ऐसे करें ओरल कॉन्ट्रासेप्शन (Oral contraception) का इस्तेमाल
ओरल कॉन्ट्रासेप्शन (Oral contraception)का इस्तेमाल करने से पहले आपको डॉक्टर से परामर्श जरूर करना चाहिए। ओरल कॉन्ट्रासेप्शन (Oral contraception) कई वैराइटी में आती हैं। ये मंथली पैक के साथ ही 21 दिनों, 24 दिनों फिर 28 दिनों के पैक में आती हैं। प्रत्येक दिन में एक गोली का सेवन करना होता है। प्रोजेस्टिन-ओनली पिल्स के एक पैक में 28 गोलियां होती हैं। आपको रोजाना एक गोली का सेवन बिना भूले करना होता है। अगर ये सही समय पर रोजाना ली जाए, तो इन बर्थ कंट्रोल पिल्स का असर देखने को मिलता है। आप पीरियड्स के 5वें दिन से ओरल कॉन्ट्रासेप्शन लेना शुरू कर सकते हैं। अगर आप गोलियां लेना देर से शुरू करना चाहती हैं, तब तक कॉन्डोम का इस्तेमाल सुरक्षित रहेगा।
असरदार होती हैं बर्थ कंट्रोल पिल्स (Birth control pills)
ओरल कॉन्ट्रासेप्शन (Oral contraception) या बर्थ कंट्रोल पिल्स को अगर आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार लेते हैं, तो ये असरदार होती हैं। सीडीसी की मानें तो कॉम्बिनेशन पिल्स और प्रोजेस्टिन पिल्स में केवल नौ प्रतिशत का रिस्क होता है यानी इसका फेलियर रेट ज्यादा नहीं है। अगर आप रोजाना दवाओं का सेवन सही समय पर करेंगे, तो इसका प्रभाव अधिक बढ़ जाता है। कुछ दवाओं जैसे कि एंटीबायोटिक, एआईवी की दवाओं, एंटीसीजर्स की दवाओं के सेवन से पिल्स का प्रभाव कम हो सकता है। आपको इस बारे में डॉक्टर से जरूर पूछना चाहिए। कॉम्बिनेशन पिल्स लेने से इन समस्याओं में राहत मिल सकती हैं।
- एक्ने (Acne)
- एक्टोपिक प्रेग्नेंसी (Ectopic pregnancy)
- थिनिंग बोंस (Thinning bones)
- नॉन कैंसरस ब्रेस्ट ग्रोथ ( Non-cancerous breast growths)
- एंडोमैट्रियल एंड ओवेरियन कैंसर (Endometrial and ovarian cancer)
- एनीमिया (Anemia)
- हैवी पीरियड्स (Heavy periods)
- मेंट्रुअल क्रैम्प्स (Severe menstrual cramps)
और पढ़ें: क्या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान गर्भनिरोधक दवा ले सकते हैं?
बर्थ कंट्रोल पिल्स का इस्तेमाल करने से अनचाहे गर्भ से छुटकारा मिलने के साथ ही नई माओं को सुरक्षा भी प्रदान होती है। ये दवाएं हॉर्मोन इम्बैलेंस को ठीक करने का काम भी करती हैं। जिन महिलाओं को समय पर पीरियड्स नहीं आते हैं, उन पर भी इन पिल्स का पॉजिटिव इफेक्ट देखने को मिलता है। अगर आप डॉक्टर से पूरी जानकारी लेने के बाद इसका इस्तेमाल करेंगे, तो बेहतर होगा। आप चाहे तो किसी प्रकार उलझन या समस्या होने पर डॉक्टर से समय समय पर परामर्श भी कर सकती हैं।
गर्भनिरोधक दवाओं का सेवन करने से हो सकता है नुकसान? (Side effects of Contraceptive Pills)
गर्भनिरोधक दवाओं का सेवन करने से सभी महिलाओं को नुकसान होगा, ये कहना मुश्किल है लेकिन कुछ महिलाओं में इन दवाओं के दुष्प्रभाव भी देखने को मिलते हैं। दवा का सेवन करने के बाद जी मिचलाने, हेडएक, वेट का बढ़ना, मूड में बार-बार बदलाव, पीरियड्स का हैवी होना (Heavy Periods ), वजायना से अधिक डिस्चार्ज (Excess discharge) आदि समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। अगर आपको किसी प्रकार की हेल्थ कंडीशन है, तो बिना डॉक्टर से सलाह किए आपको ओरल कॉन्ट्रासेप्शन (Oral contraception) का सेवन नहीं करना चाहिए। ये दवाएं सेक्स ड्राइव में कमी (Decreased sex drive), स्तनों में भारीपन और कई बार ब्लड क्लॉट की समस्या (Blood clotting problem) भी खड़ी कर सकती हैं। वैसे तो इसका रिस्क कम रहता है लेकिन ये कुछ महिलाओं पर बुरा प्रभाव छोड़ सकती हैं। जिन महिलाओं का वजन अधिक रहता है या फिर हाय ब्लड प्रेशर की समस्या रहती है, उन्हें डॉक्टर से दवा के सेवन से पहले जानकारी जरूर लेनी चाहिए।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ओरल कॉन्ट्रासेप्शन (Oral contraception) या बर्थ कंट्रोल पिल्स के बारे में जानकारी मिल गई होगी। बिना सलाह के बर्थ कंट्रोल पिल्स का सेवन आपको नुकसान पहुंचा सकता है। आप स्वास्थ्य संबंधि अधिक जानकारी के लिए हैलो स्वास्थ्य की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। अगर आपके मन में कोई प्रश्न है, तो हैलो स्वास्थ्य के फेसबुक पेज में आप कमेंट बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं।