लौंग सिगरेट मीठी खुशबु वाली एक फ्लेवरड सिगरेट है, जो मुंह में ठंडक की अनुभूति देती है। यह सिगरेट किशोर और युवाओं में बहुत अधिक प्रसिद्ध है। लोग ऐसा सोचते हैं कि यह सिगरेट लौंग से बनी होती है और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं है। लेकिन, ऐसा बिल्कुल नहीं है। दरअसल, इस सिगरेट में लौंग के साथ तंबाकू का प्रयोग भी होता है। इस सिगरेट को ‘क्रेटेक्स’ भी कहा जाता है। इस सिगरेट में निकोटिन और गले मुंह के कैंसर का कारण बनने वाले कई केमिकल होने की वजह से यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। यानी, अगर आप भी लौंग की सिगरेट को स्वास्थ्य के लिए लाभदायक मानते हैं तो आप बिलकुल गलत सोचते हैं। जानिए लौंग सिगरेट के बारे में ऐसे ही कुछ बेहतरीन तथ्यों के बारे में।
लौंग सिगरेट के साइड इफेक्ट
लौंग सिगरेट स्वास्थ्य के लिए उतनी ही हानिकारक है जितनी सामान्य सिगरेट, सिगार या अन्य मादक चीजें। इस सिगरेट को पहली बार इंडोनेशिया में बनाया गया था। इस सिगरेट के साइड इफेक्ट कुछ इस प्रकार है: