लहसुन (Garlic)
अगर आप अस्थमा के घरेलू उपाय की तलाश कर रहे हैं, तो आप लहसुन का उपयोग कर सकते हैं, जो अस्थमा के लक्षणों से तुरंत राहत दिलाता है। अस्थमा के लिए लहसुन लेने का एक तरीका यह है कि इसकी 10-12 कलियों को आधा कप पानी (Water) में उबालें और इसे दिन में एक बार पिएं। लहसुन में काफी मात्रा में एंटी इंफ्लमेटरी गुण होते हैं जो अस्थमा से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं, क्योंकि अस्थमा एक इंफ्लमेटरी डिसीज (Inflammatory disease) है। अध्ययन बताते हैं कि लहसुन न केवल अस्थमा के लक्षणों को कम करने के लिए अच्छा है, बल्कि समय के साथ इसे ठीक भी कर सकता है।
आप ऊपर बताए गए अस्थमा के घरेलू उपाय (Home remedies for Asthama) अपना सकते हैं, जो कुछ हद तक आपको इस समस्या से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं। हालांकि, अपनी स्थिति की जांच के लिए डॉक्टर से मिलते रहना भी उतना ही जरूरी है।
और पढ़ें : Garlic: लहसुन क्या है?
हल्दी (Turmeric)
अस्थमा के घरेलू उपाय (Home remedies for Asthama) में आता है हल्दी का दूध। कई शोध में पाया गया है कि हल्दी में एंटी-एलर्जी प्रॉपर्टीज होती हैं। ऐसा माना जाता है कि हल्दी से हिस्टामाइन पर असर होता है जिससे फेफड़ों और श्र्वसन में हुई सूजन दूर होती है।हल्दी आमतौर पर दूध के साथ लेने की सलाह दी जाती है। लेकिन कुछ मामलों में व्यक्ति को बलगम की समस्या होने पर दूध से परहेज करना चाहिए।
आप चाहें तो हल्दी को शहद (Honey) के साथ भी ले सकते हैं। इसके अलावा रोजाना अपने खाने या किसी भी एक खाद्य पदार्थ में हल्दी जरूर मिलाएं।
और पढ़ें हल्दी दूध (Turmeric Latte) पीने के क्या फायदे हैं?
शहद (Honey)
शहद का इस्तेमाल कोल्ड और कफ में होने वाली इरिटेशन से राहत पाने के लिए किया जाता है। बहुत सारे लोग अस्थमा से राहत पाने के लिए हॉट ड्रिंक में शहद मिलाकर पीते हैं। माना जाता है कि शहद (Honey) और हल्दी (Turmeric) के मिश्रण से अस्थमा और अन्य श्र्वसन संबंधी विकार के इलाज में तेजी आती है।
अस्थमा के घरेलू उपाय (Home remedies for Asthama) में इस समस्या से ग्रस्त लोगों को रोजाना एक बड़ी चम्मच शहद का सेवन करना चाहिए। इसके साथ ही आप चाहें तो इसे दूध में मिलाकर भी पी सकते हैं।
और पढ़ें : क्या आप जानते हैं गर्भावस्था के दौरान शहद का इस्तेमाल कितना लाभदायक है?