
दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग पर सेक्स
जरा सोचिए आप अपने पार्टनर के साथ एक ऐसी जगह पर हैं, जो इस दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग है। जहां आपको देखने वाला कोई नहीं है। केवल आप और आपका पार्टनर एक दूसरे के साथ एक रोमांटिक नाइट बिताने वाले हैं। ये फैंटेसी काल्पनिक जरूर है, लेकिन सोचिए जब ये सोचने में ही इतना खूबसूरत एहसास दिलाता है, तो अगर आप वाकई इस लम्हे को जीने वाले हैं तो क्या ये आपके लाइफ की सबसे स्पेशल रात नहीं बनेगी। तो अब आप समझ तो गए ही होंगे कि दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग पर सेक्स करना कितना खूबसूरत फैंटेसी है। यदि आपकी आर्थिक स्थिति के हिसाब से यह अफोर्ड कर सकते हैं, तो इसे जरूर ट्राई करें। यदि नहीं कर सकते हैं, तो इस आर्टिकल में और भी अच्छे सेक्शुअल फैंटेसी के बारे में बताए गए हैं, जिन्हें आप अपने स्थिति के आधार पर पूरा कर सकते हैं।
और पढ़ें :Quiz: महिलाओं में मेनोपॉज का दिल की बीमारी से रिश्ता जानने के लिए खेलें क्विज
हर शहर में एक बार सेक्स
वैसे ये सुनने में आपको बहुत साधारण लग रहा होगा, लेकिन ये इतना सिंपल है नहीं। सोचिए जहां-जहां आप अपने पार्टनर के साथ केवल एक बार गए हैं, और वहां आपने सेक्स ट्राई किया है। आपको सुनकर शायद हंसी आए लेकिन यह अपने आप में एक रिकॉर्ड बन सकता है, कि आपने ऐसा कोई शहर नहीं छोड़ा है, जहां आपने अपने पार्टनर के साथ सेक्स न किया हो।
समुद्र के बीचो बीच शिप में सेक्स
आपने तो कभी सोचा भी नहीं होगा, कि समुद्र के बीचो बीच एक बड़ी-सी शिप में आप और आपका पार्टनर पूरी दुनिया से अलग एक रोमांटिक जिंदगी जी रहे हैं। जहां आपको रोकने टोकने वाला नहीं या किसी प्रकार का कोई काम नहीं, कोई आवाज नहीं, कोई शोर नहीं, केवल समुद्र की लहरों की आवाज जिसे सुनकर आपको केवल सुकून मिल रहा है। जब पूरी शिप में कोई भी नहीं है तो आप इसका बखूबी फायदा उठा सकते हैं।आप शिप के बीच में खुलेआम बेझिझक सेक्स कर सकते हैं। लेकिन यह चुनना पूरी तरह से आप और आपके पार्टनर पर निर्भर करता है, कि आप कैसे कंफर्टेबल महसूस करते हैं। लेकिन यह इस आर्टिकल का बेस्टेस्ट सेक्शुअल फैंटेसी है। जिसे पूरा करने की आपको कोशिश जरूर करनी चाहिए। ऐसे एक लम्हा भी अगर आप अपने पार्टनर के साथ जीते हैं, तो यह आपके जीवन की किस्सों कहानियों में से सबसे बेहतर हिस्सा होगा।
और पढ़ें :प्रेग्नेंसी में STD (Sexually Transmitted Diseases): जानें इसके लक्षण और बचाव
इग्लू में सेक्स
बर्फ की वादियों में बना प्यारा-सा इग्लू जिसमें आप और आपका साथी ठंड से परेशान एक दूसरे से लिपटे हुए। जी हां ये कल्पना करते ही आपको सनसनी सी महसूस हो रही होगी। तो जान लीजिए सेक्शुअल फैंटेसी में इग्लू में सेक्स करना बहुत ज्यादा ही रोमांचक हो सकता है। जब भी आप अपनी फैंटेसी को पूरा करने किसी बर्फीली जगह पर जाएं तो अपने साथी के साथ इग्लू में कुछ दिन जरूर बिताएं।

ट्री हाउस में सेक्स
आज के समय में ट्री हाउस में शायद ही कोई रहता होगा। आज के युवा ट्री हाउस केवल टीवी और कार्टून में देखते हैं। अगर आपको ट्री हाउस मिले तो आप वहां अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक समय जरूर बिताएं। ट्री हाउस में सेक्स करना आपके लिए बहुत नया और मजेदार हो सकता है।
और पढ़ें:यौन उत्पीड़न क्या है, जानिए इससे जुड़े कानून और बचाव
रात में छत पर सेक्स
यदि आप कहीं बाहर न जाकर बल्कि घर में ही सेक्शुअल फैंटेसी को पूरी करना चाहते हैं, तो यकिन मानिए ये तरीका आपकी फैंटेसी की चाहत को पूरा करने के लिए बेस्ट तरीका है। इसके लिए आपको एक खास दिन चुनना है, जिस दिन मौसम थोड़ा खास हो, जिसमें अपने छत पर आपको सफेद या अपने पसंदीदा रंग के टेंट का इंतजाम करना है। अगर मैं अपनी पसंद बताऊं तो सफेद रंग का टेंट चांदनी रात में बेहद खूबसूरत रहेगा। इसलिए हो सके तो सफेद रंग का एक प्यारा सा टेंट बनाएं। जिसके अंदर अपने अनुसार फूल, वाइन जैसे सजावट से तैयारी कर सकते हैं। हो सके तो अपने पार्टनर को इस बारे में पता न चलने दे। रात में उसकी आंखों पर पट्टी बांधकर छत पर ले जाएं और एक खूबसूरत तोहफा दें। अब अपनी रात को बहुत ही रोमांटिक बनाना और अपनी फैंटेसी को पूरा करना आपके ऊपर है।
और पढ़ें: Quiz: पहली बार सेक्शुअल इंटरकोर्स के दौरान इन बातों की जानकारी है आपको?
जंगल में सेक्स
यदि आप किसी तरह का एडवेन्चर सेक्स चाहते हैं, तो आपको जंगल में सेक्स जरूर ट्राई करना चाहिए। जहां आप आप सेक्शुअल फैंटेसी के साथ-साथ एक रोमांटिक रोल प्ले भी कर सकते हैं। जिसमें आप पुराने आदि मानव लोगों की तरह कपड़े और वेश-भूषा बना सकते हैं, जैसे सालों पहले लोग रहा करते थे। अगर आप चाहे तो आप जंगल में खो जाने वाले घुमक्कड़ का रोल प्ले कर सकते हैं। जिसमें आप अपने साथी के साथ जंगल में फंस गए हैं। वहीं जंगल के बीच पेड़-पौधों और छोटे जानवरों के बीच पूरी तरह से नेचर के बीच में आप एक दूसरे के साथ रोमांटिक पल बिता सकते हैं। यह आपके लिए सबसे नया और सबसे अलग अनुभव हो सकता है।
बारिश में सेक्स
कपल्स के बारिश सबसे रोमांटिक मौसम माना जाता है, इसलिए सेक्शुअल फैंटेसी के नाम पर बारिश को भूल जाना बहुत बड़ी नाइंसाफी है। जी हां यदि आप एक बहुत ही स्वीट और रोमांटिक पल एक साथ बिताना चाहते हैं। इस फैंटेसी के लिए बारिश से बेहतर कुछ भी नहीं है।