आज जहां भारत में कोरोना संक्रमण के मामले इतनी तेजी से फैलते जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कोरोना के फैलने के नए रिसर्च भी सामने आते जा रहे हैं। अभी तक हमें सिर्फ पता था कि कोरोना के फैलने के लिए संक्रमित व्यक्ति द्वारा छींकना और खांसना ही कारण है। इसके अलावा किसी संक्रमित सतह को हाथों से छूने के बाद मुंह, नाक, आंख या चेहरे के किसी भाग को छूने से भी कोरोना संक्रमण फैलता है। लेकिन रिसर्च में एक नई बात सामने आई है कि चेहरे के अंगों में आंखों से कोरोना संक्रमण सबसे ज्यादा है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आंखों से कोरोना संक्रमण कैसे सबसे ज्यादा हो सकता है? इससे बचने के लिए हमें क्या कदम उठाने चाहिए?