यह भी पढ़ें:सेक्स के दौरान पुरुषों द्वारा की जाने वाली सामान्य गलतियां
लुब्रीकेंट से मजा हो डबल
फिंगरिंग (fingering) के दौरान भी लुब्रीकेंट का प्रयोग करना न भूले। लुब्रीकेंट का प्रयोग आपके मज़े को बढ़ा सकता है और योनि में ब्लीडिंग या दर्द जैसी समस्याएं भी नहीं होंगी। अपनी उंगली में लुब्रिकेट ले कर फिंगरिंग सेक्स (fingering sex) के लिए प्रयोग करें। अगर आप योनि और गुदा में फिंगरिंग एक साथ कर रहे हैं, तो बैक्टीरियल इंफेक्शन के फैलने से बचने के लिए अपने हाथों धोना न भूलें।
महिलाएं भी रखें थोड़ा ख्याल
सब महिलाएं ओरल सेक्स के समान फिंगर सेक्स में भी आरामदायक महसूस नहीं करती। अधिकतर महिलाएं अपनी योनि से निकलने वाले द्रव, उसकी बदबू और आकार आदि को लेकर बहुत शर्म महसूस करती हैं और फिंगर सेक्स का पूरा मज़ा नहीं ले पाती। ऐसे में उन्हें यह समझना आवश्यक है कि यह सब सामान्य है। आप केवल पार्टनर और इन पलों की तरफ ध्यान दें और इन खास अंगों की साफ-सफाई रखें।
Quiz: आप वास्तव में सेक्स के बारे में कितना जानते हैं?
क्या फिंगर सेक्स(Finger sex) बन सकता है गर्भवस्था का कारण?
अक्सर यह सवाल दिमाग में आता है कि क्या फिंगर सेक्स से महिला गर्भवती हो सकती है तो इसका उत्तर है “नहीं”। फिंगरिंग सेक्स (fingering sex) से गर्भवती नहीं हुआ जा सकता। लेकिन, कुछ दुर्लभ स्थितियों में ऐसा होना संभव भी है। यह तो आप जानते ही हैं कि महिला तभी गर्भवती हो सकती है जब उसकी योनि में पुरुष का वीर्य जाए। अगर वीर्य पुरुष की उंगली में लगा हो और वही उंगली महिला की योनि में प्रवेश करा दे, तो महिला गर्भवती हो सकती है। हालांकि फिर भी गर्भवती होने की संभावना न के बराबर है। हालांकि, इससे पूरी तरह से इंकार नहीं किया जा सकता और आप इससे भी गर्भवती भी हो सकती हैं। इसलिए, सावधानी बरतना जरूरी है।

फिंगर सेक्स (Finger sex) के बाद ब्लीडिंग होना कितना सामान्य है?
फिंगर सेक्स के बाद ब्लीडिंग होना सामान्य नहीं है। हालांकि, कुछ परिस्थितियों में ऐसा हो सकता है। यह परिस्थितियां इस प्रकार हैं:
चोट लगना
ऐसा माना जाता है कि जब महिला उत्तेजित होती है, तो योनि में ब्लड फ्लो बढ़ता है। जिससे छोटी सी चोट से ही ब्लीडिंग होने की संभावना बढ़ जाती है। फिंगर सेक्स (Finger sex) के दौरान फिंगर या नाखून से योनि के अंदर चोट लग सकती है। जिससे हल्का दर्द और लाइट ब्लीडिंग भी हो सकती है। लेकिन, अगर यह दर्द और ब्लीडिंग भी अधिक हो तो स्थिति गंभीर हो सकती है। ऐसे में आप डॉक्टर की सलाह लें।
यह भी पढ़ें:पुरुषों में ही नहीं महिलाओं में भी होती है हाई सेक्स ड्राइव, जानें क्या होती हैं उनकी चुनौतियां
मासिक धर्म
कई बार फिंगर सेक्स (Finger sex) या योनी सेक्स के समय या बाद ब्लीडिंग मासिक धर्म के कारण भी हो सकती है। जब पीरियड शुरू होते हैं तो कई बार खून को गर्भाशय से, गर्भाशय ग्रीवा के माध्यम से, योनि में और शरीर से बाहर जाने में कुछ समय लगता है। फिंगरिंग (fingering) के दौरान यह ब्लीडिंग पीरियड का संकेत हो सकती है।