और पढ़ेंः अगर आपके वजायना से आती है बदबू तो हो जाएं सावधान
5) बालों को कंडीशन करें:
जैस्मिन का फूल बालों को कंडीशन करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। चमेली के फूलों को कुछ घंटों के लिए गर्म पानी में भिगों दें। फिर पानी को कमरे के तापमान पर ठंडा होने दें। अब बाल धोने के बाद इस पानी से बाल धो लें। यदि आपके बाल घुंघराले हैं तो इस मिश्रण में चमेली का तेल भी मिला लें।
6) चमकती त्वचा देता है:
जैस्मिन के तेल का उपयोग करने से कोमल और दमकती त्वचा पाई जा सकती है। यह तेल त्वचा की लोच बढ़ाता है, रूखी और सेंसिटिव त्वचा को निखारता है। आप अपने फेसवाश या लोशन में इस तेल की कुछ बूंदें मिला सकते हैं, या फिर नारियल तेल के साथ चमेली के तेल की कुछ बूंदें मिलाकर मालिश भी कर सकते हैं।
7) त्वचा को टाइट करें:
चमेली के फूल में ऐसे गुण होते हैं जो दिनभर आपकी त्वचा को मॉश्चराइज रखने में मदद करते हैं। हालांकि आप चमेली के फूल का उपयोग सीधे अपनी त्वचा पर नहीं कर सकते इसलिए चमेली के अर्क वाले क्रीम या लोशन का इस्तेमाल करें।
और पढ़ेंः ब्यूटी एक्सपर्ट का दिया हुआ ये मंत्रा अपना कर दें एजिंग को मात
8) निशान मिटाए:
चमेली का तेल फोड़े और मुंहासों के कारण होने वाले जख्मों को सुखा देता है। यह स्ट्रेच मार्क्स को भी ठीक करता है। इसीलिए अगर मुंहासें या फोड़े के निशान हैं तो इसके अर्क या उससे बने तेल या क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
9) एंग्जायटी के लक्षण कम करने में मदद करे
जैस्मीन या चेमली का फूल एंग्जायटी के लक्षणों को कम करने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं। इसलिए, अक्सर लोग इसे एक इंडोर प्लांट के तौर पर घर और ऑफिस में इस्तेमाल भी करते हैं। इसके फूलों की भीनी-भीनी खुशबू मन को शांत करने में मदद कर सकते हैं।
10) कान बहने की समस्या का उपचार करे
चमेली का इस्तेमाल एक औषधी के तौर पर भी इसका किया जा सकता है। कान में दर्द या कान बहने की समस्या होने पर इसे एक औषधी के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आपको चमेली के 20 ग्राम ताजे पत्तों को तिल के 100 मिली तेल में उबालना होगा। इसके बाद इस तेल को छान लें और ठंडा होने पर कान के अंदर इस तेल की एक-एक बूंद डालें। इससे कान बहने की समस्या, काम के दर्द या कान में खुजली की समस्या से राहत पाई जा सकती है। हालांकि, एक औषधी के तौर पर आपको इसका इस्तेमाल हमेशा अपने डॉक्टर या हर्बलिस्ट के परामर्श के बाद ही करनी चाहिए।