एक और फायदा है इस मौसम का, कि सर्दियों के मौसम में एंडोर्फिन नामक हार्मोन अधिक निकलता है। जो आपको अच्छा और खुश महसूस कराने में मदद करता है। हैं न विंटर सेक्स(winter sex) फायदेमंद?
यह भी पढ़ें: बच्चों को लू लगना: सर्दी में भी हो सकता है बच्चे को हीट स्ट्रोक
ठंड में स्पर्म की गुणवत्ता होती है अच्छी
सर्दियों में घर से बाहर जाने का मन किसी का नहीं होता और ऐसे में आपके पास अधिक विकल्प भी नहीं होते, जिससे आप अपना एंटरटेनमेंट करें। इससे मूड नकारात्मक तरीके से प्रभावित हो सकता है। जैसा की हम जानते ही हैं कि तनाव को दूर करने के लिए भी सेक्स बहुत लाभदायक है। ऐसे में सर्दी के मौसम में एक-दूसरे के साथ रह कर आप गर्मी का अहसास कर सकते हैं। एक बात आप अवश्य जानते होंगे कि शुक्राणु यानी स्पर्म की गुणवत्ता ठंड के मौसम में बेहतर होती है।
एक शोध के अनुसार सर्दियों में शुक्राणु की सघनता(concentration) काफी अधिक होती है, और शुक्राणु अंडों को निषेचित करने के लिए बेहतर आकार में होते हैं। यानी स्पर्म की अच्छी गुणवत्ता के लिए भी सर्दी के मौसम में संभोग करना अच्छा है। लोग ऐसा भी मानते हैं कि सर्दियों में महिलाओं का शरीर पुरुषों को अधिक अट्रैक्टिव लगता है।

गर्भवती होना चाहती हैं तो इससे अच्छा मौसम और कोई नहीं
हालांकि, इस बात का कोई प्रूफ नहीं है। लेकिन, एक्सपर्टस के मुताबिक नवंबर और दिसंबर में शुक्राणु की सघनता (sperm concentration)और टेस्टोस्टेरोन का स्तर अधिक होने के कारण महिलाएं अधिक फर्टाइल होती हैं। यानी इस मौसम में संभोग से महिलाओं के गर्भवती होने कि संभावना अधिक होती है। ठंड में मौसम में अगस्त से अक्टूबर की गर्मी से शुक्राणु राहत महसूस करते हैं, इसलिए वे सर्दियों की ठंडक के तहत उच्च दर से बढ़ते हैं। अगर आप गर्भवती होना चाहती हैं, तो विंटर सेक्स(winter sex) और इस बात को याद रखें।
Quiz: कॉन्डम क्विज से परखें अपनी नॉलेज का लेवल
सर्दी में लंबी अवधि तक सेक्स करने से मिलती है खुशी
ऐसा माना जाता है कि सर्दियों में आमतौर पर सेक्स की इच्छा अधिक होती है। गर्मी के दिनों की तुलना में पार्टनर्स सर्दी में अधिक समय यानी अवधि तक सेक्स करना पसंद करते हैं। हालांकि हर कोई यही चाहता है कि उसके सेक्स की अवधि अधिक हो। लेकिन,गर्मी के मौसम में ऐसा संभव नहीं हो पाता। वहीं ऐसा माना गया है कि दोनों पार्टनर सर्दी में सेक्स(winter sex) का अधिक आनंद ले पाते हैं। ऐसा भी माना जाता है कि महिलाएं इस दौरान सेक्स को ज्यादा एन्जॉय करती हैं। सर्दियों में शरीर को अधिक गर्मी की जरूरत होती है। ऐसे में पार्टनर का टच सबसे अधिक गर्मी प्रदान कर सकता है। इसलिए भी सर्दियों में सेक्स(winter sex) को बेहतरीन माना जाता है।
यह भी पढ़ें: बस 5 रुपये में छूमंतर करें सर्दी-खांसी, आजमाएं ये 8 जुकाम के घरेलू उपचार
इम्यून सिस्टम रहे सही
सर्दियों में खांसी, जुकाम या बुखार आदि रोग होना सामान्य है क्योंकि इस समय हमारी इम्युनिटी कमजोर हो जाती है। लेकिन क्या आपको पता है कि सेक्स इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार है। यानी, विंटर सेक्स(winter sex) करने से आपकी इम्युनिटी मजबूत होती है, जिससे बीमारियों से बचा जा सकता है। सर्दियों में अगर आपको वर्कआउट करने का समय नहीं मिल पा रहा है तो सेक्स भी आपके लिए एक व्यायाम साबित हो सकता है। यही नहीं सेक्स वजन कम करने का सबसे रोचक तरीका भी है।