backup og meta

क्या कोरोना के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली दवा इटोलिजुमैब (itolizumab) से मौत हो रही हैं कम?

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 15/07/2020

    क्या कोरोना के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली दवा इटोलिजुमैब (itolizumab) से मौत हो रही हैं कम?

    भारत में बायोकॉन द्वारा आयोजित एक क्लीनिकल ट्रायल ​​के अनुसार इटोलिजुमैब ने कोविड-19 से संक्रमित मरीज जो अस्पताल में भर्ती उनकी मृत्यु दर को काफी कम कर दिया है। बायोकॉन ने घोषणा की है कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया (DCGI), ड्रग अप्रूवल्स की देखरेख करने वाली नियामक एजेंसी, ने COVID-19 रोगियों में मध्यम से गंभीर रोगियों में एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (ARDS) के उपचार के लिए इटोलिजुमैब के आपातकालीन उपयोग को प्रतिबंधित कर दिया है। COVID-19 रोगियों के इलाज के लिए बायोकॉन और DCGI द्वारा अप्रूवल रिसर्च के मिले परिणाम के आधार पर, एक्विलियम बायोटेक्नोलॉजी कंपनी कोरोना के इलाज के लिए इटोलिजुमैब (itolizumab) के लिए एक ग्लोबल रैंडमाइज़्ड क्लीनिकल ट्रायल (global randomized clinical trail) की योजना बना रहा है।

    कोरोना के इलाज के लिए इटोलिजुमैब (itolizumab) : ऐसा किया गया ट्रायल

    बायोकॉन ने भारत के चार अस्पतालों में एक कंट्रोल्ड, रैंडमाइज्ड, ओपन-लेबल स्टडी (open-label study) की, जिसमें कुल 30 ऐसे मरीजों को शामिल किया गया। ये मरीज SARS-CoV-2 कोरोना वायरस से संक्रमित थे। इन कोरोना पेशेंट्स मध्यम से गंभीर एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (Acute respiratory distress syndrome) से ग्रस्त थे। इनमें से 20 मरीजों को इटोलिजुमैब प्लस के साथ बेस्ट सपोर्टिव केयर (supportive care) दी गई जबकि 10 रोगियों को सिर्फ सपोर्टिव केयर प्राप्त हुई। एक महीने बाद पाया गया कि कोरोना के इलाज के लिए इटोलिजुमैब (itolizumab) के इस्तेमाल से मरीजों में मृत्यु दर काफी कम थी। बायोकॉन ने रिपोर्ट किया कि:

    • कोरोना के इलाज के लिए इटोलिजुमैब (itolizumab) प्राप्त करने वाले सभी रोगी ठीक जो गए थे।
    • इटोलिजुमैब के इस्तेमाल से मृत्यु दर में आई कमी महत्वपूर्ण है।
    • कोरोना के इलाज के लिए इटोलिजुमैब प्राप्त करने वाले रोगियों में आईएल -6 (IL-6) और TNFα जैसे साइटोकिन्स में महत्वपूर्ण कमी आई थी।

    बायोकॉन इक्विलियम के साथ काम कर रही है इक्विलियम

    इक्विलियम के सी.ई.ओ. ने कहा कि “हम बायोकॉन के साथ काम कर रहे हैं ताकि इस वैश्विक संकट से अमेरिका और विदेशों में गंभीर रूप से बीमार COVID-19 रोगियों के लिए एक प्रभावी इलाज प्रस्तुत कर सकें। इटोलिजुमैब (itolizumab) के आगे के विकास में तेजी लाने के लिए हम अपने अगले कदमों को निर्धारित करने के लिए बायोकॉन के पूरे डेटासेट को रिव्यु कर रहे हैं।’

    सिद्धार्थ मुखर्जी (एमडी, पीएचडी , इक्विलियम और बायोकॉन के नैदानिक ​​सलाहकार) ने कहा कि “पूरी दुनिया में फैली कोरोना महामारी से जूझने के कारण, ऐसे नए उपचारों की पहचान करना महत्वपूर्ण है जो गंभीर रूप से बीमार रोगियों के लिए परिणामों में सुधार करते हैं। और इन शुरुआती क्लीनिकल ​​डेटा से पता चलता है कि इटोलिज़ुमैब एक प्रभावी कोरोना ट्रीटमेंट साबित हो सकती है।

    और पढ़ें : Coronavirus 2020: इन सेलिब्रिटी को कोरोना वायरस की पुष्टि, रोनाल्डो ने खुद को किया अलग तो बिग बी ने सुनाई कविता

    कोरोना के इलाज के लिए इटोलिजुमैब (itolizumab) : मृत्यु दर के कम हों के नहीं हैं पर्याप्त सबूत

    वहीं, आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि “परीक्षण से अभी तक कोई ऐसे सबूत नहीं मिले हैं कि इटोलिज़ुमैब (itolizumab) और टोसिलीज़ुमाब (tocilizumab), गंभीर रूप से ग्रस्त कोरोना वायरस के रोगियों में मृत्यु दर को कम करते हैं।’ उनका कहना है कि दोनों दवाएं लैब-क्लोन एंटीबॉडी हैं, और प्रो-इंफ्लेमेटरी साइटोकिन्स नामक रसायनों को कम करने का काम करती हैं, जो लंग सेल्स (lung cells) पर कोरोना के हमले से लड़ने के लिए प्रतिरक्षा प्रणाली द्वारा रिलीज किए जाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन दोनों दवाओं के साथ मृत्यु दर में कमी आती है। इस बारे में अभी और स्टडीज की जरूरत है।

    और पढ़ें : कोरोना वायरस एयरबॉर्न : WHO कोविड-19 वायु जनित बीमारी होने पर कर रही विचार

    कोरोना के इलाज के लिए इटोलिजुमैब को पहले ही मिली थी मंजूरी

    इंडियन कॉउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने पिछले महीने उन मरीजों पर इटोलिजुमैब (tocilizumab) के इस्तेमाल को मंजूरी दी थी, जिन्हें बाहरी रूप से ऑक्सीजन देने की जरूरत पड़ रही थी या जिन्हें वेंटिलेटर की जरूरत होती है। बायोकॉन ने कहा कि फेज-2 में एक दवा की प्रभावकारिता की जांच की गई। इससे पता चलता है कि नोवेल बायोलॉजिकल, इटोलिजुमैब, मध्यम से गंभीर एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम के रोगियों में कम मृत्यु दर के लिए जिम्मेदार है।

    और पढ़ें : कोरोना वायरस: महिलाओं और बच्चों में कोरोना वायरस का खतरा कम, पुरुषों में ज्यादा

    कोरोना के इलाज के लिए इटोलिजुमैब : ट्रायल में प्रतीभागी की संख्या है कम

    कोरोना के इलाज के लिए इटोलिजुमैब (itolizumab) के लिए क्लिनिकल परीक्षण भारत में चार साइट पर सिर्फ 30 COVID-19 रोगियों के साथ किए गए थे। ट्रायल के परिणामों के आधार पर DCGI ने इटोलिजुमैब को मंजूरी दी। फेज- 2 में क्लीनिकल ट्रायल के लिए 30 प्रतिभागियों की संख्या बहुत कम है। किसी भी महत्वपूर्ण परिणाम के लिए यह संख्या बहुत छोटी है। इसके साथ ही ट्रायल भी ओपन-लेबल था, जिसका मतलब है कि संभावना है कि रिजल्ट्स बायस्ड थे। इसके अलावा, अन्य अध्ययनों ने भी इस दवा के साइड इफेक्ट्स की सूचना दी है, जिसमें श्वसन और यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन शामिल हैं। कोविड-19 रोगी पहले से ही सेकेंडरी बैक्टीरियल इंफेक्शन (secondary bacterial infection) से ग्रस्त होते हैं, और कोरोना के इलाज के लिए इटोलिज़ुमैब के साथ उपचार इस जोखिम को और बढ़ा सकता है।

    [mc4wp_form id=’183492″]

