और पढ़ें : कोरोना से तो जीत ली जंग, लेकिन समाज में फैले भेदभाव से कैसे लड़ें?
रूस ने कोरोनावायरस वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल को सफलतापूर्वक पूरा किया
कोरोनावायरस ने पिछले सात महीने से पूरी दुनिया को अपनी आगोश में ले रखा है। इसी बीच रूस ने दावा किया है कि रूस के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन बना ली है। रूस की समाचार एजेंसी स्पुतनिक के मुताबिक, इंस्टिट्यूट फॉर ट्रांसलेशनल मेडिसिन एंड बायोटेक्नोलॉजी के डायरेक्टर वादिम तरासोव ने ही इस बात की पुष्टि की है। वादिम तरासोव ने न्यूज एजेंसी के हवाले से कहा है कि दुनिया की पहली कोरोनावायरस वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल में सफल रही है। मॉस्को के सेचेनोफ स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी (Sechenov State medical University) ने 18 जून, 2020 को रूस के गेमली इंस्टिट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी के द्वारा बनाई गई कोरोनावायरस वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल के लिए शामिल किया गया था। जिसके बाद सभी ट्रायल को पूरा करते हुए कोरोनावायरस वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल भी सफलतापूर्वक कर ली है।
[mc4wp_form id=”183492″]
कोरोनावायरस वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल कैसे हुआ?
रूस ने कोरोनावायरस वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल को जून के मध्य से शुरू किया था, जिसमें वालंटियर्स को दो ग्रुप में बांटा गया। पहले ग्रुप में 18 वालंटियर्स को शामिल किया गया और दूसरे ग्रुप में 23 वालंटियर्स को शामिल किया गया। जिनकी उम्र 18 से 65 साल थी। गेमली इंस्टिट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी के द्वारा बनाई गई कोरोनावायरस वैक्सीन के पहले डोज को वालंटियर्स में इंजेक्ट किया गया। जिसके बाद उन्हें 28 दिनों तक आइसोलेशन में रखा गया। इसके बाद अब उन पर ह्यूमन ट्रायल सफल रहने के बाद उन्हें 15 जुलाई से 20 जुलाई के बीच में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। इसके बाद 6 महीने तक उन वालंटियर्स पर नजर बनाए रखी जाएगी। जिससे उनके सेहत में अगर कोई साइड इफेक्ट हो तो पता चल सके। हालांकि, ह्यूमन ट्रायल के दौरान अभी तक वालंटियर्स में सिर्फ हल्के-फुल्के या नाम मात्र के साइड इफेक्ट्स देखने को मिले हैं। रूस के वैज्ञानिकों का मानना है कि जैसे ही इस बात की पुष्टि हो जाएगी कि ये वैक्सीन पूरी तरह से सफल है और सरकारी मान्यता मिलते ही इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। वैज्ञानिकों ने कहा है कि 12 से 14 अगस्त तक वैक्सीन के सभी रिजल्ट के बारे में पता चल जाएगा और सितंबर के शुरुआत तक इस वैक्सीन को लॉन्च करने की उम्मीद है।