खूबसूरत दिखाना किसको अच्छा नहीं लगता? सोचिये अगर आपको कुछ ऐसे बातें पता चलें जो आपकी खूबसूरती बढ़ा सकती हैं, वह भी आसानी से! जैसे की आप जानते हैं, पेट्रोलियम जेली का उपयोग ज्यादातर लोग सर्दी के दिनों में करते हैं। यह सभी मेडिकल स्टोर में सासनी से उपलब्ध होती हैं। दरअसल, पेट्रोलियम जेली का उपयोग आप आपकी खूबसूरती निखारने के लिए भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं, कैसे पैरों से लेकर . लैशेस तक हम पेट्रोलियम जेली का उपयोग कर सकते हैं।