किडनी स्टोन्स किडनी के अंदर मिनरल्स और साल्ट्स के जमा होने से होने वाली बीमारी है। देखने में यह स्टोन्स सामान्य पत्थर की तरह लगते हैं और छोटे से लेकर बड़े तक किसी भी आकार के हो सकते हैं। इनका किडनी में बनने के कारण खराब डायट, बॉडी का अधिक वजन, कुछ मेडिकल कंडीशंस, दवाईयां आदि हो सकते हैं। इस स्टोन को शरीर से बाहर निकालने के लिए डॉक्टर रोगी को अधिक पानी पीने की सलाह देते हैं, ताकि यूरिन के साथ यह स्टोन मूत्र मार्ग से यह बाहर निकल जाए। लेकिन कई बार इन्हें शरीर से निकालने के लिए लिथोट्रिप्सी (Lithotripsy) का प्रयोग किया जाता है। आइए, जानते हैं क्या है यह लिथोट्रिप्सी और यह किस तरह से यह काम करती है।