कोरोना काल, दुनिया के लिए एक बहुत कठिन समय है, ऐसे में दुनिया मानो थम सी गई है। लोग कहीं ना जा पा रहें और ना ही किसी से मिल पा रहे हैं। इस दौरान अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और अपनों से गले मिलना भी दुश्वार हो गया है। भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन भी लगाया गया और कई तरह की गाइडलाइंस के साथ अनलॉक 1.0 भी शुरू कर दिया है। ऐसे में सरकार की तरफ से कहीं भी आने जाने की छूट दे दी गई है और कोरोनावायरस ट्रेवल एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। ऐसे में ट्रेन, फ्लाइट आदि माध्यमों से जाने पर कोरोनावायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ भी गया है। इस स्थिति में कोरोनावायरस (कोविड-19) ट्रेवल एडवाइस बहुत जरूरी है। कोरोनावायरस (कोविड-19) ट्रेवल एडवाइस के लिए आपको मुंबई के खार स्थित हिंदुजा हॉस्पिटल के डॉ. भारेश देडिया की सलाह मान सकते हैं।