मनुष्य का शरीर एक मशीन की तरह है। जैसे मशीन का कोई भी पुर्जा खराब होने पर मशीन को काम करने में मुश्किल होती है, वैसे ही शरीर का कोई अंग अगर सही तरीके से काम न करे, तो इसका प्रभाव पूरे शरीर पर पड़ता है। ऐसा ही एक अंग है किडनी (Kidney)। अगर किडनी में खराबी आती है, तो यह किसी गंभीर समस्या या मृत्यु तक का कारण बन सकती है। आपने किडनी ट्रांसप्लांट (Kidney transplant) के बारे में तो सुना ही होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आने वाले समय में किडनी के खराब होने की स्थिति में उसे आर्टिफिशियल किडनी (Artificial Kidney) से रिप्लेस किया जा सकता है। सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन यह बिलकुल सच है। आइए, सबसे पहले जानते हैं किडनी के कार्यों और किडनी ट्रांसप्लांट के बारे में।