अधिकतर माता-पिता यह शिकायत करते हैं कि उनके बच्चे खाने-पीने को लेकर नखरे करते हैं या सही से नहीं खाते-पीते हैं। सही से न खाने और कमजोर इम्यूनिटी के कारण बच्चों को हो सकती हैं, पेट संबंधी समस्याएं। पेट में दर्द (Stomach pain), दस्त (Diarrhea) या कब्ज (Constipation) होना बच्चों में सामान्य है। लेकिन, कुछ स्थितियों में बच्चों में पाचन संबंधी समस्याएं किसी गंभीर रोग के कारण भी हो सकती हैं। ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर के पास अपने बच्चे को ले जाना होगा, ताकि सही समस्या का पता चल सके। जानिए बच्चों में डायजेस्टिव प्रॉब्लम्स (Digestive Problems in Children) कौन सी होती हैं और किस तरह से संभव है इनका उपचार।