क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
सेप्सिस, जिसे सेप्टिकामी या पॉइजनिंग भी कहा जाता है, इंफेक्शन और चोट की ऐसी गंभीर स्थिति है जो जिंदगी को खतरे में डाल सकती है। इसमें सामान्यत: बॉडी ब्लड के अंदर केमिकल रिलीज करती है जो इंफेक्शन से लड़ता है। यह इतना गंभीर है कि शरीर के कुछ अंगों को नुकसान पंहुचा कर उन्हें खराब कर सकता है।
सेप्सिस काफी आम है खासकर यह व्यस्कों में ज्यादा होता है जिनकी इम्यूनिटी वीक होती है लेकिन, यह किसी भी उम्र में और किसी को भी हो सकता है। इसके रिस्क फैक्टर्स को कम करके इससे बचा जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से सम्पर्क करें।
इसके लक्षण निम्नलिखित हो सकते हैं। जैसे-
ऊपर बताए गए लक्षणों के अतिरिक्त कुछ अन्य लक्षण भी हो सकते हैं। यदि आपको इनमें से कोई लक्षण नजर आता है तो कृपया अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
बुजुर्गों में होने वाली परेशानी क्या है?
बुजुर्गों में सेप्सिस का खतरा अधिक होता है अगर उन्हें निम्नलिखित शारीरिक परेशानी होने पर-
और पढ़ें : क्या हैं वह 10 सामान्य मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम्स (Mental Health Problems) जिनसे ज्यादातर लोग हैं अंजान?
इसके निम्नलिखित कारण हो सकते हैं। जैसे-
और पढ़ें : कार्डियो एक्सरसाइज से रखें अपने हार्ट को हेल्दी, और भी हैं कई फायदे
इन स्थितियों के साथ-साथ अन्य शारीरिक परेशानी में इसका खतरा बढ़ सकता है।
प्रदान की गई जानकारी किसी भी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
निम्नलिखित तरह से इसकी जानकारी मिल सकती है। जैसे-
यदि आपको शुरुआत में ही सेप्सिस का पता चल जाता है जो कि ज्यादा गंभीर नहीं हैं तो आप इसका इलाज आसानी से एंटीबायोटिक दवाओं का इस्तेमाल करके कर सकते हैं। इस स्थिति में रिकवरी भी आसानी से होती है।
अगर आप सेप्सिस का इलाज नहीं करते हैं तो यह काफी गंभीर स्थिति हो सकती है। इससे मृत्यु तक हो सकती है। ऐसे में डॉक्टर सेप्सिस के इलाज के लिए कई दवाओं का इस्तेमाल करते हैं जैसे कि इंफेक्शन के लिए एंटीबायोटिक, ब्लड प्रेशर के लिए वासोएक्टिव ,ब्लड शुगर को बैलेंस करने के लिए इंसुलिन।
जब सेप्सिस गंभीर होता है तो IV फ्लूइड और सांस लेने के लिए रेस्पिरेटर की जरूरत होती है। किडनी खराब होने पर डायलिसिस की आवश्यकता होती है। डायलिसिस के दौरान एक मशीन किडनी की सफाई करती है जो रक्त से अतिरिक्त साल्ट, वेस्ट और पानी को छानती है।
कुछ मामले इतने गंभीर हो जाते हैं कि उनमें सर्जरी की आवश्यकता होती है जिससे पस, फोड़े और इंफेक्टेड टिश्यूज को बाहर निकाला जाता है।
निम्नलिखित जीवनशैली बदलाव और घरेलू उपचार आपको सेप्सिस से निपटने में मदद कर सकते हैं:
अगर आप सेप्सिस से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा।
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Sepsis. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/sepsis/home/ovc-20169-784. Accessed on 08/01/2020
Sepsis. http://www.nhs.uk/Conditions/Blood-poisoning/Pages/Introduction.aspx. Accessed 08/01/2020
Sepsis. http://www.healthline.com/health/sepsis#Overview1./Accessed 08/01/2020
Sepsis: What you need to know/https://www.medicalnewstoday.com/articles/305782.php/Accessed 08/01/2020
What is sepsis?/https://www.cdc.gov/sepsis/what-is-sepsis.html/Accessed 08/01/2020