ब्रा महिलाओं के कपड़े की अभिन्न अंग है। बिना ब्रा के कपड़े पहनने के बारे में तो शायद आप सोच भी नहीं सकती। आजकल बाजार में भी हर ड्रेस के साथ पहनने के लिए खास तरह की ब्रा आपको आसानी से मिल जाएगी। ऐसा माना जाता है कि अगर महिलाएं ब्रा न पहनें तो, उनके शरीर और स्तनों पर बुरा प्रभाव पड़ता है, लेकिन ऐसा नहीं है। पिछले कुछ समय से ‘गोइंग ब्रा-लेस’ यानी ‘ब्रा न पहनना’ जैसे टैग्स सोशल मीडिया पर बहुत प्रचलित हुए हैं। इनका मकसद लोगों की ब्रा को लेकर सोच को बदलना और उन्हें सच्चाई से वाकिफ कराना है, लेकिन जब आप खुद ही ब्रा न पहनने पर कॉन्फिडेंस फील नहीं करेंगी तो कैसे चलेगा? इसलिए ब्रा से जुड़े मिथ (Myths related to bra) को तोड़ें और बिना ब्रा के कॉन्फिडेंट फील करें।