सेक्स जीवन का एक अहम हिस्सा है। किन्हीं कारणों से जब महिलाएं या पुरुषों के यौन जीवन में परेशानियां आने लगती हैं, तो ऐसे में तनाव होना स्वभाविक है। लेकिन, अधिकतर लोग यौन संबंधी तकलीफों को किसी से भी शेयर करने से डरते हैं। इससे यह परेशानियां कम नहीं होती, बल्कि बढ़ती जाती हैं। लेकिन, अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं और अपने यौन जीवन को भी हेल्दी व सुखी बनाना चाहते हैं। तो इनके बारे में अन्य लोगों खासतौर पर अपने पार्टनर व डॉक्टर से बात करना और इलाज कराना जरूरी है। सेक्शुअल परफॉरमेंस एंग्जायटी या परफॉरमेंस एंग्जायटी और इरेक्टाइल डिसफंक्शन (Performance Anxiety and Erectile Dysfunction) दोनों की सामान्य सेक्शुअल समस्याएं हैं।