और पढ़ें:यौन उत्पीड़न क्या है, जानिए इससे जुड़े कानून और बचाव
रात में छत पर सेक्स
यदि आप कहीं बाहर न जाकर बल्कि घर में ही सेक्शुअल फैंटेसी को पूरी करना चाहते हैं, तो यकिन मानिए ये तरीका आपकी फैंटेसी की चाहत को पूरा करने के लिए बेस्ट तरीका है। इसके लिए आपको एक खास दिन चुनना है, जिस दिन मौसम थोड़ा खास हो, जिसमें अपने छत पर आपको सफेद या अपने पसंदीदा रंग के टेंट का इंतजाम करना है। अगर मैं अपनी पसंद बताऊं तो सफेद रंग का टेंट चांदनी रात में बेहद खूबसूरत रहेगा। इसलिए हो सके तो सफेद रंग का एक प्यारा सा टेंट बनाएं। जिसके अंदर अपने अनुसार फूल, वाइन जैसे सजावट से तैयारी कर सकते हैं। हो सके तो अपने पार्टनर को इस बारे में पता न चलने दे। रात में उसकी आंखों पर पट्टी बांधकर छत पर ले जाएं और एक खूबसूरत तोहफा दें। अब अपनी रात को बहुत ही रोमांटिक बनाना और अपनी फैंटेसी को पूरा करना आपके ऊपर है।
और पढ़ें: Quiz: पहली बार सेक्शुअल इंटरकोर्स के दौरान इन बातों की जानकारी है आपको?
जंगल में सेक्स
यदि आप किसी तरह का एडवेन्चर सेक्स चाहते हैं, तो आपको जंगल में सेक्स जरूर ट्राई करना चाहिए। जहां आप आप सेक्शुअल फैंटेसी के साथ-साथ एक रोमांटिक रोल प्ले भी कर सकते हैं। जिसमें आप पुराने आदि मानव लोगों की तरह कपड़े और वेश-भूषा बना सकते हैं, जैसे सालों पहले लोग रहा करते थे। अगर आप चाहे तो आप जंगल में खो जाने वाले घुमक्कड़ का रोल प्ले कर सकते हैं। जिसमें आप अपने साथी के साथ जंगल में फंस गए हैं। वहीं जंगल के बीच पेड़-पौधों और छोटे जानवरों के बीच पूरी तरह से नेचर के बीच में आप एक दूसरे के साथ रोमांटिक पल बिता सकते हैं। यह आपके लिए सबसे नया और सबसे अलग अनुभव हो सकता है।
बारिश में सेक्स
कपल्स के बारिश सबसे रोमांटिक मौसम माना जाता है, इसलिए सेक्शुअल फैंटेसी के नाम पर बारिश को भूल जाना बहुत बड़ी नाइंसाफी है। जी हां यदि आप एक बहुत ही स्वीट और रोमांटिक पल एक साथ बिताना चाहते हैं। इस फैंटेसी के लिए बारिश से बेहतर कुछ भी नहीं है।
और पढ़ें:रोमांटिक डेट पर जाने से पहले हो रही है एंग्जायटी, तो ऐसे करें दूर
हिल स्टेशन
अक्सर लोग अपने दोस्तों के साथ हिल स्टेशन पर आउटिंग करने जाते हैं। लेकिन इस बार आप ये ट्रिप अपने पार्टनर के साथ करें। केवल इतना ही नहीं इस ट्रिप में आपको उस हिल स्टेशन पर अपनी सेक्शुअल फैंटेसी पूरी करनी है। ये खूबसूरत अनुभव अपने साथी के साथ बांटना है।
ट्रेन सेक्स
बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हें ट्रेन में सफर करना बेहद पसंद हैं। इसलिए वो फ्लाइट से सफर न करके एसी1 में सफर करना पसंद करते हैं। यदि आपको भी ट्रेन का सफर पसंद है, तो ये सेक्शुअल फैंटेसी केवल आपके लिए ही है। इस बार आप अपने साथी के साथ एसी1 में सफर करें। उस कोच में केवल आप और आपका पार्टनर होगा। वहीं चलती ट्रेन में आप एक रोमांटिक सफर का मजा ले सकते हैं। अब ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप अपना सफर कितना और किस तरह से रोमांटिक बनाना चाहते हैं। यह एक बहुत ही अच्छा अनुभव हो सकता है। कभी मौका मिले तो अपने पार्टनर के साथ जरूर ट्राई करें।
और पढ़ें: सेक्स को और ज्यादा रोमांटिक बनाने के 7 तरीके

रोल प्ले सेक्स
आजकल बहुत से युवा इसे पसंद करते हैं। दरअसल इसमें आप अपने पसंद का कोई रोल प्ले करते हैं। आपका पार्टनर भी आपकी तरह उसी प्रकार एक रोल अदा करता है। दोनों अंजान या एक अलग रोल में एक दूसरे से मिलते हैं जैसे, पुलिस-चोर,डॉक्टर-नर्स। इस प्रकार के बहुत से रोल हैं जिन्हें लोग प्ले करके सेक्स करना पसंद करते हैं। इससे रिश्तों में नयापन बना रहता है। लोग इसे काफी एंज्वॉय करते हैं।
किचन सेक्स
किचन में काम करते हुए अक्सर कपल्स को बहुत रोमांस आता है। ऐसे में आप एक बार किचन में सेक्स फैंटेसी को एक बार फिर से ट्राई करने की कोशिश कर सकते हैं।
सेक्स पुजिशन
कई लोगों की चाहत होती है कि वो हर तरह का सेक्स पुजिशन ट्राई करें। ऐसे में आप अपने पार्टनर से बात करके उसे इस बात के लिए तैयार करके अपने ये फैंटेसी पूरी कर सकते हैं। आपके पास नए-नए पुजिशन ट्राई करने के सैकड़ों विकल्प हैं।
और पढ़ें : कहीं आपकी लो सेक्स ड्राइव (low sex drive) का कारण ये दवाएं तो नहीं?
डाइनिंग टेबल पर सेक्स
जब कभी घर में कोई न हो तो आप बहुत पैशनेट होकर डाइनिंग टेबल पर सेक्स ट्राई कर सकते हैं। ये आपके लिए घर में ही ट्राई की गई एक नई फैंटेसी हो सकती है।
सेक्स से जुड़े किसी भी मुद्दे पर अगर आपका कोई सवाल है, तो कृपया इस बारे में अपने डॉक्टर से परामर्श करें।