लेकिन, कुछ अन्य चीजें भी सेक्स के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने में पुरुष की अक्षमता का कारण बन सकती हैं। जैसे अगर वह घर पर, काम पर बहुत अधिक तनाव से जूझ रहा है, या उसे आर्थिक परेशानी हो रही है, तो यह मानसिक तनाव उसकी परफॉरमेंस एंग्जायटी को बढ़ा सकता है। मेंटल स्ट्रेस पुरुषों की परफॉर्म करने की एबिलिटी को प्रभावित करने के साथ ही इरेक्टाइल डिसफंक्शन (Erectile Dysfunction) को बढ़ा सकती है। मेंटल स्ट्रेस के साथ ही पुरुष का लाइफस्टाइल भी उसके इरेक्शन की क्षमता या इरेक्शन को बनाने रखने पर असर डालता है। जैसे अगर कोई व्यक्ति अधिक स्मोकिंग, ड्रग या शराब का सेवन करता है तो उसके जीवन के यह फैक्टर इरेक्टाइल डिसफंक्शन को बढ़ा सकते हैं।
जानें कब है आपको मदद की जरूरत? (When you need Help)
परफॉरमेंस एंग्जायटी और इरेक्टाइल डिसफंक्शन (Performance Anxiety and Erectile Dysfunction) दोनों की स्थिति में इनका कोई भी लक्षण नजर आने पर डॉक्टर की सलाह और उपचार आवश्यक है। लेकिन, अगर आप में परफॉरमेंस एंग्जायटी बनी रहती है या बार-बार आपको यह समस्या होती है तो आपको यह समझ जाना चाहिए कि आपको जल्दी मदद की जरूरत है। जितनी जल्दी आप डॉक्टर के पास जाएंगे, उतनी ही जल्दी नेगेटिव विचारों, भय और तनाव से छुटकारा पाने की तकनीकों के बारे में जान पाएंगे। इसके साथ ही आपको यह भी पता चल जाएगा कि इस परेशानी के पीछे कोई अन्य कारण तो नहीं है।

परफॉरमेंस एंग्जायटी और इरेक्टाइल डिसफंक्शन का निदान (Diagnosis of Performance Anxiety and Erectile Dysfunction)
इरेक्टाइल डिसफंक्शन के निदान के लिए डॉक्टर आपसे इनके लक्षणों के बारे में जानेंगे। इसके साथ ही वो जानेंगे कि आपको यह समस्या केवल शारीरिक है या मानसिक या दोनों ही स्थितियां इस समस्या का कारण है। रोगी के शरीर की भी जांच की जाएगी जैसे पीनस और अंडकोष (Testicles) की जांच। डॉक्टर ब्लड और अन्य टेस्ट भी करा सकते हैं। परफॉरमेंस एंग्जायटी के निदान के लिए भी डॉक्टर लक्षणों के बारे में जान सकते हैं और आपसे कुछ निजी सवाल पूछ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: एंग्जायटी डिसऑर्डर (Anxiety Disorder) के लक्षण, जिनके बारे में जानना जरूरी है
परफॉरमेंस एंग्जायटी और इरेक्टाइल डिसफंक्शन का उपचार (Treatment of Performance Anxiety and Erectile Dysfunction)
सेक्शुअल परफॉरमेंस एंग्जायटी या परफॉरमेंस एंग्जायटी और इरेक्टाइल डिसफंक्शन (Performance Anxiety and Erectile Dysfunction) का इलाज पूरी तरह से संभव है। परफॉरमेंस एंग्जायटी को मैनेज करने के कई तरीके हैं। अगर आपकी परफॉरमेंस एंग्जायटी, इरेक्टाइल डिसफंक्शन का कारण है। तो डॉक्टर परफॉरमेंस एंग्जायटी को कम करने के उपाय करेंगे। ताकि इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या भी कम हो सके। इसके लिए कुछ तरीके इस प्रकार हैं:
क्योंकि परफॉरमेंस एंग्जायटी कई कारणों से हो सकती है। ऐसे में इसका इलाज आमतौर पर इसके कारणों को पहचानने और सही उपचार पर केंद्रित होता है। परफॉरमेंस एंग्जायटी से पीड़ित व्यक्ति के लिए सेक्स थेरेपी की सलाह भी दी जा सकती है। इसके थेरेपिस्ट रोगी की चिंताओं और स्ट्रेस पर काम करते हैं। लेकिन, आप कुछ आसान टिप्स का पालन कर के भी इस समस्या से कुछ हद तक राहत पा सकते हैं।
Quiz: स्ट्रेस से बचने के लिए इसे समझना है जरूरी, क्विज खेलें बढ़ाएं अपनी जानकारी
अन्य टिप्स जो आ सकते हैं आपके काम (Other Tips that can Helpful for You)
कई अन्य टिप्स से भी प्रभावित व्यक्ति परफॉरमेंस एंग्जायटी और इरेक्टाइल डिसफंक्शन (Performance Anxiety and Erectile Dysfunction) को मैनेज कर सकता है। इसके साथ ही वो मजा ले सकता है, पॉजिटिव सेक्शुअल अनुभवों का। यह टिप्स इस तरह से हैं:
अपनी परफॉरमेंस को नकारात्मक न लें (Do not take your performance negative)
