क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
मेटोप्रोलोल एक बीटा ब्लॉकर है जिसका इस्तेमाल छाती में दर्द (एंजाइना), हार्ट फेलियर और हाई ब्लड प्रेशर के लिए किया जाता है। हाई ब्लड प्रेशर को कम करने से स्ट्रोक, हार्ट अटैक और किडनी की समस्या से बचाव होता है। ये दवा शरीर में कुछ प्रकार के प्राकृतिक केमिकल की क्रियाओं को ब्लॉक कर देती है (जैसे एपिनेफ्रीन) जो ह्रदय और रक्त वाहिकाओं को प्रभावित करती हैं। यह ह्रदय की गति, ब्लड प्रेशर और ह्रदय में दबाव को कम करता है।
डॉक्टर की सलाह के बाद ही इस ड्रग का इस्तेमाल करें। इस दवा का उपयोग अन्य प्रकार के वॉर्म इंफेक्शन का इलाज करने के लिए भी किया जाता है।
मेटोप्रोलोल का इस्तेमाल असामान्य ह्रदय गति, माइग्रेन सिरदर्द से बचाव के लिए और हार्ट अटैक से बचने के लिए भी किया जाता है।
और पढ़ें : हाई ब्लड प्रेशर से क्यों होता है हार्ट अटैक?
इस दवा को आमतौर पर रोजाना एक या दो बार डॉक्टर की सलाह से खाने के पहले या खाने के बाद लें। खुराक आपके वजन चिकित्सीय स्थिति और ट्रीटमेंट के प्रति प्रतिक्रिया पर आधारित होती है। साथ ही टैबलेट को बांटें नहीं तब तक जब ऐसा करने के लिए आपको डॉक्टर या फार्मासिस्ट न कहे। बिना चबाए या तोड़े दवा को पूरी निगल जाएं।
साइड इफेक्ट्स के जोखिम को कम करने के लिए, डॉक्टर आपको कम खुराक पर मेटोप्रोलोल को शुरू करने के लिए कह सकता है या फिर वह धीरे-धीरे खुराक को बढ़ाएगा। डॉक्टर की दी गई सलाह का ध्यानपूर्वक पालन करें। मेटोप्रोलोल के और अधिक फायदे पाने के लिए इसे रोजाना लें। याद रखने के लिए आप इस दवा को प्रत्येक दिन एक ही समय पर ले सकते हैं। बिना डॉक्टर से पूछे एकदम से दवा को बंद न करें।
दवा एकदम से बंद करने से स्थिति और बिगड़ सकती है। हाई ब्लड प्रेशर का इलाज करने के लिए, आपको इस दवा के पूर्ण फायदे प्राप्त करने में कुछ हफ्ते लग सकते हैं। अगर आपके लक्षण ठीक भी हो गए हैं तब भी इस दवा को लगातार लेना बेहद जरूरी है। जो लोग हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित होते हैं वे अक्सर बीमार महसूस नहीं करते हैं।
दूसरे हार्ट अटैक में सीने के दर्द से बचने के लिए या माइग्रेन सिरदर्द से छुटकारा पाने के लिए जरूरी है कि डॉक्टर की सलाह से मेटोप्रोलोल को रोजाना लेते रहें। डॉक्टर की सलाह द्वारा एकदम से अटैक को दूर करने के लिए अन्य दवाइयां लें (जैसे सीने के दर्द के लिए नाइट्रोग्लिसरीन टैबलेट को जीभ के नीचे रखा जाता है, “ट्रिप्टान” दवा जैसे सुमाट्रिप्टान फोरमाईग्रेन)। अन्य जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें। अगर आपकी स्थिति बिगड़ जाती है या सुधार नहीं होता है तो अपने डॉक्टर को बताएं (जैसे, अगर आपका ब्लड प्रेशर लगातार बड़ा हुआ है, अगर आपके छाती में दर्द या माइग्रेन की समस्या बनी हुई है)।
अच्छा होगा अगर आप मेटोप्रोलोल को घर के तापमान में ही रखें और सीधी रोशनी व नमी से दूर रखें। दवा को खराब होने से बचाने के लिए, आपको मेटोप्रोलोल को बाथरूम या फ्रीजर में नहीं रखना चाहिए। मेटोप्रोलोल के अलग-अलग ब्रांड हो सकते हैं जिनको स्टोर करने के तरीके अलग हो सकती हैं। इसलिए आवश्यक है कि आप उसे खरीदने से पहले उत्पाद पर लिखी संग्रह करने की जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें या फिर फार्मासिस्ट से इसकी जानकारी ले लें। सुरक्षा के लिए, आपको सभी दवाइयां बच्चों और जानवरों से अलग रखनी चाहिए।
आपको मेटोप्रोलोल टॉयलेट या किसी सीवर में नहीं डालनी चाहिए तब तक जब तक डॉक्टर आपको सलाह न दे। आवश्यक है कि आप पूरी तरह से दवाई को खत्म कर दें अगर वो एक्सपायर हो गयी है या किसी काम के लायक नहीं रही है। इसे सुरक्षित व सही तरह से खत्म करने के लिए एक बार अपने फार्मासिस्ट से बात जरूर करें।
मेटोप्रोलोल लेने से पहले –
प्रेग्नेंसी के दौरान या स्तनपान कराने के दौरान मेटोप्रोलोल इस्तेमाल करने से होने वाले जोखिम के ऊपर ऐसी कोई स्टडी अभी मौजूद नहीं है। कृपया आप मेटोप्रोलोल के इस्तेमाल से होने वाले लाभ और होने वाले नुकसान के बारे में अपने डॉक्टर से सलाह लें। यूएस फ़ूड और ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) के अनुसार मेटोप्रोलोल प्रेग्नेंसी जोखिम वर्गीकरण C में आती है। एफडीए प्रेग्नेंसी जोखिम वर्गीकरण निम्नलिखित है:
और पढ़ें : Atenolol : ऐटिनोलोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
अगर आपको एलर्जिक रिएक्शन से जुड़े किसी भी तरह के लक्षण दिखाई देते हैं तो आपातकालीन चिकित्सीय जांच करवाएं : हीव्स, सांस लेने में दिक्कत, चेहरे, होंठ, जीभ, या गले में सूजन। अगर आपको नीचे दिए गए साइड इफेक्ट्स दिखाई देते हैं तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें :
कम गंभीर साइड इफेक्ट्स जैसे ;
हर कोई इन साइड इफेक्ट्स को अनुभव नहीं करता। कुछ ऐसे साइड इफेक्ट्स भी है जो ऊपर नहीं दिए गए हैं। अगर आपको किसी भी तरह का साइड इफेक्ट नज़र आता है तो डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात जरूर करें।
और पढ़ें: बच्चों को भी हो जाता है कब्ज, जानिए इसके कारण और इलाज
आप जो भी दवाइयां ले रहे हैं उसे मेटोप्रोलोल के साथ इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, इससे दवाई के कार्य करने के प्रभाव पर असर पड़ सकता है और गंभीर साइड इफेक्ट्स का जोखिम बढ़ सकता है। किसी भी दवा के गलत प्रभाव को रोकने के लिए, आपको इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं की एक सूची बनाकर रख लेनी चाहिए (जिनमें डॉक्टर के पर्चे की दवाएं, बिना सलाह वाली दवाएं और हर्बल उत्पाद शामिल हैं) और फिर उसे डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ साझा करें। आपकी सुरक्षा के लिए, बिना डॉक्टर की सलाह लिए कोई भी दवा अपने आप शुरू, बंद या खुराक में बदलाव न करें।
मेटोप्रोलोल दवा के काम करने के तरीके को बदलकर या गंभीर दुष्प्रभावों के जोखिम को बढ़ाकर भोजन या एल्कोहॉल के साथ गलत प्रभाव डाल सकती है।
मेटोप्रोलोल आपकी स्वास्थ्य स्थिति पर गलत प्रभाव डाल सकती है। यह प्रभाव आपकी स्वास्थ्य स्थिति को बिगाड़ सकता है या फिर दवाई के कार्य करने के तरीके को कम कर सकता है। जरूरी है कि आप अपनी स्वास्थ्य स्थिति को डॉक्टर और फार्मासिस्ट को बताएं; खासकर –
और पढ़ें- वृद्धावस्था में दवाइयां लेते समय ऐसे रखें ध्यान, नहीं होगा कोई नुकसान
नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
मेटोप्रोलोल खुराक के रूप में और उसके प्रभाव के रूप में उपलब्ध है :
टैबलेट, एक्सटेंड रिलीज टैबलेट, एक्सटेंड रिलीज कैप्सूल, आईवी। डोज फॉर्म और मेडिकल कंडिशन के हिसाब से चेंज हो सकता है।
उपलब्ध डोसेज
इंजेक्टेबल सॉल्यूशन-1mg/mL
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड में जाएं।
अगर मेटोप्रोलोल की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Metoprolol Accessed on 30/06/2016
Metoprolol Accessed on 30/06/2016
Metoprolol Accessed on 30/06/2016
Metoprolol, Oral Tablet Accessed on 06/12/2019
Metoprolol Accessed on 06/12/2019
All you need to know about metoprolol Accessed on 06/12/2019
metoprolol Accessed on 06/12/2019
Metoprolol Accessed on 06/12/2019