एक अस्थमा इनहेलर खोजने के लिए आपको सही दवा और अस्थमा इनहेलर के बीच संतुलन को ढूंढने की जरूरत है, जो आपकी जरूरत के अनुसार उपयोग करने की क्षमता के अनुकूल हो। सेंटर फ़ॉर डिज़ीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) की मानें, तो अपने अस्थमा को तब कंट्रोल करने के लिए आपको सही समय पर चिकित्सक द्वारा दी गई सही खुराक लेनी चाहिए, जिससे आपकी स्थिति ना बिगड़े और वो अस्थमा अटैक में परिवर्तित न हो।
इसलिए आपके द्वारा खरीदे गए अस्थमा इनहेलर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले चिकित्सक से सलाह और प्रशिक्षण लेने की जरूरत पड़ सकती है, जिससे आप जरूरत पड़ने पर अस्थमा इनहेलर (Asthma inhaler) का इस्तेमाल कर सके। आइए अब जानते हैं बाजार में कितने तरह के अस्थमा इनहेलर उपलब्ध है और इनका इस्तेमाल कैसे किया जाता है।
और पढ़ें: बच्चों में अस्थमा की बीमारी होने पर क्या करना चाहिए ?
डोज के मुताबिक लिए जाने वाले अस्थमा इनहेलर (Metered dose inhalers)
यह इनहेलर बूट शेप्ड यानी कि जूते के आकार का होता है, जिसमें एक भाग प्रेशराइज्ड कंटेनर के तौर पर होता है। इसमें अस्थमा की दवा भरी जाती है। इसके दूसरे भाग में इन्हेल करने की जगह बनाई जाती है। खास तौर पर इस तरह के अस्थमा इनहेलर को मुंह में रखकर एक पुश (Push) के साथ लिया जाता है।
इनमें से कुछ मीटर्ड डोज इनहेलर (Metered dose inhalers) ऐसे बने होते हैं, जो सांस लेने के साथ ही दवा को रिलीज करते हैं और यह दवा आपके फेफड़ों तक पहुंच जाती है। कुछ इनहेलर्स में डोज काउंटर्स बने होते हैं, जिससे आपको पता लग सके कि आपने दवा की कितनी डोजेस ले ली है। वर्तमान में आनेवाले इनहेलर्स वायरलेस होते हैं और इन्हें आप डोज की जानकारी देने वाले एप्स के साथ भी जोड़ सकते हैं। यदि आपके इनहेलर में यह डोज काउंटर नहीं बना हुआ है, तो आपको ली जाने वाली खुराक के अनुसार ही ध्यान रखने की जरूरत पड़ेगी और खाली होने के बाद कंटेनर बदलने की भी जरूरत पड़ेगी।
इनमें से कुछ अस्थमा इनहेलर स्पेसर और वॉल्व्ड होल्डिंग चेंबर (Spacer and Valved holding chamber) के साथ आते हैं, जो बच्चों और वयस्कों के लिए खास तौर पर बनाए जाते हैं। स्पेसर की मदद से दवा धीरे-धीरे आपके फेफड़ों में पहुंचती है और इससे आप आसानी से अस्थमा इनहेलर से दवा को सांस के जरिए ले सकते हैं। स्पेसर और होल्डिंग चैंबर्स (Spacer or valved holding chamber) को खरीदने के लिए आपको प्रिसक्रिप्शन की आवश्यकता हो सकती है।