अधिकतर व्यक्ति अपने जीवन में कभी न कभी सेक्शुअल अनुभवों में निराशा महसूस करते ही हैं। ऐसा जरूरी नहीं कि इसका कारण इरेक्टाइल डिसफंक्शन ही हो। यह चिंता, निराशा और भय भविष्य में यौन संबंधों के लिए हानिकारक हो सकते हैं। ऐसे में इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि अगर किसी समय आप अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं, तो इसका अर्थ यह नहीं है कि आप सेक्स में असमर्थ हैं। जब आप चिंता या तनाव से बाहर निकलेंगे तो उस समय पर संभोग का मजा ले पाने में सक्षम होंगे। ऐसे में लक्षणों से ज्यादा जरूरी है, कारणों का ध्यान रखना ताकि आपमें चिंता का विकास न हो।
खुद पर विश्वास रखें (Believe in yourself)
परफॉरमेंस एंग्जायटी और इरेक्टाइल डिसफंक्शन (Performance Anxiety and Erectile Dysfunction) से गुजरने वाला व्यक्ति सेक्शुअल फेलियर के कारण यह चिंता करने लगता है कि उसका पार्टनर क्या सोच रहा होगा। लेकिन, जब आप सेक्शुअल गतिविधि कर रहे हों, तब इस सब बातों के बारे में सोचना आपको छोड़ना होगा। उस समय आप उस पर ध्यान दें जो आपके पास हो। कुछ अच्छी चीजों के बारे में सोचें ताकि आपकी चिंता कम हो।
व्यायाम करें (Exercise)
शोध से यह बात साबित हो चुकी है कि जो लोग फिजिकल गतिविधियां कम या बिल्कुल भी नहीं करते हैं। उनमें इरेक्टाइल डिसफंक्शन की संभावना अधिक होती है। यही नहीं, इससे चिंता और तनाव भी दूर रहते हैं। परफॉरमेंस एंग्जायटी और इरेक्टाइल डिसफंक्शन (Performance Anxiety and Erectile Dysfunction) को दूर करने के लिए कुछ समय इसके लिए अवश्य निकालें।
पार्टनर से बात करें (Talk to your Partner)
अपने पार्टनर से इस बारे में बात करना भी किसी थेरेपी से कम नहीं है। अगर आप अपने पार्टनर से बात करेंगे तो आप आसानी से उससे इन बातों को शेयर कर पाएंगे। इसके साथ ही आपका पार्टनर भी आपको सही सलाह दे सकता है।
कुछ नया ट्राय करें (Try Something New)
अगर आपको ऐसा लगता है कि आपको सेक्स लाइफ बासी हो गयी है तो कुछ नया करें। इसके लिए जरूरी नहीं है कि आपको केवल सेक्स पर ही फोकस करना है। बल्कि फोरप्ले, एक दूसरे की मालिश, आदि भी इसमें मुख्य भूमिका निभा सकते हैं।
सही ज्ञान प्राप्त करें (Get Educated)
अगर आपको सेक्स एजुकेशन के बारे में सही ज्ञान नहीं होगा, तो इससे भी सेक्शुअल एंग्जायटी हो सकती है जो इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या का कारण बन सकती है। परफॉरमेंस एंग्जायटी और इरेक्टाइल डिसफंक्शन (Performance Anxiety and Erectile Dysfunction) से बचने के लिए आपको सही जानकारी होना बेहद जरूरी है। इसके लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।

शर्म छोड़ दें (Avoid Shame)
हम अक्सर शर्म के वजह से सेक्स संबंधी मुद्दों को किसी के भी साथ शेयर नहीं करते। अगर आपको लगता है कि केवल आप ही हैं जो इन समस्याओं को दूसरों से बताने में शर्म महसूस करते हैं तो आप गलत हैं। अधिकतर लोग आपके जैसा ही सोचते हैं। लेकिन, यह गलत है। बल्कि, अपने पार्टनर, डॉक्टर या अन्य एक्सपर्ट्स से सेक्स के बारे में जानना आपको कई समस्याओं से बचा सकता है उनमें परफॉरमेंस एंग्जायटी और इरेक्टाइल डिसफंक्शन (Performance Anxiety and Erectile Dysfunction) भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : एंग्जायटी यानी चिंता से राहत पाने के लिए इन होम्योपैथी उपचारों को अपनाना न भूलें
इन सब तरीकों के साथ ही आपको अपने आहार, पर्याप्त नींद आदि पर भी ध्यान देना चाहिए। लेकिन सबसे जरूरी है अपने सेक्शुअल पार्टनर के साथ परफॉरमेंस एंग्जायटी के बारे में अपनी भावनाओं को शेयर करना। ऐसा करने से आपकी चिंता कम होगी और आपका पार्टनर भी आपको इस एंग्जायटी से राहत पाने के लिए अच्छा सुझाव दे सकते हैं। ध्यान रखें, चिंता या तनाव आपकी समस्याओं को कम नहीं करेंगे बल्कि बढ़ाएंगे। ऐसे में इन्हें मैनेज करने के सही तरीकों के बारे में जानें और डॉक्टर की सलाह लें।