जब बच्चा एक साल का हो जाता है तो मां धीरे-धीरे उसे स्तनपान कराना कम कर देती है और फिर एक समय के बाद बंद कर देती है। कई महिलाओं में समस्या होती है कि स्तनपान बंद करने के बाद स्तन ढीले होने लगते हैं, जिस कारण स्तन लटक (Breast Sag) जाते हैं। जिसके लिए महिलाएं काफी परेशान रहती हैं। तो अगर आप स्तनपान के कराने के बाद ढीले स्तन (Breast Sag) की समस्या से परेशान हैं, तो ये आर्टिकल खास आपके लिए है। हैलो स्वास्थ्य आपकी इस चिंता को दूर करने के लिए कुछ आसान और किफायती टिप्स दे रहा है। आइए जानते हैं कि आप अपने कसे हुए पहले जैसे स्तन कैसे पा सकती हैं।