सेक्स करते समय कॉन्डोम का इस्तेमाल न सिर्फ असुरक्षित प्रेग्नेंसी से बचाता है बल्कि यौन संचारित रोग (Sexually Transmitted Disease (STD)) से भी बचाता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो कॉन्डोम का उपयोग यौन संबंध बनाने में हर वक्त करना चाहिए भले ही आप ओरल सेक्स ही क्यों न कर रहे हों। अगर बात करें कॉन्डोम की तो आज मार्केट में कई तरह के फ्लेवर्ड कॉन्डोम मौजूद हैं, जिससे आपकी सेक्स लाइफ और भी इंटरेस्टिंग बनेगी। आज हम आपको ऐसे ही कई कॉन्डम फ्लेवर (Flavoured Condom) के बारे में बताएंगे जो एकदम ही अलग हैं। इन फ्लेवर्ड कॉन्डोम को आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।