रयोग कई यौन समस्याओं की स्थिति में किया जाता है जैसे इरेक्टाइल डिसफंक्शन (Erectile Dysfunction), सेक्शुअल डिसफंक्शन (Sexual Dysfunction) आदि। इसके साथ ही महिलाओं में मेनोपॉजल सिम्प्टम्स (Menopausal Symptoms) को दूर करने के लिए भी इसका प्रयोग किया जाता है। इसके लाभ यहीं खत्म नहीं होते बल्कि शरीर की थकावट दूर करने के लिए, हाय ब्लड प्रेशर, हार्ट डिजीज आदि के लिए भी इस हर्ब का भी इस्तेमाल होता है।