अस्थमा (Asthma) एक ऐसी क्रॉनिक स्थिति है, जो फेफड़ों के एयरवेज को ब्लॉक कर देती है, जिससे व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत होती है। आमतौर पर जब हम सांस लेते हैं तो हवा हमारी नाक या मुंह से हो कर गले और वायुमार्ग में जाती है। इसके बाद आखिरी में वह फेफड़ों में समा जाती है।हमारे फेफड़ों में ऐसे कई छोटे पैसेज होते हैं, जो ऑक्सिजन को रक्त प्रवाह से मिलने में मदद करती है