गुड़हल एक खूबसूरत फूलों वाला पौधा है । इसका वनस्पतिक नाम है- हीबीस्कूस् रोजा साइनेन्सिस। गुड़हल का पौधा वैसे तो एक आम सा पौधा होता है। लेकिन यदि इसके गुणों को देखा जाए तो वह बहुत ही खास होते है और स्वास्थ्य के खजाने से भरे पड़े है। गुड़हल के फूल बहुत ही गुणकारी और लाभदायक होते हैं। इसमें हमारे स्वस्थ्य संभादित कही सारे अलग-अलग गुण होते हैं।