चफिंग की समस्या से बचने के उपाय (Measures to avoid the problem of chuffing)
स्किन फटने की परेशानी से बचने के लिए निम्नलिखित टिप्स फॉलो किये जा सकते हैं। जैसे:

पर्याप्त पानी का सेवन करना चाहिए (Should drink enough water)
त्वचा फटने की समस्या उन लोगों में ज्यादा होती है, जिन्हें पसीना ज्यादा आता है। इसलिए खुद को हायड्रेट रखना जरूरी होता है।
खुद को ड्राय रखने की कोशिश करें
अक्सर व्यायाम करते समय या धूप में निकलने पर पसीना ज्यादा निकलने लगता है। इसलिए ऐसे समय के लिए ढ़ीले-ढ़ीले कपड़े पहनने की आदत डालें। बेहतर होगा सॉफ्ट एवं सूती कपड़ों का चयन करें।
लंबे समय तक क्रॉस लेग करके बैठने की आदत न डालें
त्वचा फटने की यह परेशानी ज्यादातर थाइ या वजायना के आस-पास होती है। जिन लोगों को क्रॉस लेग करके बैठने की आदत ज्यादा होती है, तो उन्हें चफिंग की समस्या ज्यादा होती है। इसलिए चफिंग की समस्या से बचने के लिए क्रॉस लेग की आदत से बचें।
शरीर का वजन संतुलित बनाये रखें (Maintain the body weight)
यह तो सभी को पता है कि जिनका वजन बहुत ज्यादा होता है, उनके जांघ में बहुत ज्यादा चर्बी होने के कारण चलने के समय उस जगह में घर्षण होने लगती है। इसलिए चफिंग की परेशानी और अन्य बीमारियों से भी बचने के लिए वजन संतुलित रखें।
बॉडी को मॉश्चराइज करें (Moisturize the body)

अक्सर चफिंग की वजह से स्किन ड्राय हो जाती है। इससे बचने के लिए डॉक्टर से सलाह लेकर एंटीसेप्टिक क्रीम, पाउडर, बेबी ऑयल या बेबी लोशन आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। याद रखें की कभी भी सुगंधित लोशन या क्रीम का इस्तेमाल न करें।
अगर आप चफिंग स्किन या स्किन फटने की परेशानी से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और चफिंग स्किन से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।