    कोरोना के इलाज के लिए इटोलिजुमैब के बारे में

    इटोलिज़ुमैब एक फर्स्ट क्लास इम्यून मॉड्युलेटिंग एंटीबॉडी थे। राप्यूटिक हैसीडी 6 रिसेप्टर के लिए बाध्य और टी लिम्फोसाइटों की सक्रियता को अवरुद्ध करता है, जो बदले में प्रो-भड़काऊ साइटोकिन्स को दबाता है, इस प्रकार साइटोकिन तूफान और घातक भड़काऊ प्रतिक्रिया को कम करता है। आपको बता दें कि इटोलिजुमैब (Itolizumab) सामान्यतौर पर स्किन डिसऑर्डर जैसे मल्टीपल स्केलेरोसिस, सोरायसिस और ऑटोइम्यून डिसऑर्डर (autoimmune disorder) के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा है।

    और पढ़ें : कोरोना वायरस का संक्रमण अस्त व्यस्त कर चुका है आम जीवन, जानें इसके संक्रमण से बचने के तरीके

    सस्ता नहीं है इलाज

    कोरोना के इलाज के लिए इटोलिजुमैब का इस्तेमाल बायोलॉजिकल थेरिपी (biological therapy) की तरह मरीजों में किया जा रहा है। गंभीर कोरोना संक्रमित मामलों में दवा के इस्तेमाल से पॉजिटिव रिकवरी (positive recovery) दिख रही है। आपको बता दें कि कोरोना के इलाज के लिए इटोलिजुमैब का इस्तेमाल ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर के कई देशों में किया जा रहा है। इस दवा की कीमत लगभग 8,000 रुपए है। इसकी एक वाइल में 5 मिलीलीटर ही दवा रहती है। वहीं, गंभीर रूप से संक्रमित कोरोना पेशेंट्स को दवा की 25 मिलीलीटर डोज की जरूरत होती है। इस हिसाब से इस पूरी बायोलॉजिकल थेरिपी की कीमत 32,000 रुपए हो जाएगी।

    और पढ़ें : कोरोना वायरस : किन व्यक्तियोंं को होती है जांच की जरूरत, अगर है जानकारी तो खेलें क्विज

    बढ़ रहे हैं मामले

    [covid_19]

    कोरोना लेटेस्ट अपडेट्स की माने तो जहां देश-विदेश में कोरोना वैक्सीन और इलाज के लिए दवाओं पर ट्रायल बढ़ रहा है, वहीं, कोरोना पेशेंट्स की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है। अब विश्वभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1 करोड़ से ऊपर पहुंच गई है। वहीं, भारत में यही आंकड़ा 9 लाख पार कर गया है जिसमें से 23 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मरीजों की संख्या का बढ़ता ग्राफ बहुत ही चिंताजनक है। ऐसे में अनलॉक के बाद भी जितना हो सके घर पर रहें, सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) का पालन करें और पर्सनल हाइजीन (personal hygiene) का पूरा ख्याल रखें।

    और पढ़ें : सावधान ! क्या आप कोरोना वायरस के इन लक्षणों के बारे में भी जानते हैं? स्टडी में सामने आई ये बातें

    कोरोना वायरस वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल रहा सक्सेसफुल

    कोरोना वायरस के कोहराम के बीच एक राहत भरी खबर यह सामने आई है कि रूस ने कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन (corona virus vaccine) बना ली है। वहां की न्यूज एजेंसी स्पुतनिक की माने तो, जो कि इंस्टिट्यूट फॉर ट्रांसलेशनल मेडिसिन एंड बायोटेक्नोलॉजी के डायरेक्टर हैं उन्होंने इस बात की पुष्टि की है। उनके अनुसार दुनिया की पहली कोरोना वायरस वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल सक्सेसफुल रहा है। वैज्ञानिकों का मानना है कि 12 से 14 अगस्त तक वैक्सीन के सभी रिजल्ट के बारे में पता चल जाएगा। सब अच्छा रहा तो सितंबर के शुरुआत में ही वैक्सीन को लॉन्च कर देने की उम्मीद है।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 15/07/2020

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement