आपको पेट में मरोड़ (Stomach Spasms) या फिर पेट में ऐंठन की समस्या का कई बार सामना करना पड़ा होगा। ऐसा एब्डॉमिनल मसल्स में कॉन्सट्रेक्शन (Contractions of abdominal muscles) के कारण होता है। स्टमक या फिर इंटेस्टाइन की मसल्स में होने वाली ऐंठन से पेट में दर्द का एहसास भी होता है। स्टमक में होने वाली ऐंठन किसी कंडीशन का लक्षण भी हो सकती है। पेट में ऐंठन के एक नहीं बल्कि कई कारण हो सकते हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको पेट में ऐंठन के कारण के बारे में जानकारी देंगे। जानिए पेट में ऐंठन के कारण (Causes of stomach Spasms) क्या हो सकते हैं?