कॉन्डोम
का उपयोग अनचाही प्रेग्नेंसी (Unwanted pregnancy) से बचाने के साथ ही आपके अंतरंग पलों को भी स्पेशल बनाता है। फ्लावरी कॉन्डोम के अंतर्गत जैस्मिन, रोज, लिली जैसे कई फूलों की फ्रेगनेंस मार्केट में उपलब्ध हैं।
और पढ़ें : कुछ इस तरह करें अपनी पार्टनर को सेक्स के लिए एक्साइटेड
स्वीट कॉन्डोम फ्लेवर (Sweet condom flavor)

आपके खास पलों को और भी खास और यादगार बनाने के लिए सेक्शुअल हेल्थ इंडस्ट्री मार्केट में अनेकों तरह के कॉन्डोम मार्केट में लेकर आई है उन्हीं में से एक है स्वीट कॉन्डोम। पार्टनर के साथ लव और पैशन की दुनिया में खो जाना चाहते हैं, तो ऐसे में स्वीट कॉन्डोम एक बेहतरीन विकल्प है। स्वीट कॉन्डोम की खुशबू आपके पार्टनर के मूड को अच्छा रखने के साथ ही बेहतर सेंसेशन भी देता है। चॉकलेट, वनीला, बटरस्कॉच, बबलगम, पान आदि स्वीट फ्लेवर्ड कॉन्डोम आपको ऑनलाइन भी मिल सकते हैं।
क्या ओरल सेक्स के समय भी फ्लेवर कॉन्डोम का इस्तेमाल करना चाहिए? (Use of Flavoured Condom)
अक्सर लोग यह सवाल पूछते हैं और बहुत लोगों यह लगता भी है कि ओरल सेक्स में कॉन्डोम का ही यूज होता है। आपको बता दें कि ओरल सेक्स के दौरान भी कॉन्डोम का इस्तेमाल करना चाहिए। ताकि सेक्शुअल ट्रांसमिटेड डिसीज (STD) का खतरा कम रहे। ओरल सेक्स करते समय ही इन कॉन्डोम फ्लेवर का इस्तेमाल किया जाना ही बेस्ट टाइम होता है।
और पढ़ें : Anal Sex: एनल सेक्स से जुड़े मिथक और उनके पीछे का सच
[mc4wp_form id=”183492″]
कॉन्डोम इस्तेमाल करने का तरीका (Tips to use flavoured condom)
कॉन्डोम को खरीदते और यूज करते समय ये कुछ बातें ध्यान रखें –
- कॉन्डोम खरीदने से पहले पैक पर एक्सपायरी डेट जरूर ध्यान दें।
- कॉन्डोम के उपयोग के बाद टिशू या टॉयलेट पेपर में रैप करके ही कचरे के डिब्बे में डालें।
- चाहे वह फीमेल कॉन्डोम (Female condom) हो या पुरुष कॉन्डोम, इस्तेमाल किए गए कॉन्डोम का प्रयोग दोबारा न करें।
- कॉन्डोम तभी पहने जब लिंग पूरी तरह से उतेज्जित हो।
कॉन्डोम के प्रकार (Types of condoms)
फ्लेवर्ड कॉन्डोम (Flavoured Condom) के अलावा भी कदम के कुछ अन्य प्रकार होते हैं जिन्हें आप जरुरत के हिसाब से खरीद सकते हैं। जैसे-
अल्ट्रा थिन कॉन्डोम (Ultra thin condom)
आम तौर पर पुरुषों का मानना रहता है कि कॉन्डोम के इस्तेमाल से सेक्स का आनंद कम हो जाता है। ऐसे में, अल्ट्रा थिन कॉन्डोम ठीक रहता है। ज्यादा चिकनाई और पतला होने की वजह से सेक्शुअल एक्टिविटी (Sexual activity) का एहसास सही से होता है।