बर्थ कंट्रोल पिल्स का इस्तेमाल अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है। अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने के लिए कई तरह के उपाय अपनाएं जाते हैं। ओरल कॉन्ट्रासेप्शन या बर्थ कंट्रोल पिल्स ऐसी मेडिसिंस होती है, जो मुंह से ली जाती है और प्रेग्नेंसी से बचाने में मदद करती हैं। इसे अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाने का प्रभावी तरीका भी माना जाता है। जिस तरह से दवाओं के सेवन से शरीर को लाभ पहुंचता है, वहीं ये साइडइफेक्ट्स का कारण भी बन सकती हैं। ठीक उसी प्रकार ओरल कॉन्ट्रासेप्शन (Oral contraception) भले ही प्रभावी होती है लेकिन ये शरीर के लिए समस्या भी खड़ी कर सकती हैं। ओरल कॉन्ट्रासेप्शन (Oral contraception) अलग प्रकार की हो सकती हैं। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ओरल कॉन्ट्रासेप्शन (Oral contraception) के बारे में अहम जानकारी देने जा रहे हैं।
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें