हम जिस वातावरण में रहते हैं, उसमें वायरस और बैक्टीरिया भी रहते हैं। ये दोनों ही संक्रमण फैलाने का काम करते हैं। अगर हम सावधानी न रखें, तो हम आसानी से संक्रमित भी हो जाते हैं। हमारे शरीर में विभिन्न प्रकार के इंफेक्शन या संक्रमण हो सकते हैं। संक्रमण शरीर के अलग-अलग ऑर्गन पर बुरा प्रभाव डाल सकता है। उन्हीं में से एक इंफेक्शन है स्टैफ इंफेक्शन (Staph Infection)। नाक में स्टैफ इंफेक्शन (Nose Staph Infections) स्टैफिलोकोकस बैक्टीरिया (Staphylococcus bacteria) के कारण होता है। इंफेक्शन के कारण कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। हम आपको नाक में स्टैफ इंफेक्शन (Nose Staph Infections) के बारे में जानकारी देंगे और बताएंगे कि कैसे इस बीमारी का ट्रीटमेंट कराया जा सकता है। जानिए स्टैफ इंफेक्शन के बारे में अधिक जानकारी।