आए दिन बॉलीवुड स्टार अपनी डेली लाइफ को सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर करते हैं। इसी कड़ी में शिबानी डांडेकर ने मीराड्राई ट्रीटमेंट (MiraDry Treatment) के बारे में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। अपने पोस्ट में शिबानी ने मीराड्राई ट्रीटमेंट को दुनिया का ऐसा उपचार बताया है जिसमें अंडरआर्म के पसीने से छुटकारा मिल सकता है। मीराड्राई ट्रीटमेंट की सबसे खास बात, यह पर्मानेंट है।