कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए आप बोर्डिंग करते समय लोगों से उपयुक्त दूरी नहीं रख सकते हैं, तो कोशिश करें कि शारीरिक संपर्क ना हो सके। अन्य लोगों से दूर रहने का प्रयास करें। सार्वजनिक स्थान पर किसी भी सतह को छूने से बचें। वहीं, ध्यान दें कि सार्वजनिक स्थान की सतह आपके चेहरे के संपर्क में ना आए। खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को अपनी कोहनी से ढक लें। अगर किसी को खांसी या छींक आ रही है, तो उनसे दूर जाने की कोशिश करें।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यात्रा के दौरान भोजन या पेय पदार्थों का सेवन करने से बचें। क्योंकि किसी भी चीज को खाने या पीने के लिए आपको अपना मास्क हटाना होगा। इस दौरान आपका चेहरा भी आपके हाथों से छू सकता है। यदि संभव हो तो खिड़की की सीट पाने की कोशिश करें, क्योंकि लगातार खिड़की से आ रही हवा के कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करती है। ट्रेनों में बार-बार छुई गई सतहों जैसे ट्रेन के खंभे, होल्डिंग हैंडल आदि को छूने से बचें।
और पढ़ें : क्या आपको पता है कि शरीर के इस अंग से बढ़ता है कोरोना संक्रमण का हाई रिस्क
कोरोनावायरस (कोविड-19) ट्रेवल एडवाइस : गर्भवती और बच्चों का रखें ध्यान
कोरोनावायरस (कोविड-19) ट्रेवल एडवाइस में डॉ. भारेश बताते हैं कि गर्भवती महिलाओं, वृद्ध और विकलांग लोगों में कोरोना के संक्रमण का सबसे ज्यादा रिस्क है। यात्रा के दौरान उनको सीटें देना न भूलें। अगर आप बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो बच्चे का मास्क हर समय मुंह पर लगा के रखें। बच्चों को किसी भी सतहों छूने ना दें। उन्हें बार-बार हैंड सैनिटाइजर का उपयोग कराएं। क्योंकि बच्चे अक्सर चीजों को छूते और खेलते रहते हैं। वहीं, 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को फेस मास्क पहनाने की सलाह नहीं दी जाती है। जब आप अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच जाते हैं, तो अपने हाथों को साबुन और पानी के साथ कम से कम 20 सेकंड के लिए धोएं।
कोरोनावायरस (कोविड-19) ट्रेवल एडवाइस : सैनिटाइजर से हाथ करें साफ
कोरोनावायरस ट्रेवल एडवाइजरी और कोरोनावायरस (कोविड-19) ट्रेवल एडवाइस में ये बात कही गई है कि हर व्यक्ति के पास हर समय अपने साथ हैंड सैनिटाइजर की एक पोर्टेबल बोतल रखें। इसका इस्तेमाल हर 15 से 30 मिनट के बीच करते रहें। किसी भी सतह को छूने के तुरंत बाद हैंड सैनिटाइजर लगाएं।
और पढ़ें : महामारी पर महंगाई की मार झेल रहे हैं गैर-कोरोना मरीज, ट्रीटमेंट चार्जेज की बढ़ोत्तरी से हैं परेशान
कोरोनावायरस (कोविड-19) ट्रेवल एडवाइस : मोबाइल को करें डिसइंफेक्ट
आपका मोबाइल फोन बैक्टीरिया और वायरस के संक्रमण का एक महत्वपूर्ण स्रोत हो सकता है। उसे डिसइंफेक्ट स्प्रे के साथ साफ किया जाना चाहिए। यात्रा के दौरान बैग में मौजूद सामान को बैग से बाहर ना निकालें। इसके अलावा अगर जरूरी हो तो जिस चीज को बैग से निकालें, उसे डिसइंफेक्ट कर के बैग में रखें। अगर आप ट्रेनों से लंबी दूरी की यात्रा कर रहे हैं, तो जरूरी दवाएं, टिकट, हैंड सैनिटाइजर, टिश्यू, फेस मास्क और अपनी यात्रा की योजना बनाना न भूलें।